मोहन भागवत का 10 से 12 सितंबर तक धनबाद में होगा प्रवास, संघ परिवार के लोग करेंगे राष्ट्र और समाज चिंतन
आरएसएस के सर संघचालक डाक्टर मोहन भागवत धनबाद आ रहे हैं। भागवत 10 से 12 सितंबर तक धनबाद में प्रवास करेंगे। वह धनबाद के राजकमल विद्या मंदिर में तीन दिनों तक झारखंड प्रांत के राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के साथ सरसंघचालक बैठक करेंगे।
- सर संघचालक राजकमल विद्या मंदिर में तीन दिनों तक झारखंड प्रांत के राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के साथ करेंगे बैठक
धनबाद। आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत धनबाद आ रहे हैं। भागवत 10 से 12 सितंबर तक धनबाद में प्रवास करेंगे। वह धनबाद के राजकमल विद्या मंदिर में तीन दिनों तक झारखंड प्रांत के राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के साथ सरसंघचालक बैठक करेंगे।
रामगढ़:सीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी, पुलिस में कंपलेन
सरसंघचालक के धनबाद में तीन दिन प्रवास और संघ के प्रचारकों के साथ बैठक को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है।सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत 10 से 12 सितंबर तक धनबाद प्रवास के दौरान राजकमल विद्या मंदिर के गेस्ट हाउस में ठहरहेंगे। 10 सितंबर को राजकमल में संघ के प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे। 11 सितंबर को संघ के वरिष्ठ प्रचारकों के साथ बैठक है। 12 सितंबर को अंतिम दिन तीन अलग-अलग बैठक होनी है। सूत्रों के अनुसार 12 सितंबर को 11 बजे से संघ की अनुषंगी इकाइयों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।शाम में विशिष्ट अतिथियों जैसे एमपी, एमएलए समेत विशिष्ट जनों के साथ बैठक करेंगे।
क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन में आये थे सरसंघचालक
सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत धनबाद में दिसंबर 2018 में राजकमल में आयोजित हुए क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन पहुंचे थे। उस समय भी सरसंघचालक तीन दिनों तक यहां ठहरे थे। उससे पहले गोल्फ ग्राउंड में हुए एकल अभियान के महाकुंभ में पहुंचे थे। उससे पहले भी यह एक बार धनबाद आ चुके हैं।