Jharkhand: लातेहार पुलिस को सफलता, भाकपा माओवादी का गुरिल्ला विंग कमांडर समेत दो नक्सली अरेस्ट
झारखंड के लातेहार में मंगलवार को फिर पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। लातेहार पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के गुरिल्ला विंग कमांडर नागेंद्र उरांव और उसके सदस्य गोदम कोरवा को अरेस्ट किया है।
लातेहार। झारखंड के लातेहार में मंगलवार को फिर पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। लातेहार पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के गुरिल्ला विंग कमांडर नागेंद्र उरांव और उसके सदस्य गोदम कोरवा को अरेस्ट किया है। इन दोनों की अरेस्टिंगसे भाकपा माओवादी के लिए बड़ा झटका है।
यह भी पढ़ें: Bihar : बेतिया में बड़ा हादसा, कोचिंग जा रही सात छात्राएं सहित आठ लोगों को बोलेरो ने रौंदा, छह गंभीर
बुढ़ा पहाड़ पर चलाये गये ऑपरेशन OCTPOUS के बाद लातेहार पुलिस को लगातार मिल रही है सफलता...
— Latehar Police (@LateharPolice) June 6, 2023
भाकपा माओ के गुरिल्ला विंग कमांडर नागेन्द्र उरांव एवं गुरिल्ला विंग सदस्य गोदम कोरवा गारू थाना क्षेत्र के भवरबंधा जंगल से गिरफ्तार..@JharkhandCMO @JharkhandPolice @amolhomkar_IPS pic.twitter.com/IK6vouFlem
नागेंद्र उरांव भाकपा माओवादी गुरिल्ला विंग का कमांडर था। गोदम कोरवा गुरिल्ला विंग का सदस्य था। लातेहार पुलिस द्वारा अरेस्ट भाकपा माओवादी के गुरिल्ला विंग का कमांडर नागेंद्र उरांव (24) पिता सूरज उरांव पलामू जिलेके पांकी ब्लॉक के गड़िहारा का रहनेवाला है। गोदम कोरवा (30) गढ़वा जिलेके भंडरिया का रहनेवाला है।
ऑपरेशन ऑक्टोपस में मिली सफलता
माओवादियों के खिलाफ लातेहार के बूढ़ा पहाड़ में पिछले आठ महीने से ऑपरेशन ऑक्टोपस चलाया जा रहा है। इसमें पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।