कर्नाटक: बिरयानी की दुकान पर लगती है 1.5 किमी लंबी लाइन, सुबह चार बजे से कस्टमर्स करते हैं इंतजार
कर्नाटक के होसकोटे में एक बिरयानी दुकान के बाहर सुबह चार बजे से ही कस्टमर्स की लंबी लाइन लग जाती है। यह लाइन 1.5 किलोमीटर लंबी होती है।
बेंगलुरु। कर्नाटक के होसकोटे में एक बिरयानी दुकान के बाहर सुबह चार बजे से ही कस्टमर्स की लंबी लाइन लग जाती है। यह लाइन 1.5 किलोमीटर लंबी होती है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक कस्टमर ने कहा कि मैं सुबह चार बजे आया था, लेकिन मुझे 6:30 बजे मेरा ऑर्डर मिला। क्योंकि बिरयानी के लिए लगभग 1.5 किमी की लंबी लाइन है। खाना बहुत स्वादिष्ट है। इसके लिए इंतजार किया जा सकता है।
बिरयानी शॉप के ऑनर ने कहा कि हमने लगभग 22 साल पहले इस स्टॉल को खोला था। डब्बों को बंद करने के लिए हम किसी तरह की केमिकल का इस्तेमाल नहीं करते हैं। बिरयानी में किसी भी तरह का प्रिजर्वेटिव नहीं डाला जाता है। हम एक दिन में एक हजार किलोग्राम से अधिक बिरयानी परोसते हैं