Bihar: नर्सरी के बच्चे ने तीसरी क्लास के स्टूडेंट को मारी गोली, स्कूल बैग में लाया था पिस्टल
बिहार के सुपौल जिले में नर्सरी के बच्चे द्वारा क्लास थर्ड के स्टूडेंट पर स्कूल में फायरिंग किया है।
सुपौल। बिहार के सुपौल जिले में नर्सरी के बच्चे द्वारा क्लास थर्ड के स्टूडेंट पर स्कूल में फायरिंग किया है। फायरिंग में क्लास थर्ड के स्टूडेंट को गोली लगी है। वह जख्मी हुआ है। पुलिस कारण जानने में जुटी हुई है कि आखिर बच्चे ने गोली क्यों चलाई।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर कैंडिडेट उतारेंगे जयराम महतो, महासम्मेलन में बनी सहमति
घटना के बाद से स्कूल के संचालक और मुख्य आरोपी फरार हैं। इस वारदात से आक्रोशित लोगों ने स्कूल पर हमला कर दिया। उग्र भीड़ ने प्रिंसिपल के ऑफिस व क्लास रुम में तोड़फोड़ भी की। स्कूल के मालिक संतोष कुमार को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है ताकि इसके पीछे की वजह पता चल सके।
बताया जाता है कि त्रिवेणीगंज के लालपट्टी स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ रहा एक स्टूडेंट अपने बैग में आर्म्स लेकर स्कूल पहुंच गया। प्रार्थना से पहले स्टूडेंट ने बुधवार को अपनी बैग से पिस्टल निकालकर उसी स्कूल में क्लास थर्ड में पढ़ रहे 10 वर्षीय एक स्टूडेंट पर फायरिग कर दी। गोली बच्चे के बायें हाथ में लगी है। वह इस हमले में ज़ख्मी हुआ है। जख्मी का अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में इलाज चल रहा है। आरोपी बच्चा पुलिस के पास है.फायरिंग होते ही छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। डर के मारे सभी बच्चे मुख्य दरवाजे की तरफ भागने लगे।
घायल बच्चे के मामा ने बताया कि प्रार्थना होने के बाद सभी बच्चे पढ़ने बैठे थे। इस दौरान स्कूल का एक ही एक बच्चा पिस्टल लेकर क्लास रूम में घुस गया। उसने मेरे भांजे को सीने में गोली मारनी चाही. मेरे भांजे ने बचने की कोशिश की और इस दौरान गोली उसके हथेली के आर-पार हो गई। जिसने गोली चलाई वो बच्चा भी स्कूल में ही पढ़ता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
सुपौल के एसपी ने बताया कि आरोपी छात्र भी उसी स्कूल में पढ़ता है। वह अपने बैग में आर्म्स रखे था। उसने एक बच्चे को गोली मारी है। बच्चा अब खतरे से बाहर है। एसपी ने बताया कि आरोपी और उसके माता-पिता की धरपकड़ जारी है। उन्हेंने बताया कि लड़के और उसके माता-पिता के खिलाफ त्रिवेणीगंज थाने में एफआईआर दर्ज की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस घटना के पीछे का मकसद सामने नहीं आया है। पुलिस गांव वालों और स्कूल के लोगों से इस विषय में पूछताछ कर रही है।