कानपुर: प्रोपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की 13 वीं संस्कार पर वाइफ को सौंपा केडीए में ओएसडी का ज्वाइनिंग लेटर

उत्तर प्रदेश के कानपुर की प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की 13 वीं संस्कार के दिन नकी वाइफ मीनाक्षी को केडीए में ओएसडी पद पर एप्वाइंटमेंट लेटर रविवार को सौंप दिया गया। गोरखपुर के होटल में मनीष की की मर्डर के बाद सीएम आदित्यनाथ की घोषणा के तहत मीनाक्षी को बीजेपी एमएलए और केडीए अफसरों ने ज्वाइनिंग लेटर दिया।  उन्होंने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने की बात कही।

कानपुर: प्रोपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की 13 वीं संस्कार पर वाइफ को सौंपा केडीए में ओएसडी का ज्वाइनिंग लेटर

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर की प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की 13 वीं संस्कार के दिन नकी वाइफ मीनाक्षी को केडीए में ओएसडी पद पर एप्वाइंटमेंट लेटर रविवार को सौंप दिया गया। गोरखपुर के होटल में मनीष की की मर्डर के बाद सीएम आदित्यनाथ की घोषणा के तहत मीनाक्षी को बीजेपी एमएलए और केडीए अफसरों ने ज्वाइनिंग लेटर दिया।  उन्होंने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने की बात कही।

झारखंड: हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने इटखोरी मां भद्रकाली मंदिर में की पूजा

गोरखपुर के होटल कृष्णा में पुलिस के रेड के बाद पिटाई से कानपुर के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत हो गई थी। घटना ने काफी तूल पकड़ा था।  सिसायी गलियारों में तेजी आ गई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत मनीष की पत्नी मीनाक्षी से पुलिस लाइन के सेफ में मुलाकात के दौरान केडीए में ओएसडी की नौकरी देने की घोषणा की थी। इसके बाद सुरेंद्र मैथानी ने पीड़ित पत्नी को सरकार की ओर से 10 लाख रुपये का चेक सौंपा था। इसके बाद 30 लाख रुपये की चेक सरकार की ओर से यानि कुल 40 लाख रुपये की मदद की गई थी।  

CBI डायरेक्टर सुबोध जायसवाल को मुंबई क्राइम ब्रांच ने भेजा समन, 14 अक्टूबर को हाजिर होने को कहा

आवास विकास विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने दिवंगत मनीष की पत्नी मीनाक्षी को केडीए में विशेष कार्याधिकारी का ज्वाइनिंग लेटर जारी किया था। मनीष का 13 वीं संस्कार के आयोजन के दौरान एमएलए सुरेंद्र मैथानी और केडीए अफसर बर्रा स्थित घर पहुंचे। उन्होंने मनीष की वाइफ मीनाक्षी से मुलाकात की और दुख की घड़ी में ढांढस बंधाते हुए केडीए में ओएसडी पद का नियुक्ति पत्र सौंपा। उनसे जरूरी कागजात अफसरों को दिलवाए। अतिशीघ्र सत्यापन की कार्यवाही पूरी कराने को कहा। मीनाक्षी ने ज्वाइिनंग लेटर रिसीव करते हुए कहा कि मंगलवार को 11:30 बजे तक केडीए पहुंचकर सभी औपचारिकताएं पूरी करके पद पर काम संभाल लेंगे।
मनीष की मौत के बाद बॉडी कानपुर आने पर अंतिम संस्कार पर भी राजनीति होने लगी थी। समाजवादी के लीडर एक्स सीएम अखिलेश यादव के आने की बात कह दूसरे दिन दाह संस्कार कराने के लिए मान मनौव्वल की थी। सीएम योगीके कानपुर आगमन के चलते प्रशासन ने अहले सुबह  ही अंतिम संस्कार करा दिया था। अखिलेश यादव दिवंगत मनीष के घर पहुंच पीड़ित परिवार को बीस लाख रुपये देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये सहायता दें।