झारखंड: रामगढ़ में आलू लदे ट्रक ने स्कूली ऑटो में मारी टक्कर, ड्राइवर और चार बच्चों की मौत

झारखंड में रामगढ़–बोकारो एनएच–23 पर गोला स्थित मठवाटांड़ के दामोदर होटल के समीप बुधवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुई है।

झारखंड: रामगढ़ में आलू लदे ट्रक ने स्कूली ऑटो में मारी टक्कर, ड्राइवर और चार बच्चों की मौत
  • रामगढ़–बोकारो एनएच–23 पर हुआ हादसा
  • ऑटो ट्रक के ऊपर ही पलट गया
  • एक दर्जन बच्चे गंभीर
  • एक्सीडेंट के बाद रोड जाम

रामगढ़। झारखंड में रामगढ़–बोकारो एनएच–23 पर गोला स्थित मठवाटांड़ के दामोदर होटल के समीप बुधवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुई है। सुबह लगभग 7.30 बजे आलू लदे एक अनकंट्रोल एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो वैन को को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो ट्रक के ऊपर ही पलट गया।जिसमें ऑटो ड्राइवर और तीन बच्चों की मौत हो गयी। वहीं एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गये।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: कैबिनेट की बैठक में कुल नौ प्रोपोजल को मिली स्वीकृति, डीजीपी सलेक्शन एवं नियुक्ति नियमावली का गठन

ट्रक की टक्कर से ऑटो वैन ड्राइवर और तीन बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। एक दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे में ट्रक ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। ऑटो में कुल 20 बच्चे सवार थे। सभी बच्चों की उम्र 10–12 साल के बीच है। आनन–फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए गोला सीएचसी में लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सभी बच्चों को रिम्स रेफर कर दिया गया।

गुडविल मिशन स्कूल तिरला के बच्चे ऑटो से स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान रामगढ़-बोकारो मार्ग के गोला तिरला मोड़ के समीप एलपी ट्रक ने जैसे ही स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी. ड्राइवर व तीन बच्चों की मौत के बाद घटनास्थल चीत्कार मच गयी। मृतकों के परिजन दहाड़ मारकर रोन लगे। घटना के बाद सैकड़ों लोग मौके पर जुट गये। ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो रोड को जाम कर दिया। रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सूचना मिलते ही रामगढ़ एमएलए ममता देवी, पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। लोकल लोगों ने कहा कि सरकार के आदेश के बावजूद निजी स्कूल वाले मनमानी कर रहे हैं। ऐसे स्कूलों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।

CM हेमंत सोरेन ने हादसे पर जताया दुख

सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके रामगढ़ हादसे पर दुख जताया है। सीएम ने लिखा कि 'रामगढ़ के गोला में स्कूल वैन और ट्रक की टक्कर से वैन चालक समेत 3 बच्चों के निधन की दुःखद खबर से मर्माहत हूं। मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। दुर्घटना में घायल बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।'