Lok Sabha Election 2024: वोटिंग से पहले ही BJP ने जीत ली सूरत लोकसभा सीट, मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित
देश में लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट चार जून को घोषित किये जायेंगे लेकिन वोटिंग से पहले ही बीजेपी ने सूरत लोकसभा सीट जीत ली है। सूरत में बीजेपी कैंडिडेट मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित किये गये हैं।
सूरत। देश में लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट चार जून को घोषित किये जायेंगे लेकिन वोटिंग से पहले ही बीजेपी ने सूरत लोकसभा सीट जीत ली है। सूरत में बीजेपी कैंडिडेट मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित किये गये हैं।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: धनबाद में रोड एक्सीडेंट में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के बहनोई की मौत
नामांकन पत्र वापसी के अंतिम दिन सभी आठ कैंडिडेट्स ने अपने-अपने नाम वापस ले लिये। इसके बाद बीजेपी के कैंडिडेट मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गये। चुनाव आयोग की तरफ इसका ऐलान किया जायेगा। सूरत में एक दिन पहले कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी का पर्चा रद्द होने पर समीकरण बदल गये थे। बीएसपी के कैंडिडेट प्यारे लाल भारती से सबसे लास्ट में अपना नामांकन पर्चा वापस लिया। मुकेश दलाल को बीजेपी के प्रदेश प्रमुख सीआर पाटिल को करीबी और विश्वस्त माना जाता है। सूरत के इतिहास में निर्विरोध निर्वाचित होने वाले दलाल पहले एमपी बने हैं।
चुनाव आयोग की तरफ से होगा ऐलान
चुनाव आयोग की तरफ से दलाल की जीत की औपचारिक घोषणा की जायेगी। अब गुजरात की 25 लोकसभा सीटों के आगामी सात मई को वोट डाले जायेंगे। कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी ने हाई कोर्ट का रुख किया है, लेकिन अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है। ऐसे में नामांकन पत्रों की वापसी की समय सीमा पूरी होने के बाद मुकेश दलाल विजयी हो गये हैं।
सूरत में कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी और उनके डमी कैंडिडेट का नामांकन रद्द होने के बाद घटनाक्रम तेजी से बदल गया था।इसके बाद बीजेपी कैंडिडेट मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचन की अटकलें शुरू हो गई थीं, हालांकि मुकेश दलाल इसके बाद भी प्रचार में जुटे थे। निर्विरोध जीतने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि वे सात मई तक लोगों के बीच रहेंगे और प्रचार करेंगे।
जानें मुकेश दलाल को
सूरत लोकसभा निर्विरोध जीते मुकेश दलाल सूरत बीजेपी के महासचिव हैं। मोढ वणिक समुदाय से आने वाले मुकेश दलाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के विश्वस्त माने जाते हैं। वह वर्तमान में एसडीसीए समिति के सदस्य हैं। वह सूरत नगर निगम (एसएमसी) के पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इससे पहले दलाल बीजेपी युवा मोर्चा में प्रदेश स्तर पर काम कर चुके हैं। दलाल एसएमसी में तीन बार पार्षद, पांच बार स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे। दलाल सूरत पीपुल्स कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष हैं। उन्होंने कॉमर्स में स्नातक और एलएलबी, एमबीए फाइनेंस की पढ़ाई की है। दलाल 1981 से बीजेपी से जुड़े थे। सूरत से अभी तक दर्शना जरदोश एमपी हैं। इस बार पार्टी ने बदलाव करते हुए मुकेश दलाल को उतारा था।
बीएसपी कैंडिडेट ने उम्मीदवारी वापस ली
पिछले दो-तीन दिनों से सूरत लोकसभा सीट पर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभानी के फॉर्म को लेकर बीजेपी की ओर से आपत्ति दर्ज करायी गयी थी। कल रविवार को सुनवाई हुई और कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा अमान्य कर रद्द कर दिया गया। आज फॉर्म वापस लेने की प्रक्रिया के दौरान बसपा प्रत्याशी प्यारेलाल ने अपना फॉर्म वापस ले लिया है, इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को निर्विरोध घोषित कर दिया गया है
कांग्रेस प्रत्याशी का विवाद
बीजेपी कैंडिडेट मुकेश दलाल के चुनाव एजेंट दिनेश जोधानी ने फॉर्म के सत्यापन के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुम्भानी के फॉर्म को लेकर आपत्ति जताई थी। कहा था कि मुझे जानकारी है कि कांग्रेस प्रत्याशी के प्रस्तावक कोई नहीं हैं। इसकी जानकारी कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव एजेंट फिजिक कोल्डी को दी गयी। सुनवाई कल हुई और कांग्रेस उम्मीदवार के फॉर्म पर प्रस्ताव के तौर पर हस्ताक्षर करने वाले जगदीश सावलिया, रमेश पोलारा और ध्रुविन धमेलिया चुनाव अधिकारी के सामने पेश हुए और कहा कि उन्होंने फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं किये । एक हलफनामा भी दाखिल किया है। इसके बाद इसपर सुनवाई हुई और बाद में चुनाव अधिकारी ने उनका पर्चा रद्द कर दिया।