लखीमपुरी खीरी: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा थार में था,CCTV फुटेज में जीप में बैठते हुए दिखाई दिया आशीष मिश्र
लखीमपुर हिंसा मामले की जांच कर रही SIT को बड़ा एवीडेंस हाथ लगा है। सोर्सेंज के अनुसार जिस वक्त तिकुनिया में हिंसा हुई उस वक्त केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा उर्फ मोनू घटनास्थल पर ही था। मोनू ने उस समय सफेद शर्ट पहन रखी थी। SIT को मिले CCTV में मोनू दिख भी रहा है। पुलिस ने इसी फुटेज के आधार पर आशीष को अरेस्ट किया है।
- फुटेज के आधार पर SIT ने की थी अरेस्टिंग
लखनऊ। लखीमपुर हिंसा मामले की जांच कर रही SIT को बड़ा एवीडेंस हाथ लगा है। सोर्सेंज के अनुसार जिस वक्त तिकुनिया में हिंसा हुई उस वक्त केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा उर्फ मोनू घटनास्थल पर ही था। मोनू ने उस समय सफेद शर्ट पहन रखी थी। SIT को मिले CCTV में मोनू दिख भी रहा है। पुलिस ने इसी फुटेज के आधार पर आशीष को अरेस्ट किया है।
पुलिस ने घटनास्थल के पास से दो दुकानों के DVR जब्त किये थे। जिस थार जीप से किसानों को कुचला गया था, उसमें आरोपी आशीष की तरह सफेद शर्ट पहने हुए एक व्यक्ति बैठा दिख रहा है। हालांकि, हिंसा के बाद दावा किया गया था कि जीप ड्राइवर हरिओम चला रहा था और उसने सफेद रंग की शर्ट पहन रखी थी। उसकी किसानों ने पीट-पीटकर मर्डर कर दी थी। लेकिन ड्राइवर हरिओम की बॉड पीले रंग की धारीदार शर्ट में बरामद हुआ था।लखीमपुर में थार से कुचलकर हुई किसानों की मौत के बाद उग्र भीड़ ने गाड़ियों को आग लगा दी थी।
पुलिस ने राइफल और पिस्टल जब्त की
पुलिस ने आशीष मिश्रा का एक लाइसेंसी राइफल और पिस्टल को भी जब्त किया है। दोनों आर्म्स को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। पुलिस द्वारा नौ अक्टूबर की देर रात आशीष को अरेस्ट करने 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा गया था।
आशीष की थार जीप का नहीं था इसेंरेंस
आशीष की थार का 13 जुलाई 2018 से इसेंरेंस भी नहीं है। इस मामले में मोटर व्हीकल एक्ट में भी कार्रवाई होगी। मृतक के क्लेम करने पर उन्हें ही मुआवजे की राशि पेमेंट करनी होगी। यदि कोर्ट से पीड़ित पक्ष को मुआवजा देने के लिए मांग करेगा और कोर्ट उसके पक्ष में निर्णय देगी।
लखीमपुर में रविवार को हुई थी वारदात
लखीमपुर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर नेपाल की बोर्डर से सटे तिकुनिया गांव में तीन अक्टूबर को दिन के लगभग तीन बजे किसान भारी मात्रा में प्रदर्शन कर रहे थे।इसी दौरान अचानक से तीन गाड़ियां (थार जीप, फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो) किसानों को रौंदते चली गईं। घटना से आक्रोशित किसानों ने जमकर हंगामा किया। इस हिंसा में कुल आठ लोगों की मौत हो गई। इसमें चार किसान, एक स्थानीय पत्रकार, दो बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हैं।यह घटना तिकुनिया में आयोजित दंगल कार्यक्रम में UP के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने से पहले हुई। घटना के बाद डिप्टी सीएम ने अपना दौरा रद्द कर दिया था। आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की कार ने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचला।