Kolkata Doctor Murder Case: IMA ने 17 अगस्त को किया हड़ताल का एलान, CBI ने प्रिंसिपल और छात्रों से की पूछताछ

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में जूनियर महिला रेजिडेंट डॉक्टर से रेप व मर्डर की घटना के विरोध में रेजिडेंट डाक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। वहीं, आइएमए ने शनिवार को देशभर के गवर्नमेंट व प्राइवेट हॉस्पिटलों में हड़ताल करने का एलान किया है।

Kolkata Doctor Murder Case: IMA ने 17 अगस्त को किया हड़ताल का एलान, CBI ने प्रिंसिपल और छात्रों से की पूछताछ
जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी।
  • सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल शनिवार को देशव्यापी हड़ताल का हिस्सा होंगे
  • इमरजेंसी सर्विसेज जारी रहेंगी, ओपीडी बंद रहेंगे

नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल में जूनियर महिला रेजिडेंट डॉक्टर से रेप व मर्डर की घटना के विरोध में रेजिडेंट डाक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। वहीं, आइएमए ने शनिवार को देशभर के गवर्नमेंट व प्राइवेट हॉस्पिटलों में हड़ताल करने का एलान किया है। आईएमए ने बयान जारी कहा है कि शनिवार सुबह छह बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक स्वास्थ्य सेवायें बंद रहेंगी। इस दौरान आपातकालीन सेवायें जारी रहेंगी, लेकिन ओपीडी बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें:Raksha Bandhan 2024: PM नरेंद्र मोदी को राखी बांधेंगी धनबाद की पांच छात्राएं

आइएमए ने सभी राज्यों की अपनी शाखाओं के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार शाम वर्चुअल मीटिंग कर शनिवार को देश भर के सरकारी हॉस्पिटलों के साथ-साथ प्राइवेट हॉस्पिटलों में भी हड़ताल करने का फैसला लिया है। इसलिए शनिवार को सुबह छह बजे से प्राइवेट हॉस्पिटलों में भी डाक्टर 24 घंटे के लिए हड़ताल पर रहेंगे।डॉक्टरों के संगठन ने एक बयान में कहा, 'नौ अगस्त 2024 को तड़के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ क्रूरतापूर्वक रेप किया गया। उनकी मर्डर कर दी गई। इस घटना से डॉक्टरों में काफी रोष है। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। आईएमए की ओर से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च भी किये गये हैं। कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में लापरवाही बरती और पहले दिन के बाद से ही पुलिस जांच ठप पड़ी हुई है।'


 फोरडा की हड़ताल जारी रहेगी
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) ने कोलकाता घटना को लेकर प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों पर हमलों को रोकने के लिए एक कानून लाने सहित उनकी मांगों को पूरा करने का मौखिक आश्वासन दिया था, जिसके बाद संघ ने अपनी हड़ताल वापस ले ली थी। लेकिन डॉक्टरों ने इसकी कड़ी आलोचना की जिसके चलते फोरडा ने फिर विरोध जताने का फैसला किया। फोरडा ने फिर प्रदर्शन करने का ऐलान ऐसे समय में किया जब रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने बुधवार को आरोप लगाया था कि फेडरेशन ने उनसे सलाह लिए बिना ही हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया। आरडीए ने फोरडा पर डॉक्टर बिरादरी की 'पीठ में छुरा घोंपने' का भी आरोप लगाया।
फेडरेशन आफ रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) ने मंगलवार को हड़ताल वापस लेने की घोषणा की थी, लेकिन बुधवार देर रात कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कालेज में हमले और तोड़फोड़ से डाक्टरों का आक्रोश और बढ़ गया। फोर्डा ने भी हड़ताल वापसी की अपनी घोषणा से पीछे हटते हुए एक बार फिर हड़ताल पर जाने का एलान किया है। साथ ही, शुक्रवार शाम छह बजे इंडिया गेट के पास कैंडल मार्च निकाला।

