Lok Sabha Election 2024 Bihar : वैशाली के RJD केंडिडेट मुन्ना शुक्ला की परेशानी बढ़ी, कोर्ट ने अग्रिम जमानत किया खारिज
लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के वैशाली से आरजेडी कैंडिडेट विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला की परेशानी बढ़ गई हैं। सदर पुलिस स्टेशन एरिया के बीबीगंज इलाके में जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर दर्ज केस में मुन्ना शुक्ला की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज हो गई है।
मुजफ्फरपुर। लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के वैशाली से आरजेडी कैंडिडेट विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला की परेशानी बढ़ गई हैं। सदर पुलिस स्टेशन एरिया के बीबीगंज इलाके में जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर दर्ज केस में मुन्ना शुक्ला की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज हो गई है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: धनबाद में अफसरों पर भारी है पुलिस कांस्टेबल दीपक सिंह, हमेशा बॉडीगार्ड ही रहेगा !
एडीजे-5 के कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अर्जी को खारिज करने का आदेश जारी किया। एक्स एमएलए की ओर सेतीन अप्रैल को जिला जज के कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। जिला जज के कोर्ट में सुनवाई के बाद केस को एडीजे-5 के कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया था।
सदर पुलिस स्टेशन एरिया के गोविंदपुरी बीबीगंज निवासी अमिताभ कुमार गुप्ता ने सीजेएम कोर्ट में वर्ष 2023 की छह जुलाई को परिवाद दायर कराया था। कोर्ट परिवाद के आधार पर आठ अगस्त 2023 को सदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें मुन्ना शुक्ला के साथ उनकी वाइफ लालगंज की एक्स एमएलए अन्नू शुक्ला, बरुराज पुलिस स्टेशन एरिया के हरनाही वर्तमान में दामुचक निवासी ठाकुर राजकिशोर शर्मा, मुशहरी के तत्कालीन सीओ नागेंद्र कुमार, तत्कालीन अंचल अमीन बालेश्वर राम को आरोपित बनाया गया था।
लालगंज से एमएलए रह चुके मुन्ना शुक्ला आरजेडी के टिकट से वैशाली लोकसभा सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं। वैशाली से वह 2009 में भी चुनाव लड़े थे। लेकिन तब आरजेडी के दिग्गज रघुवंश प्रसाद सिंह सेहार गए थे। 2014 में उनकी वाइफ अन्नु शुक्ला ने निर्दलीय वैशाली में दांव खेला लेकिन हार गईं थी। लोजपा के रामाकिशोर सिंह ने जीत दर्जकी थी। इस बार मुन्ना शुक्ला की टक्कर लोजपा आर की नेता और एनडीए की उम्मीदवार वीणा देवी से सीधी टक्कर है।