New Delhi : प्रसिडेंट द्रौपदी मुर्मु के निमंत्रण पर अमृत उद्यान घूमने पहुंचे CJI डीवाई चंद्रचूड़

इंडिया के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रडूड़ और सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज ने रविवार को राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान का भ्रमण किया। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सहित अन्य जज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के विशेष निमंत्रण पर रविवार को अमृत उद्यान का भ्रमण करने पहुंचे थे।

New Delhi : प्रसिडेंट द्रौपदी मुर्मु के निमंत्रण पर अमृत उद्यान घूमने पहुंचे CJI डीवाई चंद्रचूड़
  • सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज भी रहे मौजूद

नई दिल्ली। इंडिया के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रडूड़ और सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज ने रविवार को राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान का भ्रमण किया। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सहित अन्य जज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के विशेष निमंत्रण पर रविवार को अमृत उद्यान का भ्रमण करने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें:Pathan ने दंगल का रिकॉर्ड तोड़ा, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 729 करोड़ पहुंचा

इंडिया के प्रसिडेंट के ट्विटर हैंडल से रविवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और अन्य जजों की अमृत उद्यान के भ्रमण की तस्वीरें ट्वीट की गई है। ट्वीट में लिखा गया, "राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के विशेष निमंत्रण पर भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़ और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों ने राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान का दौरा किया।"
मुगल गार्डेन का नाम बदलकर किया गया अमृत उद्यान
इससे पहले 29 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु रविवार को राष्ट्रपति भवन के 'अमृत उद्यान' के उद्घाटन में शामिल हुईं। राष्ट्रपति भवन के बगीचों को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत 'अमृत उद्यान' कर दिया गया है। इससे पहले इसे मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था।

31 मार्च से आम लोगों के लिए खुला अमृत गार्डेन

अमृत गार्डन 31 जनवरी को आम जनता के लिए खोल दिया गया, जोकि 26 मार्च, 2023 तक खुले रहेंगे। 28 मार्च से 31 मार्च तक विशेष वर्ग के लिए उद्यान खुले रहेंगे। 28-31 मार्च के बीच, यह 28 मार्च को किसानों के लिए, 29 मार्च को विकलांग लोगों के लिए, 30 मार्च को रक्षा बलों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के कर्मियों के लिए और 31 मार्च को आदिवासी महिला एसएचजी सहित महिलाओं के लिए खुला रहेगा। 
ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलेगा टिकट
राष्ट्रपति भवन ने आनलाइन से लेकर आफलाइन टिकट की व्यवस्था की है। राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से प्रवेश दिया जा रहा है। आनलाइन टिकट न ले पाने वाले नागरिक यहां मौके पर ही मशीन से टिकट ले सकते हैं। टिकट पूरी तरह निशुल्क होगी। एक बार में अधिकतम 10 व्यवक्ति की टिकट ली जा सकती है।आगंतुकों की सहायता के लिए वनस्पति विज्ञान की पढाई करने वाले छात्र भी लोगों को पौधे के बारे में बताने में मदद करेंगे। प्रत्येक दिन 20 गाइड उद्यान में जगह-जगह मौजूद रहेंगे। मुगल गार्डन के नाम से मशहूर इस उद्यान का नाम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अमृत उद्यान किया गया है। उद्यान में इस बार 12 अनूठी ट्यूलिप की किस्में हैं। जबकि 120 तरह के गुलाब के फूलों की किस्में हैं।

बाक्स बुकिंग के लिए यह है वेबसाइट नागरिक अमृत उद्यान की अग्रिम टिकट आनलाइन बुकिंग https://rashtrapatisachivalaya.gov.in या https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx वेबसाइट पर कर सकते हैं । टिकट पूरी तरह निशुल्क है। 
वेबसाइट के अलावा लोग राष्ट्रपति भवन के मौके पर ही टिकट ले सकते हैं। राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 12 के पास स्वयं सेवा कियोस्क पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें एक व्यक्ति के रजिस्ट्रेशन पर 10 लोगों की टिकट एक साथ निकाली जा सकती है।