 
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (एफएआइएमए) ने शनिवार को शाम पांच बजे लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज (एलएचएमसी) से जंतर मंतर तक कैंडल मार्च की घोषणा की है, जिसमें दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर शामिल होंगे।दोनों संगठनों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) व दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) से भी इस कैंडल मार्च में शामिल होने की अपील की है। इस वजह से प्राइवेट हॉस्पिटलों के डाक्टर भी इसमें शामिल हो सकते हैं। डीएमए ने आइएमए के अध्यक्ष डा. आरवी अशोकन से प्राइवेट हॉस्पिटलों में भी हड़ताल घोषित करने की सिफारिश की थी।
CBI ने कोलकाता में डॉक्टरों व हॉस्पिटल के अफसरों से की पूछताछ
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज हॉस्पिटलमें जूनियर महिला रेजिडेंट डॉक्टर से गैंगरेप व मर्डर केस की सीबीआइ जांच शुरु हो गयी है। सीबीआई अफसरों की टीम ने जांच के सिलसिले में अस्पताल के पांच डाक्टरों, इसके पूर्व चिकित्सा अधीक्षक-सह-उपप्राचार्य, प्राचार्य और उस विभाग के प्रमुख से भी पूछताछ की। सीबीआइ ने टाला थाना के प्रभारी अधिकारी से भी बात की, जिसके अधिकार क्षेत्र में हॉस्पिटल स्थित है। 
सीबीआइ ने कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर कोलकाता पुलिस से मामले की जांच अपने हाथ में ली है। सीबीआइ के अफसरों ने मृत महिला डाक्टर के घर का दौरा भी किया। अपनी जांच के तहत सीबीआइ अफसरों ने महिला डाक्टर के माता-पिता से बातचीत की। जांच अफसरों ने हॉस्पिटल से फोन आने के समय पर गौर किया, जिसमें उन्हें उनकी बेटी की मौत की जानकारी दी गई थी। सीबीआई की पूछताछ: कोलकाता रेप और मर्डर केस में सीबीआई चार डॉक्टर्स से पूछताछ की है। मामले की गहराई से जांच के लिए सीबीआई की विशेष टीम आरजी कर हॉस्पिटल पहुंची। टीम घटनास्थल पर सबूत जुटा रही हैऔर संदिग्धों से पूछताछ की। सीबीआई ने पूछताछ के लिए पांच डॉक्टरों को भी बुलाया है।
आरोपी सिविक वालिंटियर संजय राय के कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जानकारी मांगी
अफसरों ने उनसे उनकी बेटी के दोस्तों के बारे में भी पूछा और यह भी पता लगाने की कोशिश की कि क्या पीड़िता ने हॉस्पिटल में किसी परेशानी की शिकायत की थी, जहां वह पीजी ट्रेनी डाक्टर थीं। अफसरों ने इस घटना में गिरफ्तार सिविक वालिंटियर संजय राय के कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मोबाइल टावर लोकेशन के अलावा अन्य जानकारियां मांगी है।इंटर्न डॉक्टरों व नर्सों से सीबीआई अफसरों की बात सीबीआई टीम यह पता लगाने के लिए उसके मोबाइल फोन द्वारा इस्तेमाल किए गए डेटा की भी जांच कर रहे हैं कि उसने कोई वीडियो या इंटरनेट वायस कॉल किया था। सीबीआइ की एक टीम ने दिन में हॉस्पिटल का भी दौरा किया और उस रात वहां मौजूद इंटर्न डॉक्टरों, नर्सों और अन्य लोगों से बात की।

