कोलकाता: ट्यूशन टीचर विनय मिश्रा बन गया सैकड़ों करोड़ का मालिक, टीएमसी के बड़े लीडर का है खास
पश्चिम बंगाल में हाल के दिनों से विनय मिश्रा नामक व्यक्ति की सर्वाधिक चर्चा हो रही है। टीएमसी युवा विंग का महासचिव विनय को सीएम ममता बनर्जी के भतीजे, एमपी व TMC युवा कांग्रेस प्रसिडेंट अभिषेक बनर्जी का काफी करीबी बताया जाता है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हाल के दिनों से विनय मिश्रा नामक व्यक्ति की सर्वाधिक चर्चा हो रही है। टीएमसी युवा विंग का महासचिव विनय को सीएम ममता बनर्जी के भतीजे, एमपी व TMC युवा कांग्रेस प्रसिडेंट अभिषेक बनर्जी का काफी करीबी बताया जाता है।
कोल व जानवरी तस्करी से कमाये करोड़ों
पांच साल पहले तक सामान्य जीवन जीने वाला च्यूशन टीचर विनय मिश्रा अभी करोड़ों का मालिक बन चुका है। प्रभावशाली राजनीति हस्तियों तक उसकी पहुंच है। वह कोल व मवेशी तस्करों और राजनेताओं के बीच की सबसे बड़ी कड़ी बन चुका है। संदिग्ध गतिविधियों के कारण सीबीआई विनय की खोज रही है। गुरुवार को उसके कई ठिकानों पर रेड की गयी,वह फरार चल रहा है। कोयला व गाय की तस्करी के मामले की जांच कर रही सीबीआई को कई अहम सबूत हाथलगे हैं। इससे पता चला है कि विनय मिश्रा आगे की जांच की अहम कड़ी साबित हो सकता है। बंगाल में कोयला व गायों की तस्करी में करोड़ों रुपये का लेन-देन होता रहा है।
कोलकाता में है कई फ्लैट व प्रोपर्टी
आरोप है कि यह लेन-देन विनय के माध्यम से ही होता है। इंटेलिजेंस सोर्सेज केअ नुसार विनय मिश्रा के नाम कोलकाता में रासबिहारी, चेतला, लेकटाउन के अलावा कैखाली में भी कई फ्लैट हैं। सीबीआइ ने कैखाली स्थित उसके एक फ्लैट को सील भी कर दिया है। विनय मिश्रा के एक प्राइवेट ट्यूटर से पांच साल की सफर में करोड़पति बन गया है। कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने के बाद वह होम ट्यूटर का काम शुरू किया था।मेधावी छात्र रहे विनय मिश्रा ने कई चार्टर्ड फर्म में काम किया। इसी दौरान उसकी कई राजनीतिक हस्तियों के साथ मुलाकात हुई। नेताओं के साथ उसका परिचय बढ़ता गया। ट्यूटर विनय ने मार्बल का बिजमस भी किया। हाल के कुछ सालों में वह अकूत संपत्ति का मालिक बन गया।
विनय ने फर्जी कंपनी के जरिये करोड़ों का लेन-देन
आरपो है कि विनय मिश्रा ने फर्जी कंपनी खोलकर उसके जरिये करोड़ों रुपये का लेन-देन किया है। सीबीआइ विनय मिश्रा की तलाश कर रही है। उन प्रभावशाली लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है, जो विनय के मददगार हैं। जिसने विनय की मदद से अवैध कारोबार चलाया है।
विनय की इनकम सोर्स की डिटेल खंगाल रही है एजेंसी
टीएमसी एक प्रभावशाली लीडर के करीबी विनय मिश्रा अभी सैकड़ों करोड़ का मालिक बन चुका है। जांच ऐजेसी क उसकी इनमक की सोर्स की जांच के दौरान पता चला है कि कोयला एवं मवेशी तस्करी के कारोबार में उसकी रोल है। इसलिए सीबीआई उससे पूछताछ कर नयी जानकारी हासिल करना चाहती है। सीबीआई को जांच में कोल व मवेशी तस्करी से जुड़े कारोबारियों से राजनीतिक कनेक्शन का पता चला है।