Jharkhand: विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर कैंडिडेट उतारेंगे जयराम महतो, महासम्मेलन में बनी सहमति

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) सह झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा झारखंड विधानसभा चुनाव में स्टेट की 50 से अधिक विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगा।

Jharkhand: विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर कैंडिडेट उतारेंगे जयराम महतो, महासम्मेलन में बनी सहमति
  • जेबीकेएसएस का महासम्मेलन।
  • उत्तरी छोटानागपुर की सभी 25 सीटों से लड़ेगी जेबीकेएसएस
  • धनबाद में जेबीकेएसएस के केंद्रीय महासम्मेलन में बनी रणनीति
  • जयराम महतो दो विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव

धनबाद। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) सह झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा झारखंड विधानसभा चुनाव में स्टेट की 50 से अधिक विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगा। इनमें उत्तरी छोटानागपुर की सभी 25 सीटें शामिल हैं। यह घोषणा पिछले रविवार को जेबीकेएसएस सुप्रीमो जयराम महतो ने की है।

यह भी पढ़ें:Puja Khedkar: पूजा खेडकर की नौकरी गयी, UPSC ने कैंसिल की उम्मीदवारी

जयराम महतो न्यू टाउन हाल में जेबीकेएसएस के प्रदेश केंद्रीय महासम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सम्मेलन में विभिन्न दलों के कई नेता जेबीकेएसएस में शामिल हुए। सम्मेलन में व्यापक चर्चा के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई। निर्णय लिया गया कि जेबीकेएसएस किसी से चुनावी तालमेल नहीं करेगा। यह भी तय किया गया कि जयराम महतो दो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। जयराम धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सिंदरी, गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के टुंडी, डुमरी व गोमिया और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मांडू में से किसी दो सीट से लड़ेंगे। गिरिडीह से उनका लड़ना तय है जबकि धनबाद और हजारीबाग में से किसी एक लोकसभा क्षेत्र की सीट से भी वे लड़ेंगे।

जयराम ने बताया कि लोकसभा चुनाव में आठ लोकसभा सीटों से हमारे कैंडिडेट मैदान में थे। इस बार विधानसभा चुनाव में उन आठों के अलावा जमशेदपुर और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रत्याशी देंगे। रामगढ़, सिल्ली, मांडू, डुमरी, गोमिया, टुंडी, सिंदरी, बाघमारा, बेरमो, इचागढ़ समेत कई सीटों पर हमारी पार्टी जीत की स्थिति में है।

जयराम ने कहा कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियां को लेकर चर्चा परिचर्चा की गई है। राज्य के मुद्दों और समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया है। चुनाव को लेकर कैंडिडेट तय हैं। कैंडिडेट के नामों की जल्द ही घोषणा कर दी जायेगी। धनबाद विधानसभा क्षेत्र में उनकी पार्टी का जनाधार कम है, लेकिन वह यहां से भी कैंडिडेट देंगे। जो चेहरा सामने आयेगा वह सभी को चौंकाने वाला होगा।

जेबीकेएसएस में शामिल हुए कई लीडर

सम्मेलन में गोमिया से बीजेपी लीडर गुनानंद महतो, टुंडी से मुखिया बसंत नारायण तिवारी, टुंडी से झामुमो लीडर सह एडवोकेट विदेश दा, बीजेपी लीडर विजय मंडल, मंटू मंडल, पूर्वी सिंहभूम से जिला परिषद सदस्य बसंती पूर्ति, चतरा से आरजेडी नेता विवेक कुमार, पलामू से अजय चौधरी, रांची से संदीप उरांव, अजय मुर्मू, अब्दुल क्यूम अंसारी आदि शामिल हुए।