Lok Sabha Election 2024: बीजेपी 150 से एक भी सीट अधिक नहीं जीतेगी: राहुल गांधी
कांग्रेस के एक्स प्रसिडेंट राहुल गांधी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 150 से एक भी सीट अधिक नहीं जीतेगी। बीजेपी के लोग जो भी दावा कर लें। राहुल शनिवार को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में कांग्रेस कैंडिडेट अजीत शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मौके पर बिहार के एक्स डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व वीआइपी सुप्रमो मुकेश सहनी व बिहार कांग्रेस प्रसिडेंट अखिलेश प्रसाद सिंह समेत महागठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद थे।
- राहुल ने भागलपुर की सभा में अंबानी और अडानी का नाम लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
पटना। कांग्रेस के एक्स प्रसिडेंट राहुल गांधी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 150 से एक भी सीट अधिक नहीं जीतेगी। बीजेपी के लोग जो भी दावा कर लें। राहुल शनिवार को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में कांग्रेस कैंडिडेट अजीत शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मौके पर बिहार के एक्स डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व वीआइपी सुप्रमो मुकेश सहनी व बिहार कांग्रेस प्रसिडेंट अखिलेश प्रसाद सिंह समेत महागठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: 'शहजादे को जैसे अमेठी छोड़ना पड़ा, वैसे ही अब वायनाड भी छोड़ेंगे' पीएम नरेंद्र मोदी
ये संविधान को बचाने का चुनाव राहुल ने बिहार में अपनी चुनावी जनसभा की शुरुआत भागलपुर से करते हुए अंबानी और अडानी का नाम लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि ये संविधान को बचाने का चुनाव है। BJP-RSS के लोग लोकतंत्र और संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन के लोग इसको बचाने की कोशिश कर रहे हैं। संविधान खत्म हो जायेगा तो गरीबों के लिए जो भी किया गया है वो बंद हो जायेगा।
महिला के अकाउंट में जायेगा एक लाख रुपये
उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान में 22 ऐसे लोग हैं जिनके पास उतना ही धन है जितना हिंदुस्तान के 70 करोड़ लोगों के पास है। नरेंद्र मोदी के हिंदुस्तान में 70 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनकी आमदनी 100 रुपये से कम हैं। एक तरफ अंबानी-अडानी को देश का पूरा धन दिया जाता है, दूसरे तरफ देश के गरीब, किसान, मजदूर हैं। ये ध्यान भटकाते हैं फिर इन पांच-10 उद्योगपतियों को सारा धन थमा देते हैं।
नरेंद्र मोदी ने 22- 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ किया
राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 22- 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ किया है। गठबंधन ने निर्णय लिया है कि जितना पैसा नरेंद्र मोदी ने अमीरों को दिया उतना ही पैसा इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों को माफ की जायेगी। नरेंद्र मोदी ने 22-25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ किया। मतलब जितना हमने किसानों का लोन माफ किया था, उसका 25 गुना उन्होंने चार-पांच अमीर उद्योगपतियों का का लोन माफ किया है। हमारे गठबंधन ने निर्णय लिया कि जितना पैसा अमीर उद्योगपतियों का माफ किया, उतना हम गरीबों का माफ करेंगे। सरकार में आने हिंदुस्तान के गरीब परिवारों का लिस्ट निकालेंगे।
नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान को बेरोजगारी का सेंटर बना दिया
