Jharkhand:बोकारो में शंकर रवानी का मर्डर , SP पर बिफरे MP,ढुल्लू, कहा-वर्दी के लायक नहीं हो, कोयला चोरी कराते हो
झारखंड के बोकारो जिले के सेक्टर 9 के हरला पुलिस स्टेशन एरिया में गुरुवार को शंकर रवानी की दिनदहाड़े गोली मारकर मर्डर कर दी गयी। बाइक सवार क्रिमिनलों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एमपी ढुल्लू महतो ने जिले के एसपी पूज्य प्रकाश को फोन कर फटकार लगायी।
- पुलिस लापरवाही का नतीजा है मर्डर
बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले के सेक्टर 9 के हरला पुलिस स्टेशन एरिया में गुरुवार को शंकर रवानी की दिनदहाड़े गोली मारकर मर्डर कर दी गयी। बाइक सवार क्रिमिनलों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एमपी ढुल्लू महतो ने जिले के एसपी पूज्य प्रकाश को फोन कर फटकार लगायी।
यह भी पढ़ें:Bihar : पटना के इंजीनियर ने 14 साल की नाबालिग से रचाई शादी वाइफ और दो बच्चों को छोड़ा
एमपी ने एसपी ने कहा कि व्यक्तिगत यहां नेतागिरी कर रहा है तुम.. छोटा-मोटा केस में बहुत एक्टिव हो जाता है, मर्डर केस में घर में कान में तेल डालकर सोता है। हम अपने खुद फोन किये थे ना.. क्राइम बढ़ाना चाह रहा या घटाना चाह रहा है। हम जानते हैं क्या होगा क्या नहीं। तुम वर्दी के लायक नहीं हो, कोई काम नहीं करना, सिर्फ क्राइम करवाना है।
ढुल्लू महतो ने कहा कि यह क्राइम करने यहां आया है। यहां अनूप सिंह का कोयला चोरी जो हो रहा है, उसको कैसे संरक्षण मिले, इसका कोई आदमी विरोध नहीं करें, इसके लिए यहां पर आया है। एमपी ने कहा कि शंकर रवानी पर हुए हमले को लेकर एसपी को पहले भी बताये थे, लेकिन एसपी ने कोई भी जांच नहीं की, जिसका नतीजा यह हुआ कि उसकी हत्या कर दी गयी।ढुल्लू महतो ने डीजीपी व डीआईजी से बात कर बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने को कहा।
शंकर रवानी का भी रहा है क्राइम हिस्ट्री
मृतक शंकर रवानी का भी क्राइम हिस्ट्री रहा है। वह पहले कई बार जेल जा चुका है। संभावना व्यक्त की जाती है कि गुटबाजी में उसकी मर्डर की गयी है।. बताया जाता है कि इससे पहले भी शंकर रवानी पर क्रिमिनलों ने पायरिंग की थी। जिसमें उसके पैर तथा पीठ में गोली लगी थी। लेकिन वह बच गया था।शंकर रवानी की मर्डर से आक्रोशित परिजनों और शुभचिंतकों ने नया मोड़ के पास रोड जाम कर दी।
अपनी गाड़ी धुलवा रहे थे शंकर रवानी
बताया जाता है कि शंकर रवानी बसंती मोड़ पर गाड़ी वासिंग दुकान पर खड़े होकर गाड़ी धुलवा रहे थे। इसी दौरान स्विफ्ट डिजायर कार और अपाची बाइक सवार क्रिमिनल पहुंचे। शंकर रवानी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोली लगते ही शंकर रवानी वही गिर पड़े। क्रिमिनल वहां से भागने निकले।घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस को घटनास्थल से 15 खाली कारतूस बरामद किये हैं. मौके पर मौजूद सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। क्रिमिमनलों को गिरफ्तार करने के लिए रेड चल रही है। शीघ्र ही क्रिमिनलों को दबोच लिया जायेगा।
आठ माह पहले भी शंकर रवानी पर हुआ था हमला
शंकर रवानी कई केस में पहले जेल जा चुका है। वर्ष 2023 की 11 नवंबर 2023 को ड़ा खटाल के सामने शंकर पर गोलीबारी हुई थी। शंकर को एक गोली पैर में और दूसरी कमर के नीचे लगी थी। जख्मी हालत में उन्हें बीजीएच में एडमिट किया गया था। शंकर रवानी अपनी बुलेट से सेक्टर 4 की ओर जा रहे थे, तो क्रिमिनलों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी। गोलीबारी के बाद अपराधी भाग गये थे। गोली से घायल होने के बाद शंकर रवानी सड़क पर गिर गये थे। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना हरला पुलिस स्टेशन को दी थी। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायल शंकर को बीजीएच में एडमिट किया गया था, जहां कई दिनों तक इलाज के बाद वे ठीक हुए थे।