Jharkhand: 23 IPS का ट्रांसफर, आरके मल्लिक बने एडीजी पुलिस हेडक्वार्टर, पांच जिलों में नये एसपी की पोस्टिंग
झारखंड गवर्नमेंट ने 23 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। एक आइपीएस को एडीशनल चार्ज दिया गया है। आरके मल्लिक को एडीजी पुलिस हेडक्वार्टर बनाया गया है। मल्लिक को वायरलेस एडीजी का एडीशनल चार्ज दिया गया है। सरायकेला, चतरा, लातेहार, रामगढ़ व गुमला के एसपी बदले गये हैं।
- मनोज रतन कोल्हान व नरेंद्र पलामी डीआईजी बने
- गुमला, चतरा, रामगढ़, सरायकेला-खरसांवा, लातेहार के एसपी बदले गये
- विकास पांडेय चतरा व पीयूष लातेहार पुलिस कप्तान होंगे
रांची। झारखंड गवर्नमेंट ने 23 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। एक आइपीएस को एडीशनल चार्ज दिया गया है। आरके मल्लिक को एडीजी पुलिस हेडक्वार्टर बनाया गया है। मल्लिक को वायरलेस एडीजी का एडीशनल चार्ज दिया गया है। सरायकेला, चतरा, लातेहार, रामगढ़ व गुमला के एसपी बदले गये हैं।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: राजगंज व बरोरा थाना प्रभारी लाइन क्लोज,चुनाव आयोग के गाईडलाइंस पर हटाये गये
रांची में एडीशनल चार्ज में चल रहे एसपी ट्रैफिक के पोस्ट पर रेगुलर पोस्टिंग हो गयी है। 2019 बैच के आइपीएस अफसर सुमित कुमार अग्रवाल को रांची का एसपी ट्रैफिक बनाया गया है। वहीं, लातेहार के एसपी अंजनी अंजन को रांची का रूरल एसपी बनाया गया है। रांची के रुरल को बतौर एसपी सराकेला भेजा गया है।गुमला, चतरा, रामगढ़, सरायकेला-खरसांवा व लातेहार के एसपी का ट्रांसफर हो गया है। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन मंगलवार को जारी कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वैसे अफसर, जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया है एवं उनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है उन्हें पुलिस हेडक्वार्टर में योगदान देने के लिए कहा गया है।
ट्रांसफर किये गये अफसर
एडीजी वायरलेस आरके मलिक - एडीजी हेडक्वार्टर ,एडीजी वायरलेस का एडीशनल चार्ज
आईजी प्रोविजन के पद पर पदस्थापित प्रभात कुमार -आईजी स्पेशल ब्रांच
आईजी एसीबी पंकज कंबोज - आईजी प्रोविजन
जोनल आईजी पलामू राजकुमार लकड़ा -जैप आईजी
नरेंद्र कुमार सिंह -पलामू जोनल आईजी ,रेल आईजी का एडीशनल चार्ज
कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा -डीआईजी होमगार्ड
डीआईजी स्पेशल ब्रांच मनोज रतन चौथे -डीआईजी कोल्हान
डीआईजी रेल कार्तिक एस -डीआईजी स्पेशल ब्रांच
डीआईजी एसआईबीशैलेंद्र प्रसाद बरनवाल -डीआईजी एसीबी
डीआईजी होमगार्ड वाई एस रमेश -डीआईजी बजट
सुमित कुमार अग्रवाल वेटिंग फॉर पोस्टिंग -रांची ट्रैफिक एसपी
प्रवीन पुष्कर वेटिंग फॉर पोस्टिंग- जमशेदपुर रेल एसपी
शंभू कुमार सिंह - गुमला एसपी
गुमला एसपी हरविंदर सिंह -एसपी वायरलेस
एसपी वायरलेस आनंद प्रकाश-जैप 6 जमशेदपुर का कमांडेंट
एएसपी हेडक्वार्टर -ोरांची मूमल राजपुरोहित -स्पेशल ब्रांच एसपी
रेल एसपी जमशेदपुर ऋषभ झा -एटीएस एसपी क
लातेहार एसपी अंजनी अंजन -रांची रूरल एसपी
सरायकेला एसपी डॉक्टर विमल कुमार- रामगढ़ एसपी
चतरा एसपी रााकेश रंजन- जैप 1ककमांडेंट
रांची रुरलएसपी मनीष टोप्पो - सरायकेला एसपी
रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे -लातेहार एसपी
एसपी सह उप निदेशक झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग विकास कुमार पांडे -चतरा एसपी
चंदन कुमार झा एसपी जेएपीटीसी पद्मा - एडीशनल चार्ज एसपी सह उप निदेशक झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग-