Uttar Pradesh के हाथरस से जम्मू-कश्मीर गये तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, 21 की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस से पैसेंजर्स को लेकर आ रही एक बस जम्मू के अखनूर के टांडा एरिया में रोड से उतरकर गहरी खाई में गिर गई है। इससे 21 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में 60 से अधिक घायल हो गये।

Uttar Pradesh के हाथरस से जम्मू-कश्मीर गये तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, 21 की मौत
खाई में गिरि बस।

जम्मू। उत्तर प्रदेश के हाथरस से पैसेंजर्स को लेकर आ रही एक बस जम्मू के अखनूर के टांडा एरिया में रोड से उतरकर गहरी खाई में गिर गई है। इससे 21 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में 60 से अधिक घायल हो गये।

यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh: आजम खान को बड़ा झटका, डूंगरपुर मामले में 10 साल की सजा, 14 लाख रुपये जुर्माना
अखनूर जिले के कालीधार इलाके में हुई दुर्घटना में बस लगभग 150 फीट नीचे खाई में लुढ़क गई थी। यह एक पर्यटक वाहन था और ये लोग (यात्री) जम्मू के नहीं हैं, वे बाहर से हैं।"जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट ने एक्स पर बताया, "उत्तर प्रदेश के हाथरस से यात्रियों को लेकर जा रही एक बस जम्मू के अखनूर के टांडा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बचाव अभियान जारी है।" वाहन तीर्थयात्रियों को शिव खोरी क्षेत्र ले जा रहा था।घायलों को अखनूर हॉस्पिटल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक नरिंदर सिंह ने कहा, "सीएसई अखनूर को पहले मृतकों की जानकारी मिल गई है। 
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "जम्मू के पास अखनूर में हुई बसदुर्घटना में लोगों की मौत का समाचार मिला। इस क्षति को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। शोक संतप्त परिवारों केप्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।"