हरियाणा में भी लखीमपुर कांड! किसानों का दावा- नारायणगढ़ में BJP MP की गाड़ी ने कुचला

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बवाल की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी है कि किसानों ने दावा किया है कि हरियाणा के नारायणगढ़ में भी उसी तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई है। अंबाला के पास नारायणगढ़ में प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि बीजेपी एमपी नायब सैनी की कार कुछ प्रदर्शनकारियों पर चढ़ाने की कोशिश की गई। इसमें एक किसानबुरी तरह जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। 

हरियाणा में भी लखीमपुर कांड! किसानों का दावा- नारायणगढ़ में BJP MP की गाड़ी ने कुचला

चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बवाल की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी है कि किसानों ने दावा किया है कि हरियाणा के नारायणगढ़ में भी उसी तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई है। अंबाला के पास नारायणगढ़ में प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि बीजेपी एमपी नायब सैनी की कार कुछ प्रदर्शनकारियों पर चढ़ाने की कोशिश की गई। इसमें एक किसानबुरी तरह जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। 

उत्तर प्रदेश : लखीमपुर केस में आशीष और लवकुश अरेस्ट, SC की सख्ती के बाद रेस हुई पुलिस
नारायणगढ़ में बीजेपी एमपी संदीप सिंह और कुरुक्षेत्र के बीजेपी एमपी नायब सैनी का एक कार्यक्रम था। किसानों को जब इसकी सूचना मिली तो बीजेपी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन के लिए बड़ी संख्या में जमा हो गये। बड़ी संख्या में पुलिस की भी तैनाती की गई थी। कथित हादसे के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किसानों को बताया जा रहा है कि बीजेपी एमपीकी गाड़ी ने उनके एक साथी को कुचल दिया है। किसानों से बड़ी संख्या में पहुंचने और प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की जा रही है। इसमें यह भी कहा जा रहा है कि यूपी वाली घटना को यहां अंजाम दिया गया है।

थ्री सौसाइटीज इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। कुरुक्षेत्र से BJP एमपी नायब सिंह सैनी के काफिले की गाड़ी ने काले झंडे दिखा रहे एक किसान भवनप्रीत को टक्कर मार दी। उनका हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है।घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर किसान जुटने होना शुरू हो गए हैं। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गई है। किसानों का आरोप है कि भवनप्रीत की मर्डर के इरादे से टक्कर मारी गई है। किसान नेताओं का दावा है कि जिस इनोवा गाड़ी (HR04F0976) ने भवनप्रीत को टक्कर मारी, वह सांसद नायब सिंह सैनी के नाम पर रजिस्टर्ड है।

वही एमपी नायब सैनी ने बताया कि हम एक कार्यक्रम से बाहर निकल रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी पीछे रह गई। किसानों ने उन पर हमला कर दिया। भीड़ में उपद्रवियों ने मेरे ड्राइवर का गला पकड़ लिया। मुझ पर हमला किया गया। किसानों ने कहा एमपी की गाड़ी है। भाग कर पीछे से हमला करो।जब किसान गाड़ी के नीचे आने की जबरदस्ती करने लगे तो स्टाफ ने पीछे वाली खिड़की से उतरकर उन्हें दूर धकेला। किसी भी किसान को उसकी गाड़ी से चोट नहीं लगी। हर मूवमेंट की किसान वीडियो बनाते हैं। इसकी भी वीडियो तो उन्होंने तैयार किया होगा। वे वीडियो जारी करें। वीडियो से सबके सामने दूध का दूध और पानी का पानी आ जायेगा। किसानों ने एमपी और ड्राइवर के खिलाफ पुलिस को दी कंपलेन
किसानों ने नारायणगढ़ पुलिस स्टेशन में एमपी उनके ड्राइवर राजीव के खिलाफ कंपलेन दी है। भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट ने पुलिस कंपलेन में बताया कि किसान कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। उसी समय सांसद के ड्राइवर राजीव ने इनोवा ( HR04F0976 ) हाइ स्पीड से किसानों की तरफ दौड़ा दी। किसानों का कहना है कि ये गाड़ी एमपी के नाम पर ही रजिस्टर्ड है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेट की गाड़ी से कुचलकर चार किसानों की मौत हो गई थी। इसके बाद किसानों के उपद्रव में भी चार लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। एक पत्रकार और केंद्रीय मंत्री के चालक समेत आठ लोगों की मौत हुई। किसानों का आरोप है कि गाड़ी केंद्रीय मंत्री के बेटे ने चढ़ाई। लखीमपुर खीरी कांड को लेकर बीजेपी सरकार पर विपक्ष हमलावर है।