झारखंड: दुमका में हाइ स्पीड बोलेरो को चेंकिंग में रोकना BDO को पड़ा महंगा, ड्राइवर ने कर दी पिटाई, सर फटा
झारखंड के दुमका जिले में गोपीकांदर पुलिस स्टेशन के सामने बोलेरो ड्राइवर ने बीडीओ अनंत कुमार झा की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में बीडीओ का सिर फट गया है। सर में सात टांके लगाये गये हैं।
दुमका। झारखंड के दुमका जिले में गोपीकांदर पुलिस स्टेशन के सामने बोलेरो ड्राइवर ने बीडीओ अनंत कुमार झा की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में बीडीओ का सिर फट गया है। सर में सात टांके लगाये गये हैं।
महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और झारखंड की बिजली कंपनियों पर है CIL का सबसे ज्यादा बकाया
बीडीओ का प्राथमिक इलाज गोपीकांदर स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। प्राथमिक इलाज के बाद दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। बीडीओ अनंत कुमार झा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गोपीकांदर पुलिस स्टेशन के सामने बने चेकपोस्ट पर पहुंचे थे। चेकपोस्ट में पुलिस जवान एवं मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे। इसी बीच एक हाइ स्पीड बोलेरो गुजरी। बीडीओ ने बोलेरो के ड्राइवर को रोकने का इशारा दिया,पर वह हाइ स्पीड से निकल गया।
ड्राइवर ने चेकपोस्ट से कुछ दूरी पर अपनी बलेरो रोका। बीडीओ एवं अन्य स्टाफ तत्काल बोलेरो के पास पहुंच गये। बीडीओ ने ड्राइवप से पूछा कि चेकपोस्ट पर रोकने के लिए इशारा दिया गया तो क्यों नहीं गाड़ी रोका गया। इससे ड्राइवर उत्तेजित होकर बीडीओ के साथ मारपीट करने लगा। ड्राइवर बीडीओ के सिर पर लोहे के सामान से वार कर दिया। बीडीओ का सिर फट गया।
बोलेरो जब्त, ड्राइवर जेल गया
बीडीओ अनंत कुमार झा ने बताया कि बलेरो ड्राइवर के हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। उनका सर फट गया है। सात टाके लगे है। ड्राइवर से जवाब-तलब करने पर मारपीट की गई। बीडीओ ने ड्राइवर रंजीत मिश्रा के खिलाफ गोपीकांदर पुलिस स्टेशन में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन, चुनाव कार्य में बाधा डालने एवं अफसर के साथ मारपीट एवं जान से मारने की कोशिश के आरोप में FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने बलेरो जब्त कर लिया है। ड्राइवर गोपीकांद के खरौनी बाजार के रमाकांत मिश्रा वर्तमान में खरौनी बाजार के प्रकाश भगत के बोलेरो का चलाता है। पुलिसउसे जेल भेज दी है।
बीडीओ पिटाते रहे लेकिन मोबाइल से वीडियो बनाते रहे स्टाफ
बीडीओ के साथ मौके पर उनके ऑफिस के स्टाफ भी मौजूद थे। बीडीओ के साथ मारपीट का स्टाफ मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। बीडीओ की बीच-बचाव करने की कोशिश भी नहीं की गई। स्टाफ केवल वीडियो बनाने में व्यस्त थे। बलेरो ड्राइवर बीडीओ को गाली-ग्लौज भी कर रहा था। अंत में बीडीओ ने ही हिम्मत जुटाकर खुद का बचाव किया। हो-हंगामा सुनकर चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मी एवं मजिस्ट्रेट तुरंत पहुंचे और ड्राइवर को पकड़ लिया गया। मौके पर आरोपी ड्राइवर की भी पिटाई की गई।