धनबाद: वर्चस्व को लेकर मुराईडीह कोल डंप में फायरिंग, बम धमाकों से थर्राया एरिया
बीसीसीएल की बरोरा एरिया के मुराईडीह कोल डंप शुक्रवार की दोपहर अंधाधुंध फायरिंग और बम धमाकों से दहल उठा। कांटा घर के समीप लगभग आधे घंटे तक हुई फायरिंग से भगदड़ मच गई। भगदड़ के बीच कई लोगों ने दुकानों में छिप कर अपनी जान बचाई।
धनबाद। बीसीसीएल की बरोरा एरिया के मुराईडीह कोल डंप शुक्रवार की दोपहर अंधाधुंध फायरिंग और बम धमाकों से दहल उठा। कांटा घर के समीप लगभग आधे घंटे तक हुई फायरिंग से भगदड़ मच गई। भगदड़ के बीच कई लोगों ने दुकानों में छिप कर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें:झारखंड: रांची में TPC दस्ते ने JJMP एरिया कमांडर की गोली मारकर किया मर्डर
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कांटाघर का पूरा इलाका रणभूमि में बदल चुका था। कोई जान मारने पर उतारू था तो कोई जान बचाने के लिए भाग रहा था। सूचना पाकर पुलिस और सीआइएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गोली और बम चलाने वाले निकल चुके थे। 12 राउंड से अधिक गोली चलने और आठ-दस बमों का धमाका किए जाने की चर्चा है। । पुलिस ने मौके से दो गोली और चार कारतूस बरामद किए हैं। मौके से पुलिस ने चार छोटे डिब्बे जब्त किये जिसमें विस्फोट किये गये थे। पुलिस ने एक क्षतिग्रस्त बाइक जब्त की है। हमलावरों ने बाइक को चूर-चूर कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि कोल डंप में वर्चस्व को लेकर सिंडिकेट समर्थक और विरोधियों के बीच लंबे समय से तानातनी चल रही थी। पिछले चार दिनों से यहां कांटा खराब था। डंप में सिंडिकेट विरोधी डीओ धारक का एक लोड और दो खाली ट्रक तथा सिंडिकेट समर्थकों के दो खाली ट्रक भी उसी दिन से यहां खड़े थे। मैनेजमेंट ने अगले सारे एलॉटमेंट को कैंसिल कर दिया था।
सिंडिकेट विरोधी शुक्रवार को अपने दोनों खाली ट्रक को लोडिंग के लिए डंप ले जाने लगे। इस बीच सिंडिकेट समर्थकों ने विरोधियों के ट्रकों को यह कहते हुए रोक दिया कि मैनेजमेंटका आदेश है कि खाली ट्रकों को बाहर करना है। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते हरवे हथियार से लैस होकर काफी संख्या में लोग जमा होने लगे। दोनों ओर से फायरिंग और बमों के धमाके हुए। दोनों पक्ष एक दूसरे पर गोली और बम चलाने का आरोप लगाया है।