Jharkhand: “झारखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला: अब अंबेडकर आवास योजना के तहत मिलेगा दो लाख रुपये का घर!”
झारखंड कैबिनेट की बैठक में 13 अहम प्रस्तावों को मंजूरी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत अब मिलेंगे दो लाख रुपये, सिंचाई, पेंशन और खेल जगत से जुड़े प्रस्तावों पर भी लगी मुहर।
- हेमंत कैबिनेट ने 13 अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में राज्य के लोगों के लिए कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में कुल 13 प्रस्तावों पर मुहर लगी। सबसे बड़ा फैसला बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना से जुड़ा है, जिसके तहत अब लाभुकों को 1.20 लाख/1.30 लाख के बदले दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना के लक्ष्य में भी वृद्धि की गयी है।
यह भी पढ़ें:अब डबल मजा! Windows 11 में एक साथ दो Bluetooth डिवाइस कनेक्ट होंगे, दोस्तों संग मूवी-गेम का नया एक्सपीरियंस
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM की अध्यक्षता में 03 नवंबर 2025 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय… pic.twitter.com/3LQjajobaK
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) November 3, 2025
गरीबों को राहत: बढ़ी आवास सहायता राशि
राज्य सरकार ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत आर्थिक सहयोग राशि को बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया है। पहले यह राशि IAP क्षेत्र में 1.30 लाख और Non-IAP क्षेत्र में 1.20 लाख रुपये थी। अब सभी पात्र लाभुकों को दो लाख रुपये मिलेंगे। इस फैसले से हजारों गरीब परिवारों को पक्के घर के निर्माण में मदद मिलेगी।
कैम्बो मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना को मिली मंजूरी
रांची जिले के मांडर और चान्हो प्रखंडों में सिंचाई सुविधा को मजबूत करने के लिए कैम्बो मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना को मंजूरी दी गई है। इसके तहत 236 करोड़ 20 लाख 81 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी। यह योजना भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से किसानों को सिंचाई जल उपलब्ध करायेगी।
घाटशिला उपचुनाव के लिए मंजूर हुई अग्रिम राशि
घाटशिला (अजजा) विधानसभा उपचुनाव के संचालन के लिए 7.84 करोड़ रुपये की राशि झारखंड आकस्मिकता निधि से अग्रिम रूप से निकासी की अनुमति दी गयी।
वीआईपी/VVIP उड़ान सुविधा को छह माह का विस्तार
राज्य के वीआईपी/VVIP उड़ान कार्यक्रमों के संचालन के लिए प्रयुक्त Bell-429 ट्विन इंजन हेलिकॉप्टर की सेवा अवधि को समान दर एवं शर्तों पर अगले छह माह के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गयी।
सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को बड़ी राहत
अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को झारखंड आवास बोर्ड द्वारा आवंटित भूखंड के निबंधन में मुद्रांक एवं निबंधन शुल्क से पूरी छूट देने की मंजूरी दी गयी।
दुमका को सड़क चौड़ीकरण की सौगात
दुमका जिले के बरमसिया पीडब्ल्यूडी पथ से शहरघाटी पथ (8.130 किमी) को चौड़ा और मजबूत करने की मंजूरी दी गई है। इसके लिए 44.93 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी।
शिक्षकों के पेंशन पुनरीक्षण को मंजूरी
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, राजकीय पॉलीटेक्निक एवं महिला पॉलीटेक्निक संस्थानों के 1 जनवरी 2016 से पहले सेवानिवृत्त या दिवंगत शिक्षकों के पेंशन/पारिवारिक पेंशन पुनरीक्षण को मंजूरी दी गयी।
Allied & Healthcare Council Rules 2025 लागू
राज्य में Jharkhand State Allied and Healthcare Council Rules 2025 के गठन को भी स्वीकृति दी गई है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में मानकीकरण और पेशेवर ढांचा मजबूत होगा।
अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
डॉ. रंजीत प्रसाद (पूर्व अधीक्षक, ईटकी आरोग्यशाला) के अपील अभ्यावेदन पर निर्णय की स्वीकृति।
झारखंड राज्य बहुद्देशीय कर्मी (Multi Purpose Staff) नियमावली 2025 के गठन की मंजूरी।
झारखंड कैबिनेट की बैठक में स्वीकृत कुल 13 प्रस्ताव
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना की राशि वृद्धि
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्य में संशोधन
घाटशिला उपचुनाव के लिए अग्रिम निधि
कैम्बो मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना
Bell-429 हेलिकॉप्टर सेवा का विस्तार
सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को शुल्क माफी
दुमका सड़क चौड़ीकरण प्रस्ताव
पेंशन/पारिवारिक पेंशन पुनरीक्षण
Allied and Healthcare Council Rules 2025
Multi Purpose Staff नियमावली 2025
डॉ. रंजीत प्रसाद पर निर्णय
वित्तीय अनुमोदन संबंधी प्रस्ताव
अन्य प्रशासनिक स्वीकृतियां
निष्कर्ष
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई इस कैबिनेट बैठक से झारखंड के विकास, सामाजिक न्याय और किसानों को राहत देने वाली योजनाओं को गति मिली है। खासकर अंबेडकर आवास योजना की राशि बढ़ने से गरीब परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।






