ICMR के ADG समीरन पांडा का दावा- देश में अभी नहीं शुरू हुई है कोरोना की फोर्थ वेव
ICMR के ADG समीरन पांडा ने रविवार को बताया कि वर्तमान समय में इंडिया में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को महामारी की फोर्थ वेव नहीं कहा जा सकता है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए पांडा ने कहा कि कोरोना मामलों में बढ़ोतरी जिला स्तर पर देखी गई है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि देश फोर्थ वेव की ओर बढ़ रहा है।
- कोरोना मामलों में मौजूदा उछाल को महामारी की फोर्थ वेव नहीं
नई दिल्ली। ICMR के ADG समीरन पांडा ने रविवार को बताया कि वर्तमान समय में इंडिया में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को महामारी की फोर्थ वेव नहीं कहा जा सकता है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए पांडा ने कहा कि कोरोना मामलों में बढ़ोतरी जिला स्तर पर देखी गई है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि देश फोर्थ वेव की ओर बढ़ रहा है।
झारखंड: दुमका में हाइ स्पीड बोलेरो को चेंकिंग में रोकना BDO को पड़ा महंगा, ड्राइवर ने कर दी पिटाई, सर फटा
समीरन पांडा का कहना है कि जिला स्तर पर कोरोना मामलों में कुछ उछाल देखा जा रहा है जिसे ब्लिप कहा जाता है। ये ब्लिप देश के कुछ भौगोलिक क्षेत्रों तक ही सीमित हैं। कोरोना मामलों में मौजूदा उछाल को फोर्थ वेव का संकेत क्यों नहीं कहा जा सकता है। समीरन पांडा ने इसकी चार वजहें बताई। उन्होंने कहा कि सबसे पहले कुछ लोकल लेवल पर उछाल पाया गया है। कोरोना मामलों में यह उछाल टेस्टिंग अनुपात के कारण है।
समीरन पांडा ने कहा कि दूसरी वजह यह कि हम जिस उछाल को देख रहे हैं वह सिर्फ एक ब्लिप है। इसकी वजह से हम नहीं कह सकते कि पूरे देश कोविड की चपेट में हैं। तीसरी बात यह कि देश भर के हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमितों पेसेंट के एडमिट होने की संख्यां में कोई वृद्धि दर्ज नहीं की गई है। चौथी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि अभी तक नया वैरिएंट नहीं मिला है जो बताता है कि अभी फोर्थ वेव शुरू नहीं हुई है। जहां तक पाजिटिविटी रेट का सवाल है तो कभी-कभी कम टेस्ट के कारण यह बढ़ जाती है।