Jharkhand: रांची पंडरा में युवक की मौत पर हिंसक हंगामा: भीड़ ने थाने पर किया हमला, पुलिसकर्मी घायल

रांची के पंडरा में युवक उत्तम कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उग्र भीड़ ने थाने पर हमला किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रण में किया।

Jharkhand: रांची पंडरा में युवक की मौत पर हिंसक हंगामा: भीड़ ने थाने पर किया हमला, पुलिसकर्मी घायल
पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़।

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के पंडरा पुलिस स्टेशन एरिया में 14 सितंबर को सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक उत्तम कुमार की राम प्यारी हॉस्पिटल में शनिवार को मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही मोहल्ले के लोग और स्वजन पुलिस स्टेशन पहुंचे और जमकर हंगामा किया। सिटी एसपी पारस राणाने कहा है कि जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जायेगा। हंगामा करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। 
यह भी पढ़ें:Dhanbad: “मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने अंतरराष्ट्रीय ओज़ोन दिवस पर युवाओं को किया प्रेरित”

भीड़ का हमला और तोड़फोड़
लगभग 200 की संख्या में उग्र लोग पंडरा थाना पर टूट पड़े। भीड़ ने थानेदार मनीष कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला किया, थाने में फर्नीचर और गमले तोड़ दिए। उग्र लोगों ने लाठी डंडों से थानेदार के सिर पर गंभीर चोट की और अन्य पुलिसकर्मियों पर भी जानलेवा हमला किया। थानेदार और अन्य पुलिसकर्मी किसी तरह भागकर अपनी जान बचा सके। उग्र लोगों ने पुलिस स्टेशन कैंपस में तोड़फोड़ की। थानेदार के चेंबर सहित परिसर में रखी टेबल और कुर्सी तोड़ दी। गमलों को इधर-उधर फेंक दिया गया। घटना की सूचना पाकर शहर के कई डीएसपी और थानेदार मौके पर पहुंचे और उग्र भीड़ को शांत कराया।
 टेलर की चपेट में आने से घायल हुआ था उत्तम
पंडरा पुल स्थित छोटानागपुर होटल के पीछे किराए के मकान में रहने वाले युवक उत्तम कुमार 14 सितंबर को पंडरा इलाके में टेलर की चपेट में आने से घायल हो गए थे। युवक अपनी बाइक से रवि स्टील चौक से सामान लेने जा रहे थे। जब वह संजय गांधी कॉलेज के समीप पहुंचे, तब पीछे से आ रही 18 चक्का टेलर  ( एनएल 01एफ 7460) के ड्राइवर ने तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। उत्तम को पहले सीटी ट्रस्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, बाद में उन्हें राम प्यारी हॉस्पिटल में ले जाया गया। घटना के दिन पुलिस ने टेलर को जब्त कर मामले में एफआइआर दर्ज किया गया है।
कुख्यात बिट्टु मिश्रा का बेटा कर रहा था हंगामे का नेतृत्व
पंडरा में हंगामा करने वाले लोगों में कुख्यात बिट्टु मिश्रा का बेटा नेतृत्व कर रहा था। पुलिस बार बार लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वह युवक लगातार लोगों को भड़काता रहा। पुलिस पर हमला करने के लिए उसने भीड़ को उकसाया, जिसके बाद लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस मामले में युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। इसके अलावा चार अन्य युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मौके से जितनी भी बाइक मिली हैं, उन्हें जब्त कर सत्यापन किया जा रहा है।
उग्र लोगों ने टायर जलाकर किया विरोध, तीन घंटे तक सड़क जाम युवक उत्तम की मौत के बाद थाना पहुंचे लोगों ने शाम छह बजे सड़क जाम कर दिया। उन्होंने बीच सड़क पर टायर जला दिए और किसी भी व्यक्ति को आने जाने की अनुमति नहीं दी। सभी उग्र लोग हथियारों के साथ मौके पर मौजूद थे। कुछ वाहन चालक आने जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन लोगों ने उन्हें रोक दिया। लोगों की मांग थी कि उन्हें पांच लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएं। पुलिस ने तत्काल 15 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिए।
समझौता होने के बाद दुबाराजुटे लोग, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा पीटा
उत्तम की मौत के बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कर दिया था। मुआवजा देने के बाद बॉडी के साथ स्वजनों को मौके से भेज दिया गया था, लेकिन कुछ देर बाद सैकड़ों लोग फिर से पुलिस स्टेशन के पास पहुंचकर हंगामा करने लगे। उन्होंने पुलिस से गाली गलौज शुरू कर दी। पुलिस ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने। पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने हंगामा करने वालों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा। कई थानेदार लोगों को सड़क पर दूर दूर तक खदेड़ते हुए पीटते रहे। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आयी। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जायेगी।