झारखंड: स्टेट गवर्नमेंट ने यूनिवर्सिटी के संबद्ध कॉलेजों को दिया 28 करोड़ रुपये का अनुदान
झारखंड गवर्नमेंट ने स्टेट के सभी स्थायी संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 28 करोड़ रुपये का अनुदान जारी कर दिया है। बीबीएमकेयू 14 कॉलेजों के लिए 7.11 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है।
- BBMKU के 14 संबद्ध कॉलेजों को मिला 14.11 करोड़ रुपये का अनुदान
धनबाद। झारखंड गवर्नमेंट ने स्टेट के सभी स्थायी संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 28 करोड़ रुपये का अनुदान जारी कर दिया है। बीबीएमकेयू 14 कॉलेजों के लिए 7.11 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है।
उक्त राशि यूनिवर्सिटी को सौंप दिया गया है। कॉलेजों को यह अनुदान, मासिक और वार्षिक अनुदान मद में दिया गया है। यह अनुदान कॉलेजों को छात्र संख्या को ध्यान में रखकर दिया गया है। जिन कॉलेजों में छात्रों की संख्या दो हजार से अधिक है, उन्हें वार्षिक अनुदान मद में 60 लाख रुपये और मासिक अनुदान मद में पांच लाख रुपये आवंयटित किया गया है।
कॉलेज छात्र संख्या मासिक अनुदान वार्षिक अनुदान
बोकारो महिला कॉलेज 2238 पांच लाख 60 लाख
बिंदेश्वरी दुबे आवासीय कॉलेज, पिछरी 6006 पांच लाख 60 लाख
स्वामी सहजानंद कॉलेज, चास 7548 पांच लाख 60 लाख
विस्थापित कॉलेज 3981 पांच लाख 60लाख
तेनुघाट महाविद्यालय 1149 तीन लाख 36 लाख
झब्बु सिंह मेमोरियल कॉलेज, फुसरो 552 2.5 लाख 30लाख
आरपीएस कॉलेज,बोकारो 1632 2.4लाख 28.8 लाख
राजगंज डिग्री कॉलेज 2892 पांच लाख 60 लाख
आरवीएस बोकारो 3375 पांच लाख 60लाख
केएसजीएम कॉलेज 8952 पांच लाख 60 लाख
बाघमारा कॉलेज 4239 पांच लाख 60 लाख