झारखंड: जमशेदपुर में एनकाउंटर, सुजीत सिन्हा-प्रिंस खान गैंग का शूटर घायल, DSP बाल-बाल बचे
जमशेदपुर में पुलिस और सुजीत सिन्हा-प्रिंस खान गिरोह के बीच मुठभेड़, शूटर गोपाल घायल होकर गिरफ्तार। DSP भोला प्रसाद बाल-बाल बचे। बिजनेसमैन हरिओम सिंह के घर फायरिंग का आरोपी निकला अपराधी।
जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में सोमवार की देर रात पुलिस और कुख्यात सुजीत सिन्हा-प्रिंस खान गैंग के बीच एनकाउंटर हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गिरोह का सक्रिय शूटर रवि महानंद उर्फ गोपाल घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने के बाद गोपाल को एमजीएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ सम्पन्न हुआ चार दिवसीय महापर्व
DSP भोला प्रसाद बाल-बाल बचे
इस एनकाउंटर का नेतृत्व डीएसपी भोला प्रसाद कर रहे थे। जैसे ही पुलिस टीम ने सिदगोड़ा के एक क्वार्टर की घेराबंदी की, गिरोह के अपराधियों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपराधियों ने करीब तीन राउंड गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभाला। इसी दौरान डीएसपी भोला प्रसाद एक गोली की जद में आने से बाल-बाल बच गये।
शराब के नशे में अपराधियों ने की फायरिंग
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुजीत सिन्हा-प्रिंस खान गिरोह के सदस्य सिदगोड़ा इलाके के एक क्वार्टर में छिपे हैं। टीम के पहुंचने पर गिरोह के शूटर शराब के नशे में फायरिंग करने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोपाल घायल हुआ और मौके पर ही धर दबोचा गया।
बिजनेसमैन के घर फायरिंग मामले में था शामिल
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि घायल अपराधी गोपाल (रवि महानंद) वही शूटर है जिसने 10 अक्टूबर को प्रिंस खान के इशारे पर सीतारामडेरा में बिजनेसमैन हरिओम सिंह के घर पर फायरिंग की थी। एसपी सिटी कुमार शिवाशीष ने बताया कि आरोपी अब खतरे से बाहर है और उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा
सूत्रों के अनुसार, अगर पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई नहीं की होती, तो कई पुलिसकर्मी हमले की चपेट में आ सकते थे। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर मौके से कई खोखे और हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।






