धनबाद: दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम द्वारा भूली में अभिभावक जागरुकता कैम्प
जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम द्वारा आज़ाद नगर भूली में अभिभावक जागरुकता कैम्प लगाया गया।
धनबाद। जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम द्वारा आज़ाद नगर भूली में अभिभावक जागरुकता कैम्प लगाया गया। वार्ड नम्बर 17 के एक्स पार्षद तरन्नुम वारसी के निवास स्थान में उनके सहयोग लगाये गये इस कैम्प में बौद्धिक दिव्यांगता जैसे MR, ऑटिज़्म, सेरिब्रल पाल्सी,और मल्टीपल डिसेबिलिटी बच्चों के लिए निरामया,स्वास्थ्य बीमा योजना,दिव्यांग सर्टिफिकेट, रेलवे रियायती प्रमाण पत्र, आदि के बारे में जागरूक किया गया।
जागरूकता की कमी के कारण सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए मिलने वाली योजना का लाभ न ले सके रहे हैं। आज लगभग 15 से 20 दिव्यांग लोगो का निरामया हेल्थ इंश्योरेंस फॉर्म भरा गया जिससे इन्हें 1 लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है। पहला कदम स्कूल के द्वारा दिव्यांग जन के जागरूकता के लिए समय समय पर विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प लगाया जाता है जिससे सब दिव्यांग जन योजनाओं का लाभ उठा सके। इस कैम्प का लाभ अब्दुल हामिद,साकिब,आरिफ,मोहम्मद अरमान,चांद हुसैन तथा काफी लोगो ने उठाया कैम्प में शिक्षक अनवर उल हक,सुधा पांडेय तथा बबीना चावड़ा मौजूद थे।
www.pahelakadam.in