झारखंड: रांची में TPC दस्ते ने JJMP एरिया कमांडर की गोली मारकर किया मर्डर

झारखंड की राजधानी रांची में एक बार फिर नक्सली संगठनों में भिड़ंत शुरु हो गई है। आपसी वर्चस्व में गुरुवार की रात बुढ़मू पुलिस स्टेशन एरिया के महुवाखुरा गांव के पास जेजेएमपी के एरिया कमांडर विकास लोहरा उर्फ अभिजीत की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी। 

झारखंड: रांची में TPC दस्ते ने JJMP एरिया कमांडर की गोली मारकर किया मर्डर
  •  नक्सली संगठनों में भिड़ंत 

 रांची। झारखंड की राजधानी रांची में एक बार फिर नक्सली संगठनों में भिड़ंत शुरु हो गई है। आपसी वर्चस्व में गुरुवार की रात बुढ़मू पुलिस स्टेशन एरिया के महुवाखुरा गांव के पास जेजेएमपी के एरिया कमांडर विकास लोहरा उर्फ अभिजीत की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी। 

यह भी पढ़ें:बिहार: लालू-नीतीश के जंगलराज से डरना नहीं, ऊपर है मोदी गवर्नमें: अमित शाह
झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमसी) के एरिया कमांडर विकास को तीन गोली मारी गयी। उसके हाथ, सीना और पीठ में एक-एक गोली लगी है। सीने में लगी गोली पीठ को चीरते हुए पार कर गयी। मौके पर ही विकास की मौत हो गयी। जेजेएमपी के एरिया कमांडर विकास लोहरा (23)बुढ़मू पुलिस स्टेशन एरिय के सारले गांव का रहने वाला था। विकास गुरुवार की रात अपने घर से बाइक से महुवाखुरा की ओर आ रहा था। इसी दौरान महुवाखुरा गांव में कब्रिस्तान के पास पहले से घात लगाकर बैठे हुए टीएसपीसी के उग्रवादियों ने गोली मारकर विकास की मर्डर कर दी। विकास विकास लोहरा को लातेहार और पतरातू पुलिस पहले जेल भेज चुकी थी। वर्चस्व की जंग में विकास की मर्डर की गयी है। जेजेएमपी के एरिया कमांडर विकास लोहरा ने 25 अगस्त की रात में छापर बालू घाट में लेवी की मांग को लेकर वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए वहां से बालू का उठाव बंद करा दिया था।

टीएसपीसी ने जेजेएमपी को दी थी आमने-सामने लड़ाई की चेतावनी
टीएसपीसी ने तीन सितंबर को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जेजेएमपी को आमने-सामने की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी थी। इसके बाद गुरुवार की रात में जेजेएमपी के एरिया कमांडर विकास की टीएसपीसी के सदस्यों ने मर्डर कर दी।वर्ष 2017 में सागर गंझू उर्फ दलाल गंझू के मारे जाने से पहले विकास टीएसपीसी के लिए काम करता था। टीएसपीसी को शक था कि सागर गंझू उर्फ दलाल गंझू की मर्डर में विकास का भी हाथ था।
टीपीसी उग्रवादी ने ली मर्डर की जिम्मेदारी
घटना के बाद से इलाके में भय का वातावरण है। कहीं फिर से दोनों संगठन आमने सामने न आये इसको लेकर पुलिस भी सतर्क है।विकास लोहरा के मर्डर की जिम्मेदारी टीसीपी ने ली है। टीपीसी के एरिया कमांडर विक्रम ने कहा की बीते महीनों से विकास लोहरा की तलाश थी। विकास लोहरा हमारे छह साथियों की मर्डर मे भी शामिल था। बदला पूरा हुआ। हालांकि, घटना में टीपीसी का ही हाथ है, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। मर्डर की सूचना मिलते ही रूरल एसपी नौशाद आलम के निर्देश पर पुलिस की टीम बुढ़मू पहुंचकर छानबीन की।एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस की टीम बुढ़मू एवं आसपास के इलाके में सर्च अभियान चला रही है।