Jharkhand: बोकारो पुलिस ने लक्ष्मी मर्डर केस का किया खुलासा,तमिलनाडु में हुआ प्यार, बोकारो में मार डाला
झारखंड में बोकारो जिले की बालीडीह पुलिस ने 48 घंटे के अंदर लक्ष्मी मर्डर केस का किया खुलासा कर लिया है। प्रेमी ने ही चार माह की प्रेगनेंट लक्ष्मी को दुपट्टे से गला घोंट कर मार डाला था। चार माह की प्रगनेंट प्रेमिका लक्ष्मी कुमारी (20 वर्ष) की मर्डर के आरोपी प्रेमी रोहित महतो (19 वर्ष) को बालीडीह पुलिस ने पिंड्राजोरा पुलिस स्टेशन एरिया के काशीटांड़ गांव से अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
- चार माह की प्रेगनेंट लक्ष्मी की प्रेमी ने ही ले ली जान
बोकारो। झारखंड में बोकारो जिले की बालीडीह पुलिस ने 48 घंटे के अंदर लक्ष्मी मर्डर केस का किया खुलासा कर लिया है। प्रेमी ने ही चार माह की प्रेगनेंट लक्ष्मी को दुपट्टे से गला घोंट कर मार डाला था। चार माह की प्रगनेंट प्रेमिका लक्ष्मी कुमारी (20 वर्ष) की मर्डर के आरोपी प्रेमी रोहित महतो (19 वर्ष) को बालीडीह पुलिस ने पिंड्राजोरा पुलिस स्टेशन एरिया के काशीटांड़ गांव से अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस में दी।
बोकारो पुलिस को मिली सफलता
— BOKARO POLICE (@bokaropolice) January 21, 2025
बालीडीह थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास शौचालय के अंदर मिली अज्ञात महिला का शव के मामले में #बोकारो_पुलिस के द्वारा 48 घंटे के अंदर मामले में हत्या करने वालें अपराधी को मृतक के सामानों के साथ सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। pic.twitter.com/PMoTPwriB7
यह भी पढ़ें:Jharkhand: हेमंत सोरेन ने BJP को दिया बड़ा झटका, एक्स MP शैलेंद्र महतो व आभा महतो JMM में होंगे शामिल
बैर खिलाने के बहाने दुपट्टे से गला घोंट कर मार दिया
बालीडीह पुलिस स्टेशन एरिया के रेलवे स्टेशन के समीप खंडहर में युवती की बॉडी मिली थी। युवती लक्ष्मी बिहार के गया जिले के अतरी पुलिस स्टेशन एरिया के मालती गांव की मूल निवासी पप्पू रजक की बेटी थी। ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर आरोपी को दबोच लिया।
प्रेमी रोहित ने पुलिस को बताया कि बैर खिलाने के बहाने गला घोंट कर प्रेमिका की जान ले ली। युवती के दुपट्टे से हाथ बांध कर खंडहर के शौचालय में फेंक दिया। पुलिस को बरगलाने के लिए लड़की के बैग का कपड़ा इधर-उधर फेंक दिया था। इसके बाद वह अपना बैग लेकर चास स्थित अपने चाचा के घर चला गया। आरोपी ने युवती का फर्जी आधार कार्ड बनाकर हसबैंड के स्थान पर अपना नाम लिखवा लिया था। वह आधार कार्ड भी उसके पास से बरामद किया गया है।
तमिलनाडु में दोनों को हुआ था प्रेम
लक्ष्मी अपने हसबैंड के साथ कोलकाता में रहती थी। वह हसबैंड को कोलकाता से छोड़कर तमिलनाडु पहुंची। दोनों (रोहित और लक्ष्मी) तमिलनाडु के बल्लमपलानौर में सुप्प्राजीत फैक्ट्री में साथ में काम करते थे। सितंबर 2024 में दोनों ने शादी कर ली। इसकी जानकारी रोहित ने अपने घरवालों को नहीं दी। लक्ष्मी लगातार आरोपी रोहित को अपने घर झारखंड के बोकारो जिले के पिंड्राजोरा पुलिस स्टेशन एरिया के काशीटांड़ ले जाने का दबाव बनाने लगी। दबाव में वह लक्ष्मी को लेकर 17 जनवरी को एलप्पी एक्सप्रेस से तमिलनाडु से बोकारो के लिए निकला। दोनों 19 जनवरी को बोकारो स्टेशन पर उतरे। घर ले जाने का बहाना बनाकर पैदल ही स्टेशन के बाहर कुछ दूर चलने के बाद वह लक्ष्मी को खंडहरनुमा भवन ले जाकर गला घोंट दिया।