झारखंड: लातेहार पुलिस एनकाउंटर में मारे गये JJMP के तीन उग्रवादी, इंसास और एसएलआर बरामद

झारखंड के लातेहार जिला पुलिस ने उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के तीन उग्रवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। मौके से पुलिस ने , सुरक्षाबलों से लूटा तीन हथियार (दो इंसास और एक एसएलआर) बरामद किया है। उग्रवादियों के विरूद्ध मिली बड़ी सफलता से पुलिस महकमे में हर्ष है। 

झारखंड: लातेहार पुलिस एनकाउंटर में मारे गये JJMP के तीन उग्रवादी, इंसास और एसएलआर बरामद
  • पुलिस गोली से कई घायल नक्सली भागे

लातेहार। झारखंड के लातेहार जिला पुलिस ने उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के तीन उग्रवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। मौके से पुलिस ने , सुरक्षाबलों से लूटा तीन हथियार (दो इंसास और एक एसएलआर) बरामद किया है। उग्रवादियों के विरूद्ध मिली बड़ी सफलता से पुलिस महकमे में हर्ष है। 

यह भी पढ़ें:झारखंड राज्यसभा चुनाव हार्स ट्रेडिंग केस : DSP ने अहम बिंदुओं पर नहीं की जांच, सिटी SP ने सुपरविजन में उठाया सवाल

बताया जाता है कि एसपी अंजनी अंजन को लातेहार सदर पुलिस स्टेशन एरिया की बेंदी पंचायत अंतर्गत सुखलकट्ठा जंगल में सोमवार को किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए जेजेएमपी उग्रवादियों के जमा होने की गुप्त सूचना मिली। JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा अपने दस्ता के साथ लेवी एवं किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। एसपी ने एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, सर्किल इंस्पेक्टर बबलू कुमार व एसआइ धर्मेंद्र महतो के नेतृत्व में पुलिस टीम को कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस टीम एहतियात बरतते हुए जंगल की ओर सर्च ऑपरेशन में पहुंची।जंगल में पहुंची पुलिस टीम को देखते ही उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी मोर्चा संभाल कर जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी शुरू की। रूक-रूक कर एक घंटे से अधिक समय तक चली गोलीबारी में तीन उग्रवादी ढेर हो गये। कुछ उग्रवादियों के घायल होने का भी अनुमान है, जिन्हें साथ लेकर उग्रवादी जंगलों का लाभ उठाकर भाग गये।

DIG-SP ने मौके पर पहुंच कर जवानों का बढ़ाया हौसला
एनकाउंटर के बाद घंटो पुलिस टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चलायी। मामले की जानकारी मिलते ही पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा व लातेहार एसपी अंजनी अंजन मौके पर पहुंचे। डीआईजी व एसपी ने पुलिस टीम का उत्सावर्द्धन किया। ग्रामीणों से बिना डर और संकोच के सूचनाएं देने की अपील। कहा कि ग्रामीणों की ओर से मिली सूचनाओं को गुप्त रखते हुए त्वरित कार्रवाई की जायेगी।
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने घटनास्थल से तीनों उग्रवादी का शव, हथियार समेत भारी मात्रा में गोली बरामद की है। इसमें दो इंसास राइफल और एक एसएलआर हथियार है। लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि में तीन उग्रवादी मारे गये हैं। अन्य उग्रवादी जंगलों का फायदा उठाते हुए भाग गये हैं। 
नक्सलियों ने की थी निर्माण साइट पर फायरिंग
नक्सलियों ने रविवार को लातेहार जिले के चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया के एकमहुआ हुटाप अमझरिया सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी की साइट पर हमला कर दिया था। इस हमले में जेजेएमपी संगठन के नक्सली शामिल थे। एकमहुआ से अमझरिया रोड तक एक कंपनी सड़क निर्माण कार्य में लगी है। देर शाम जेजेएमपी के नक्सली यहां पहुंचे और लेवी के लिए गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद नक्सलियों ने कंपनी के मुंशी व एक स्टाफ को कब्जे में ले लिया। उनका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद हवाई फायरिंग शुरू कर दी।
रेल लाइन निर्माण कंपनी पर किया था हमला
पुतरीटोला के समीप रेलवे साइट पर भी माओवोदियों ने एक माह पहले हमला किया था। बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के टोरी-महुआमिलान रेलवे स्टेशन के बीच चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया के पुतरीटोला के जोड़ा जामुन (माल्हन) के समीप तीसरी लाइन निर्माण कार्य चल रहा है। माओवादियों ने यहां 21 अक्टूबर 2022 को हमला कर दिया था। तब माओवादियों ने रवींद्र गंझू के नाम से यहां पर्चा छोड़ा था। उन्होंने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस ने पर्चा भी मौके से बरामद किया था। इस हमले में जेजीबी कंपनी के सिविल इंजीनियर बिहार के औरंगाबाद निवासी शिवकुमार यादव, झारखंड के बालूमाथ निवासी मजदूर बिशेवर यादव तथा विकास यादव को गोली गली थी।