कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष  बंधु तिर्की से बोले लातेहार डीसी, मुसलमान से आपकी दोस्ती सतही..,वीडियो वायरल

लातेहार के डीसी अबु इमरान और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक बंधु तिर्की के बीच हुई बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। डीसी ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बंधु तिर्की के दौरे कोअनावश्यक बताया। कहा कि वे मुस्लिम वोट से ही चुनाव जीतते है। डीसी के इस वक्तव्य पर बंधु तिर्की भड़क गये। उन्होंने कहा कि वे आदिवासी नेता है और असम तक जाते हैं, फिर यह तो अपना स्टेट ही हैं।

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष  बंधु तिर्की से बोले लातेहार डीसी, मुसलमान से आपकी दोस्ती सतही..,वीडियो वायरल

रांची। लातेहार के डीसी अबु इमरान और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक बंधु तिर्की के बीच हुई बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। डीसी ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बंधु तिर्की के दौरे कोअनावश्यक बताया। कहा कि वे मुस्लिम वोट से ही चुनाव जीतते है। डीसी के इस वक्तव्य पर बंधु तिर्की भड़क गये। उन्होंने कहा कि वे आदिवासी नेता है और असम तक जाते हैं, फिर यह तो अपना स्टेट ही हैं।

रांची: बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष की गोली मारकर मर्डर, एक घायल
क्या है मामला
झारखंड के लातेहार जिले में सात आदिवासी बच्चों की मौत के बाद परिजनों को सांत्वना देने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की वहां जाना चाह रहे थे। उन्होंने जिले के डीसी अबु इमरान को फोन मिलाया। मोबाइल का स्पीकर आन करके डीसी बात करने लगे। डीसी ने मुस्लिम इलाका बताकर एमएलए बंधु तिर्की को वहां जाने से रोकने की कोशिश की। बंधु तिर्की और डीसी अबु इमरान के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है। बंधु तिर्की ने हालांकि इसे सामान्य बातचीत बताकर ज्यादा तूल देने से मना किया है। वहीं बीजेपी ने डीसी अबु इमरान पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

डीसी व एमएल के चीपूरी बातचीत
डीसी अबु इमरान : सेंसेटिव मामला है वहां पर।
बंधु तिर्की: क्या मतलब
अबु इमरान: आस पास वहां मुसलान का इलाका है।
बंधु तिर्की: अच्छा
अबु इमरान: 'बचाने वाला मुसलमान है, सीओ भी मुसलमान है, डीसी भी मुसलमान है। इसको दूसरा टर्न ले लेगा तो फिर मुसलमान काफी नाराज होगा।
बंधु तिर्की: काहे
अबु इमरान: एक पक्ष का आदमी अगर इतना विजिट करेगा तो नाराजगी होगा ना।
बंधु तिर्की: नहीं, नहीं, नहीं...
अबु इमरान: मुसलमान से आप लोगों का दोस्ती सिर्फ सतही है। कोई प्रशासनिक चूक तो नहीं हुआ है।आप लोग जो इतना आ रहे हैं वहां पर झूठमूठ का।
बंधु तिर्की: ऐसा है कि...
अबु इमरान: मतलब है कि आप लोग दोहरा रवैया रखते हैं।
बंधु तिर्की: ऐसा है ना डीसी साहब आई एम बंधु तिर्की, आई एम नॉट अनदर।
बंधु तिर्की: नो...नो...नो...
अबु इमरान: आपको तो मुसलमान ही ना जिताता है।
बंधु तिर्की: कौन जिताता है ये आपको बोलने का बात नहीं है, ये बेकार बात मत बोलिए, ना हम ट्राइबल के ई में हैं...असाम तक जाते हैं, तो बालूमाथ का क्या बात है।
अबु इमरान: ठीक है
बंधु तिर्की: बेकार की बात नहीं, जो काम है उसे कीजिए। क्या करना है क्या नहीं दैट इज आवर रेस्पॉन्सबिलिटी।
अबु इमरान: ठीक...चलिए ठीक...ठीक...

हालांकि डीसी का कहना है कि उनकी ओर से एमएलए से बातचीत के दौरान कोई ऐसी आपत्तिजनक बयान नहीं दिया गया, जिससे किसी की भावना आहत होती हैं। उन्होंने सिर्फ माहौल को हल्का बनाने के लिए दु:ख की इस घड़ी मृतक के आश्रितों को हरसंभव सहायता और गांव के विकास का भरोसा दिलाया  था।

एमएलए और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिकीर् ने इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देने का आग्रह करते हुए कहा कि जनसमस्याओं और लोगों की मुश्किलों के हल को लेकर वे क्षेत्र का दौरा करते है। इसे राजनीतिक रूप नहीं दिया जाना चाहिए।
रघुवर दास ने डीसी को सस्पेंड करने की मांग की
एक्स सीएम रघुवर दास ने बुधवार को लातेहार डीसी अबु इमरान को तत्काल निलंबित करने की मांग गवर्नर से की है। रघुवर दास ने गवर्नर को भेजे पत्र में कहा है कि इंटरनेट मीडिया में एक ऑडियो-वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एमएल बंधु तिर्की और लातेहार के डीसी अबु इमरान की तथाकथित बातचीत है।
उन्होंने कहा है कि अत्यंत दुखद है कि कुछ दिन पूर्व झारखंड के लातेहार जिला में करम पूजा के दौरान आदिवासी समाज की सात छोटी बच्चियां डूब गई थी। इस घटना के संबंध में वहां के डीसी पीड़ित परिवार को सहयोग करने की बजाय इस वायरल ऑडियो-वीडियो में राज्य के एक जनप्रतिनिधि को धर्म के नाम पर अपने कर्तव्य और कार्य से रोकने का प्रयास कर रहा है। इतना ही नहीं, वे जनप्रतिनिधि को लातेहार जिला में न आने की सलाह दे रहे हैं।रघुवर दास ने कहा कि आइएएस अफसर अबु इमरान इस बात की दुहाई दे रहे हैं कि कांग्रेस के विधायक मुसलमानों के वोट पर ही जीत कर आये हैं। कहने का मतलब है कि यदि मुसलमान कांग्रेस को वोट नहीं करते तो कांग्रेस पार्टी चुनाव नहीं जीत पाती। डीसी एमएलए को यह भी समझा रहे हैं कि क्योंकि वहां का डीसी, वहां का बीडीओ और गांव वाले सभी मुसलमान हैं, इसलिए एमएलए का वहां पर आना अनुचित होगा।