झारखंड: छात्र सरफराज बना पत्रकार, गोड्डा के स्कूल की कुव्यवस्था की खोलीपोल, वीडियो वायरल

गोड्डा जिला के महगामा ब्लॉक के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, भिखियाचक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में स्कूली छात्र सरफराज स्कूल की कुव्यवस्था को दिखा रहा है। 

झारखंड: छात्र सरफराज बना पत्रकार, गोड्डा के स्कूल की कुव्यवस्था की खोलीपोल,  वीडियो वायरल
  • MLA दीपिका पांडेय सिंह ने लिया संज्ञान

रांची। गोड्डा जिला के महगामा ब्लॉक के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, भिखियाचक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में 12 साल का स्कूली छात्र सरफराज स्कूल की कुव्यवस्था को दिखा रहा है।सरफराज इसमें कोल्ड ड्रिंक्स के बॉटल को माइक के रूप में इस्तेमाल कर रिपोर्टर के अंदाज में अपनी बातों को रख रहा है। इस वीडियो वायरल होते ही महगामा एमएलए दीपका पांडेय ने इसे संज्ञान में लिया है।

यह भी पढें:झरखंड: CM हेमंत के मीडिया एडवाइजर अभिषेक से दूसरे दिन 9.30 घंटे पूछताछ, ED ने आज फिर बुलाया गया

12 साल के सरफराज खान । झारखंड के शिक्षा विभाग को हिला डाला। शिक्षा विभाग का खोल दिया काला चिट्ठा कि कैसे शिक्षक हाजरी बनाकर स्कूल से गायब हो जाते है।


चाटुकार पत्रकार @AMISHDEVGAN @SushantBSinha @AmanChopra_ जैसो से बेहतर इस बच्चे का पत्रकारीता हैं। pic.twitter.com/gWgraFjMYS

— The Muslim News (@TheMuslimNewss) August 3, 2022

 कोल्ड ड्रिंक के बोतल को माइक बनाकर ऐसे की रिपोटिंग 

12 साल का सरफराज रिपोर्टर बनकरखिमियाचक के स्कूल की बदहाली की पूरी रिपोर्ट एक चैनल के रिपोर्टर के रूप में वीडियो में बता रहा है। वह स्कूल के अन्य बच्चों से प्रतिक्रिया भी लेता है। सरफराज स्कूल कैंपस तथा स्कूल की क्लास में घूम-घूमकर बता रहा है कि वहां किस तरह बदहाली और गंदगी व्याप्त है। वह कैमरा मैन के रूप में वीडियो बना रहे दूसरे बच्चे को भी एक रिपोर्टर की तरह फोटो दिखाने को कहता है। 

सरफराज बताता है कि कैसे बंद क्लास में भूसा रखा है। स्कूल में न तो शौचालय है और न ही पीने का पानी। शौचालय है तो लेकिन बहुत गंदा। चापानल के नाम पर बेकार पाइप पड़ा है। स्कूल कैंपस झाड़ियों से भरा है। जिस रसोई में मिड डे मील बनता है वहां भी गंदगी का अंबार है। देखने से यह भी पता चलता है कि वहां एलपीजी से नहीं लकड़ी और उपला से मिड डे मील बनता है। वह बच्चों से पूछता है कि कि क्या यह स्कूल है? सरकार क्या कर रही है? बच्चे उसे बताते हैं कि यहां पढ़ाई भी नहीं होती है।

यह है वीडियो में

वीडियो में सरफराज ने ने स्कूल की व्यवस्था का पोल खोलकर रख दिया सरफराज ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, भिखियाचक की असली हकीकत बताया है। सरफराज ने हाथ में खाली बोतल के माध्यम से यह दिखाने का प्रयास किया है कि स्कूल में न तो शिक्षक हैं और न ही कोई बुनियादी सुविधा। स्कूल कैंपस में उगे जंगल- झाड़ को बखूबी दिखाया है। इसके बाद सोशल मीडिया में वीडियो वायरल किया गया।
एमएलए ने स्कूल की स्थिति से डीसी को कराया अवगत

सरफराज का वीडियो वायरल होते ही महगामा एमएलए दीपिका पांडेय सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। एमएलए ने छात्र सरफराज से वीडियो काल के माध्यम से बात भी की।  उसकी बातों पर संज्ञान लेते हुए डीसी को भी अवगत कराया। इसके बाद स्कूल की व्यवस्था को सुधारा गया। एमएलए ने सरफराज के हौसले की तारीफ करते हुए कहा है कि कहा कि बडे ही बेबाकी से सरफराज ने अपने स्कूल की समस्या की पोल खोली है जो काबिले तारिफ है।
पहले भी सरफराज निभा चुका है पत्रकार की भूमिका

सरफराज ने पहले भी इस क्षेत्र के पुलिया निर्माण को लेकर पत्रकार की भूमिका में आकर खामियों को उजागर किया था। तब भी उस पर महगामा एमएलए ने संज्ञान लिया था। इस बार भी महगामा एमएलए ने संज्ञान में लेते हुए पूरा करने का निर्देश अफसरों को दिया।