आरजी कर मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल में तोड़फोड़
आरजी कर मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल में बुधवार मध्यरात्रि में हुई तोड़फोड़ की घटना हुई है। आधी रात के आसपास, प्रदर्शनकारियों के रूप में लगभग 40 से ज्यादा लोगों का एक समूह हॉस्पिटल में घुसकर आपातकालीन विभाग, नर्सिंग वार्ड और दवा की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया। महिला डाक्टर के साथ रेप व मर्डर के विरोध में हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर नौ अगस्त से प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने कोलकाता मेंआरजी कर हॉस्पिटल में हुई तोड़फोड़ के मामले में तीन और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी, हॉस्पिटल में मिला अर्धनग्न बॉडी
आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कोलकाता के सेमिनार हॉल से शुक्रवार नौ अगस्त की सुबह एक जूनियर महिला डॉक्टर का अर्धनग्न बॉडीबरामद किया गया था। मृतका पोस्ट ग्रेजुएट की सेकेंड इयर की स्टूडेंट थी। हॉस्पिटल के चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में कार्यरत थी। मृतका का घर उत्तर 24 परगना जिले के सोदपुर इलाके में है।हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने जांच के लिए 11 सदस्यीय कमेटी गठित की है। घटना के सामने आते ही अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद करके विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, जिससे अस्पताल की चिकित्सा सेवाएं व्यापक रूप से प्रभावित हुई।  प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों ने घटना की न्यायिक जांच की मांग पर बॉडी को पोस्टमार्टम कराने ले जाने से रोका। कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने में सफल रही। सीएम ममता बनर्जी ने मृतका के माता-पिता को फोन करके उन्हें मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच करवाकर दोषियों को सख्त सजा दिलवाने का भरोसा दिया।
पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को किया अरेस्ट
पुलिस ने कहा कि रॉय पर बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस घटना में संजय राय (33) नाम के शख्स को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपी सिविक वालंटियर संजय रॉय के बारे में कहा है कि वह अश्लील वीडियो देखना का आदी था। उसके मोबाइल फोन में ऐसी कई अश्लील वीडियो मिले। उसके मोबाइल फोन में मिले कंटेंट काफी क्रूर और हिंसक थे। आरोपी रॉय ने चार शादियां की। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वो पत्नियों के साथ भी हिंसा करता था।
महिला डॉक्टर की मौत से पहले हुई थी क्रूरता
आरजी कर डॉक्टर की मौत मामले में पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्रूर हमले की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप के बाद मर्डक की पुष्टि की गई है। कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान मिलने की बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत गला घोंटने के कारण हुई है। इसके कारण थायरायड उपास्थि (ग्रंथि) टूट गई।
पीड़िता के चेहरे, आंखों से लेकर गर्दन तक पर खरोंच के निशान
मृत डॉक्टर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप के बाद मर्डक की पुष्टि की गई है। कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान मिलने की बात कही गयी है। एक सीनीयर पुलिस अफसर के मुताबिक मृतका के नाखूनों के नीचे पाए गए खून और त्वचा के निशान राय के डीएनए से पूरी तरह मेल खाते हैं और हमले के दौरान उसे लगी चोटों से मेल खाते हैं। पुलिस अफसर के अनुसार आधी नींद में होने के बावजूद पीड़िता ने हमलावर के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। यह वह संघर्ष था जिसने जांचकर्ताओं को राय को अपराध से जोड़ने के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण सबूत प्रदान किए।
चेहरे, आंखों से लेकर गर्दन तक पर खरोंच के निशान
रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत गला घोंटने के कारण हुई है। इसके कारण थायरायड उपास्थि (ग्रंथि) टूट गई। चीखने से रोकने के लिए मुंह और गले को लगातार दबाया गया था। पीड़िता के चेहरे, आंखों से लेकर गर्दन तक पर खरोंच के निशान हैं।शरीर के विभिन्न हिस्सों पर खरोंच के निशान थे जो संभवत: आरोपित के नाखूनों के कारण हैं। गुप्तांग से खून बह रहा था। होंठ, पेट, दाहिने हाथ और उंगलियों पर चोटें थीं, जबकि कालर बोन टूटी हुई थी। इससे पता चलता है कि पीड़िता ने बेतहाशा प्रतिरोध करने की कोशिश की। इसके कारण आरोपित के हाथों पर भी गहरे निशान और खरोंच थे।
महिला डॉक्टर से रेप व मर्डर मामले की सीबीआई जांच के आदेश
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर केस की कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिये हैं।कलकत्ता हाई कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि महिला चिकित्सक की हत्या से संबंधित सभी दस्तावेज बुधवार सुबह 10 बजे तक सीबीआई को सौंपे जाएं। इससे पहले बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की बात कही थी।आरोपी ने की है चार शादियां, पोर्न देखने की लत
पुलिस ने सोमवार को आरोपी सिविक वालंटियर संजय रॉय (33) को लेकर कई खुलासे किए। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी अश्लील वीडियो देखना का आदी था। उनके मोबाइल फोन में ऐसी कई अश्लील वीडियो मिले। पुलिस ने आगे बताया कि उसके मोबाइल फोन में मिले कंटेंट काफी क्रूर और हिंसक थे। आरोपी संजय रॉय ने चार बार शादियां की। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वो पत्नियों के साथ भी हिंसा करता था।

संजय के पड़ोसियों ने कहा कि उनकी पहली पत्नी बेहाला से थी, जबकि दूसरी पत्नी पार्क सर्कस से थी। एक पड़ोसी ने कहा,"उसने तीसरी बार बैरकपुर की एक लड़की से शादी की। लेकिन वह भी लंबे समय तक नहीं चली। फिर उसने शहर के अलीपुर इलाके की एक लड़की से शादी की।" उन्होंने कहा, रॉय के घर से लड़ाई-झगड़े की आवाजें आना आम बात है।उसकी चौथी पत्नी, जो अलीपुर में एक पेट्रोल पंप पर काम करती थी, उसने भी घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी, जो कानूनी अलगाव की अनुमति मिलने तक जारी रही।
मुक्केबाज भी था संजय रॉय 
पुलिस ने बताया कि आरोपी एक प्रशिक्षित मुक्केबाज भी है। पिछले कुछ सालों में वो पुलिस के संपर्क में आया। उसे  कोलकाता पुलिस कल्याण बोर्ड में ट्रांसफर कर दिया गया। राज्य संचालित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में पुलिस चौकी पर तैनात किया गया। उसने कुछ सीनीयर पुलिस अफसरों व हॉस्पिटल के अफसरों के साथ अपने संपर्क बनाये।