झारखंड: दो पुलिस इंस्पेक्टर व एक सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर, बालीडीह ओसी का ट्रांसफर कैंसिल
राज्य पुलिस स्थापना पर्षद की बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टरों की अरजी पर विचार-विमर्श किया गया। दो पुलिस इंस्पेक्टर व एक सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया गया है। इंस्पेक्टर सह बोकारो जिले के बालीडीह ओसी बिनोद कुमार ट्रांसफर कैंसिल कर दिया गया है।
रांची। राज्य पुलिस स्थापना पर्षद की बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टरों की अरजी पर विचार-विमर्श किया गया। दो पुलिस इंस्पेक्टर व एक सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया गया है। इंस्पेक्टर सह बोकारो जिले के बालीडीह ओसी बिनोद कुमार ट्रांसफर कैंसिल कर दिया गया है।
पुलिस इंस्पेक्टर राम प्रवेश कुमार को आईटीएस से बोकारो जिला भेजा गया है। पुलिस सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बनने के बाद वह स्पेशल ब्रांच से आइटीएस भेजे गये। लगभग छह साल से संटिंग में थे। पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश सिंह को जंगल वारफेयर स्कबल नेतरहाट से कोडरमा जिला में पोस्टिंग की गयी है। इंस्पेक्टर सह बोकारो जिले के बालीडीह पुलिस स्टेशन ओसी बिनोद कुमार का स्पेशल ब्रांच में किया गया ट्रांसफर कैंसिल कर दिया गया है।
इंस्पेक्टर बिनोद कुमार जुलाई 2021 में रिटायर करने वाले हैं। रिचायरमेंट अवधि दो साल से कम रहने पर ट्रांसफर नहीं किये जाने का प्रावधान है। इसी आधार पर बिनोद कुमार का ट्रांसफर कैंसिल किया गया है।