Karnataka: मंगलुरु एयरपोर्ट पर मिली 'लापता लेडी' अकेले घूम रही थी महिला
मंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को 'बिना किसी कारण घूमती' पाई गई 23 वर्षीय महिला को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। उसे सुरक्षित तरीके से पुलिस के हवाले कर दिया। अफसरों ने इसकी जानकारी दी।
मंगलुरु। मंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को 'बिना किसी कारण घूमती' पाई गई 23 वर्षीय महिला को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। उसे सुरक्षित तरीके से पुलिस के हवाले कर दिया। अफसरों ने इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh के हाथरस से जम्मू-कश्मीर गये तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, 21 की मौत
बाजपे पुलिस के अनुसार, वह सुबह सड़क मार्ग से बेंगलुरु से मंगलुरु एयरपोर्ट पर आई थी। उसने अपना मूल स्थान दावणगेरे भी बताया है। उसके रिश्तेदारों ने चार दिन पहले दावणगेरे में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसे सरकारी वेनलॉक हॉस्पिटल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि उसके रिश्तेदारों को उसकी सुरक्षा के बारे में सूचित कर दिया गया है और वे दिन में बाद में पहुंचेंगे।
महिला के अवसाद से जूझने का संदेह है। हालांकि, पुलिस ने कहा कि उन्हें अभी डॉक्टरों से उसकी स्थिति के बारे में पुष्टि करनी है। यह एयरपोर्ट पर खुलेआम घूमने वाली महिला की दूसरी घटना है, जिसे सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मंगलुरु शहर के कादरी की एक महिला 14 मई को हवाई अड्डे पहुंची थी और बाद में अपने परिवार से मिल गई थी।