लोहरदगा: बांडी और पुतरार जंगल से 150 केन बम समेत कई आर्म्स बरामद
भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली रामबालक गंझू की निशानदेही पर लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती जोबांग और पेशरार पुलिस स्टेशन एरिया के अलग-अलग स्थानों से नक्सलियों के आर्म्स और कारतूस बरामद किये गये हैं। हालांकि रामबालक गंझू द्वारा आईईडी छिपाने को लेकर बताये गये स्थान पर कुछ भी बरामद नहीं हुआ। वहां से कुछ समय पहले ही आईईडी को निकाल लिया गया था। इसकी वजह से आईईडी के स्थान पर सिर्फ गड्ढा ही मिला।सुरक्षा बलों का देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।
- हार्डकोर नक्सली की निशानदेही पर सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता
लोहरदगा। भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली रामबालक गंझू की निशानदेही पर लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती जोबांग और पेशरार पुलिस स्टेशन एरिया के अलग-अलग स्थानों से नक्सलियों के आर्म्स और कारतूस बरामद किये गये हैं। हालांकि रामबालक गंझू द्वारा आईईडी छिपाने को लेकर बताये गये स्थान पर कुछ भी बरामद नहीं हुआ। वहां से कुछ समय पहले ही आईईडी को निकाल लिया गया था। इसकी वजह से आईईडी के स्थान पर सिर्फ गड्ढा ही मिला।सुरक्षा बलों का देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।
केन बम समेत इन आर्म्स की बरामदगी
पुलिस के सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गये 150 केन बम, एक राइफल, .303 बोर का 95 गोली, एक राइफल का मैगजीन, 9 एमएम बोरा का 97 गोली, 12 चार्जर और एक प्लास्टिक डिब्बा बरामद किया गया है। विभिन्न साइज में केन बम को नक्सलियों ने छुपाकर रखा था, ताकि सुरक्षा बलों को निशाना बनाये जा सके। सर्च ऑपरेशन में कोबरा, CRPF, झारखंड जगुआर, झारखंड जगुआर का BDDS टीम, सैट बल समेत जिला बल शामिल थे।
नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन डबल बुल
सुरक्षा बलों द्वारा जारी ऑपरेशन डबल बुल ने नक्सलियों के कमर तोड़ कर रखी दी है। लोहरदगा एवं लातेहार जिला में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के रिजनल कमांडर रवींद्र गंझू, जोनल कमांडर छोटु खेरवार और सब जोनल कमांडर रंथु भगत के दस्ता के लोहरदगा के बुलबुल और उसके आसपास के जंगल में जमा होने के बाद सुरक्षा बलों अलर्ट हो गये थे। इस दौरान सुरक्षा बलों ने सघन अभियान चलाकर एक नक्सलियों को मार गिराया। र्क आर्म्स व 10 लाख का इनामी नक्सली सहित लोहरदगा एवं लातेहार जिला से कुल 11 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई थी। वहीं नक्सलियों के साथ 10 बार भीषण एनकाउंटर हुआ था। इस दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कई बंकर ध्वस्त भी किये थे.
नक्सली की निशानदेही पर हुई
बताया जाता है कि पुलिस ने नक्सलियों के षड्यंत्र और उनकी योजनाओं के बारे में जानकारी लेने को लेकर रामबालक गंझू को रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ के क्रम में बालक गंझू ने कई अहम जानकारियां दी है। पुलिस ने रामबालक गंझू की निशानदेही पर पुतरार और बांडी जंगल से थ्री नॉट थ्री राइफल, कार्बाइन, 9एमएम का एक सौ राउंड कारतूस बरामद किया है। नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की यह बड़ी सफलता है।
नक्सलियों के मंसूबे विफल
बाड़ी और पुतरार के जंगल से आर्म्स की बरामदगी से नक्सलियों के मंसूबे नाकाम हो गये हैं। हालांकि, नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है।