Jhrakhand: CRPF DG ने चतरा एनकाउंटर में शामिल अफसरों व जवानों को किया सम्मानित, डिस्क और प्रशंसा पत्र दिया
सीआरपीएफ के डीजी डॉ सुजय लाल थाउसेन ने चतरा एनकाउंटर में शामिल 33 अफसर-जवानों को पुरस्कृत हौसला बढ़ाया। हजारीबाग के बरही स्थित 203 कोबरा बटालियन में शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में डीजी सीआरपीएफ डॉ थाउसेन ने सभी 33 अफसर-कर्मियों को डीजी डिस्क व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
रांची। सीआरपीएफ के डीजी डॉ सुजय लाल थाउसेन ने चतरा एनकाउंटर में शामिल 33 अफसर-जवानों को पुरस्कृत हौसला बढ़ाया। हजारीबाग के बरही स्थित 203 कोबरा बटालियन में शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में डीजी सीआरपीएफ डॉ थाउसेन ने सभी 33 अफसर-कर्मियों को डीजी डिस्क व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: जमशेदपुर में दो गुटों में टेंशन, झंडा के बांस में कथित मांस बांधे जाने पर हंगामा
2/4
— 203 CoBRA (@203_CoBRA) April 8, 2023
DG CRPF felicitated the officers and commandos of CoBRA, CRPF and Jharkhand Police who participated in the special operation conducted on 03.04.2023 in which 5 dreaded maoist leaders were eliminated. pic.twitter.com/i2JPDCEAa4
पांच इनामी नक्सलियों को मार गिराने वाला अभियान स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा
दो दिन के झारखंड के दौरे पर आये सीआरपीएफ के डीजी एसएल थाउसेन ने अपने संबोधन में कहा कि पांच इनामी नक्सलियों को एक साथ एनकाउंटर में मार गिराने वाला ऑपरेशन झारखंड में चल रहे नक्सल विराधी ऑपरेशन के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा। सीआरपीएफ के डीजी ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान जवानों ने जिस साहस एवं समर्पण से अपनी जान की परवाह किये बिना नक्सलियों का डट कर सामना किया, यह देश सेवा की अप्रतिम मिसाल है। डीजी ने अभियान में शामिल अफसरों की हौसला अफजाई करते हुए डीजी डिस्क और प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया।
मौके पर सीआरपीएफ के एडीजी वितुल कुमार, सीआरपीएफ आईजी राजीव कुमार, आईजी ऑपरेशन एवी होमकर, डीआईजी नरेंद्र सिंह और चतरा एसपी राकेश रंजन समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित थे।
रांची में डीजीपी से की चर्चा
हजारीबाग में कार्यक्रम के बाद सीआरपीएफ के डीजी और अन्य सीनीयर अफसरों ने रांची में डीजीपी अजय कुमार सिंह से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों की रूपरेखा तथा वर्तमान नक्सल परिदृश्य पर चर्चा की गई।
चतरा जिले के लावालौंग पुलिस स्टेशन एरिया के नौडीहा जंगल में नक्सलियों के होने की खुफिया सूचना पुलिस तक पहुंची थी। इसके बाद सीआरपीएफ, 203 कोबरा बटालियन व चतरा पुलिस के जवानों की एक टीम बनी। सभी को दो अप्रैल की रात ही ऑपरेशन पर भेज दिया गया। सुरक्षा बलों के ऑपरेशन के दौरान तीन अप्रैल की सुबह नौडीहा जंगल में माओवादियों ने जवानों पर घात लगाकर हमला किया।अधाधुंध गोलीबारी की गई। जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए माओवादियों के विरुद्ध मोर्चा संभाला तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए 2 सैक सदस्यों सहित पांच कुख्यात माओवादियों को मार गिराया। इनमें 25-25 लाख रुपये के दो इनामी सैक सदस्यों के अलावा पांच-पांच लाख रुपये के इनामी तीन सब जोनल कमांडर शामिल थे।सर्च के दौरान माओवादियों के पास से स्वचालित हथियार, गोलियां, नकद राशि व अन्य सामान बरामद हुए थे। बाद में इस मुठभेड़ में शामिल सब जोनल कमांडर नदकिशोर यादव उर्फ ननकुरिया को पुलिस ने स्वचालित आर्म्स के साथ अरेस्ट कर लिया था।
एनकाउंटर मारे गये नक्सली
गौतम पासवान : स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य (सैक), 25 लाख का इनाम।
चार्लीस उरांव : स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य (सैक), 25 लाख का इनाम।
नंदू : सब जोनल कमांडर पांच लाख का इनाम।
अमर गंझू : सब जोनल कमांडर, पांच लाख का इनाम।
संजीत उर्फ सुजीत गुड़िया : सब जोनल कमांडर पांच लाख का इनाम।
बरामद आर्म्स
दो एके 47 रायफल।
दो इंसास रायफल।
दो देसी रायफल।