महालक्ष्मी योजना हमारी पहली योजना है। हिंदुस्तान के गरीब परिवारों की लिस्ट निकालेंगे। हर परिवार में एक महिला चुनी जायेगी। उस महिला के बैंक अकाउंट में हर साल एक लाख, हर महीने 8500 रुपये सरकार की ओर से डाल दिए जायेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान को बेरोजगारी का सेंटर बना दिया है। आजकल के युवा इंस्टाग्राम-फेसबुक पर घंटों बैठे रहते हैं क्योंकि उनके पास रोजगार नहीं है। सरकार बनने पर पहली नौकरी पक्की का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम ग्रेजुएट युवाओं को अपरेंटिस का अधिकार देने जा रहे हैं। हिंदुस्तान के हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार हमारी सरकार देगी। उन्होंने कहा कि अमीर घर के बेटे एक साल के लिए अप्रेंटिस करते हैं. ट्रेनिंग लेते हैं और उन्हें पैसा मिलता है। लेकिन हिंदुस्तान में अप्रेंटिस अमीर घरों के ही बच्चे केवल कर सकते हैं। हमारी दूसरी योजना है पहली नौकरी पक्की। हिंदुस्तान के तमाम युवाओं को अप्रेंटिस का हम अधिकार देंगे। हिंदुस्तान के युवा को पहली नौकरी का अधिकार मिलेगा। यानी हिंदुस्तान के सारे ग्रेजुएट और डिप्टलोमा डिग्री धारियों को एक साल के लिए अप्रेंटिस पर रखा जायेगा। हर महीने 8500 और साल का एक लाख उन्हें दिया जायेगा। प्राइवेट सेक्टर, पब्लिक सेक्टर और सरकार में ये अप्रेंटिस करायी जायेगी। जो एक साल में बेहतर काम करेंगे को परमानेंट रखा जायेगा।
किसानों का कर्जा माफ होगी
राहुल ने कहा कि महागठबंधन की सरकार किसानों को दो गारंटी देगी। किसानों का कर्जा माफ करेगी। दूसरा, किसानों को अनाज का सही दाम नहीं मिलता, न्यूनतम समर्थन मूल्य उन्हें हमारी सरकार देगी।राहुल ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने सेना और हिंदुस्तान के खिलाफ अग्नीवीर योजना लायी है। इंडिया गठबंधन की सरकार आयेगी तो इस अग्निवीर योजना को उठाकर फेंक देंगे। दो अलग-अलग तरह के जवान हमें नहीं चाहिए। आर्मी में पहले जैसे बहाली होता था वहीं आगे होगा। पीएम मोदी ने पांच अलग तरीके से GST इन्होंने बना दी है वो हम खत्म करेंगे। एक तरीके की जीएसटी होगी। एक ही टैक्स होगा।
आशा-आंगबाड़ी की आमदनी को दोगुनी होगी
राहुल ने कहा कि सरकार बनते ही आशा-आंगबाड़ी की आमदनी को दोगुनी की जायेगी। न्यूनतम मजदूरी हमारी सरकार 400 रुपये देगी। मनरेगा मजदूरों को हमारी सरकार 400 रुपये देगी।
नरेंद्र मोदी का 400 पार का सपना हुआ फ्लॉप: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारा सबसे बड़ा दुश्मन बेरोजगारी है. जहां हमलोग युवाओं को कलम देने का काम कर रहे हैं, तो वो (BJP) युवाओं को तलवार देने का काम कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी के चार सौ पार का सपना सुपर फ्लॉप हो गया है। बिहार में फस्ट फेज की चारों सीट पर हुए वोटिंग के बाद महागठबंधन जीत रही है। सेकेंड फेज में होने वाले पांचों सीट पर भी महागठबंधन कैंडिडेट की जीत होगी। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। पहले फेज के वोटिंग में ही जनता ने जुमलों के पहाड़ को ढ़ाह दिया है।
यह चुनाव नहीं, आजादी की लड़ाई: मुकेश सहनी
सभा को संबोधित करते हुए वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनाव नहीं आजादी की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने जो संविधान बना कर दिया, उस संविधान को बदलने की बात करती है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी 75 साल के हो गये हैं। तीसरी बार पीएम बनने के लिए वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में अग्निनीवार योजना के तहत18 साल में नौकरी में जाइए और 22 साल में रिटारयर्ड हो जाइये लागू तो फिर 75 साल का पीएम भी नहीं रहे।
महागठबंधन की चुनावी सभा की अध्यक्षता आरजेडी जिला अध्यक्ष व संचालन कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने किया। भागलपुर से कांग्रेस कैंडिडेट अजीत शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की। कहा कि संसद बनने पर वह भागपुर का चहुमुखी विकास करेंगे। मंच पर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस के कटिरास से कैंडिडेट तारिक अनवर, किशनगंज कैंडिडेट मो जावेद, आरजेडी के पूर्णिया कैंडिडेट बीमा भारती व बाकां कैंडिडेट जय प्रकाश नारायण यादव समेत अन्य मौजूद थे।