Bangladesh Train Accident: बांग्लादेश में बड़ा ट्रेन हादसा, पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर, 20 लोगों की मौत, 100 घायल
बांग्लादेश में सोमवार को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी आपस में टकरा गईं, जिससे 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं, लगभग 100 लोग घायल हुए हैं।
ढाका। बांग्लादेश में सोमवार को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी आपस में टकरा गईं, जिससे 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं, लगभग 100 लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पलामू के एक ही फैमिली के पांच लोगों की मौत, तीन बच्चे घायल
बताया जाता है कि शाम की सवा चार बजे राजधानी ढाका से लगभग 80 किलोमीटर (50 मील) दूर भैरब में पैसेंजर ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। रॉयटर्स के अनुसार, लोकल पुलिस अफसर सिराजुल इस्लाम ने मरनेवालों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को इस ट्रेन हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।
यह हादसा बहुत ही भयावह था, ट्रेनों के टकराने की जोरदार आवाज सुनाई दी। कई लोग ट्रेन के नीचे फंसे गये थे। ये लोग क्षतिग्रस्त डिब्बों के नीचे दब गये हैं। हालांकि, अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंच बचाव अभियान शुरू कर दिया है। घटनास्थल पर मौजूद लोग भी उन घायलों को बाहर निकालने में मदद किया जो क्षतिग्रस्त बोगियों के नीचे दबे हुए हैं।
मालगाड़ी ने एगारो सिंधुर ट्रेन को पीछे से मारी टक्कर
ढाका रेलवे एसपी अनवर हुसैन ने बताया कि हादसा लोकल समयानुसार शाम लगभग 4:15 बजे हुआ। 'शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि मालगाड़ी ने एगारो सिंधुर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। ‘बांग्लादेश टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 19 बॉडी बरामद किये जा चुके हैं। फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के असिस्टेंट डायरेक्टर प्रधान सरकार ने इसकी पुष्टि की है।
लोकल पुलिस अफसर अब्दुल अलीम सिकदर ने कहा- कई घायलों की हालत बेहद गंभीर है। कुछ लोग अब भी ट्रेन के नीचे और कम्पार्टमेंट्स में फंसे हुए हैं। इन्हें निकालने की कोशिश जारी है। पैसेंजर ट्रेन के दो कोच पूरी तरह तबाह हो गये हैं। कई घायल हैं। मरनेवालों की संख्या में बढ़ोतरी सेइनकार नहीं किया जा सकता है।
'द डेली स्टार' ने एक रेलवे अधिकारी के हवाले से बताया कि भैरब में पैसेंजर ट्रेन से टकराने वाली मालगाड़ी ने सिग्नल की अनदेखी की थी।