धनबाद:कालूबथान पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी की सुसाइड मामले की होगी मजिस्ट्रियल जांच, एसएसपी ने ओपी इंचार्ज को किया शोकॉज
डीसी उमाशंकर सिंह कालूबथान आउटपोस्ट पुलिस कस्टडी से फरार प्रकाश गोराई की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं।
धनबाद। डीसी उमाशंकर सिंह कालूबथान आउटपोस्ट पुलिस कस्टडी से फरार प्रकाश गोराई की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं। एक्सक्यूटिव मजिसट्रेट अमर प्रसाद को जांच का जिम्मा दिया गया है।
एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने कालूबथान ओपी इंचार्ज एएसआई हरि प्रकाश मिश्रा को शोकॉज किया है। एसएसपी ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में चौकीदार बलराम बाउरी के खिलाफ कार्रवाई करने की भी अनुशंसा डीसी से की है। कालूबथान ओपी में प्रकाश बाउरी की मौत मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है। हालांकि, मृतक के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ कोर्ट में केस करनेकी बात कही है। परिजनों ने पुलिस पर प्रकाश की मर्डर का आरोप लगाया है।
कस्टडी से भागने के दूसरे दिन पेड़ से लटकी मिली प्रकाश की बॉडी
कालूबथान ओपी पुलिस ने प्रकाश गोराई को चोरी की मोबाइल के साथ सात अक्टूबर को पकड़ा था। प्रकाश ने आठ अक्टूबर की दोपहर ढाई बजे शौचालय जाने की बात कही। चौकीदार बलराम बाउरी उसे लेकर शौचालय गया था। शौचालय का भेंटीलेशन तोड़कर प्रकाश भाग निकला। कलियाशोल के पीएनकेएन हाईस्कूल के पास नौ अक्टूबर को पेड़ से प्लास्टिक की रस्सी के फंदे से लटकती प्रकाश की बॉडी मिली। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। वह पाजामा पहन कर कालूबथान ओपी से भागा था। पाजामा भी घटना स्थल पर नहीं दिखा। पुलिस पर आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा किया था।
मेडिकल बोर्ड ने की पोस्टमार्टम
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी और मेडिकल बोर्ड ने पीएमसीएच में प्रकाश गोराई का पोस्टमार्टम किया गया। वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम में मौत का कारण हैंगिग बताया गया है। हालांकि, बिसरा प्रिजर्व रखा गया है।