लातेहार: पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच एनकाउंटर, 150 राउंड फायरिंग, 50 कारतूस, लेवी वसूली की जानेवाली रसीद बरामद

लातेहार जिले के चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया के उग्रवाद प्रभावित गांव माड़र टोला (एरूद-किता) में बुधवार की शाम पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच भीषण एनकाउंटप हुई। दोनों ओर से लगभग 150 राउंड फायरिंग हुई। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादियों का दस्ता भागने में सफल रहा है। 

लातेहार: पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच एनकाउंटर, 150 राउंड फायरिंग, 50 कारतूस, लेवी वसूली की जानेवाली रसीद बरामद

लातेहार। लातेहार जिले के चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया के उग्रवाद प्रभावित गांव माड़र टोला (एरूद-किता) में बुधवार की शाम पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच भीषण एनकाउंटप हुई। दोनों ओर से लगभग 150 राउंड फायरिंग हुई। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादियों का दस्ता भागने में सफल रहा है। 

बिहार: EOU की कार्रवाई लीक करने वाले दो इंस्पेक्टर सस्पेंड, भ्रष्ट अफसरों को पहले ही दे देते थे संभावित रेड की खबर 

पुलिस ने मौक से 50 राउंड 315 बोर का जिन्दा गोली, चार पीस  स्कीनटच एंडायड मोबाइल, आठ पीस की पैड वाला मोबाइल, पावर बैंक, मोबाइल चार्जर, 23 हजार छह सौ रुपये,केमोफलाई पाउच, केमोफलाई टीशर्ट, केमोफलाई टाउजर, जैकेट, झारखण्ड जन मुक्ति परिषद लिखा हुआ चंदा रसीद बुक,एम० सी० सी० लिखा हुआ आम जनता से चन्दा वसूल करने वाला रसीद बुक समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। 

यह है मामला

लातेहार पुलिस को पिछले दो-तीन दिन से लगातार सूचना मिल रही थी कि JJMP के लवलेश गंझू अपने 14.15 सशस्त्र उग्रवादी दस्ता सदस्यों के साथ बालूमाथ और चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया में भ्रमणशील है। लेवीके लिए लोगों को धमकी दे रहा है। इसी सूचना के आधार पर बुधवार को IRB 04 की A कंपनी को बालूमाथ पुलिस स्टेशन के ओसी सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार महतो और हेरहंज ओसी सब इंस्पेक्टर प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में उग्रवादी दस्ता के विरुद्ध ऑपरेशन के लिए भेजा गया।  ऑपरेशन के क्रम में जैसे ही सुरक्षा बलों टीम की चंदवा पुलिस स्टेशन एरियाएरुद ग्राम के नजदीक पहुंचे उग्रवादियों ने फायरिंग शुरु कर दिया। जवाब में सुरक्षा बलों ने फायरिंग किया। यह एनकाउंटर लगभग 30 मिनट तक चली। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।