रामगढ़:सीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी, पुलिस में कंपलेन
रामगढ़ जिले के घाटो ब्लॉक के सोनडीहा गांव निवासी सावित्री देवी पति महेश तुरी ने कुजू ओपी के आरा बस्ती निवासी अमित कुमार महतो पर नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया है। महिला ने रविवार को वेस्ट बोकारो ओपी लिखिति कंपलेन कर न्याय की गुहार लगाया है।
रामगढ़। जिले के घाटो ब्लॉक के सोनडीहा गांव निवासी सावित्री देवी पति महेश तुरी ने कुजू ओपी के आरा बस्ती निवासी अमित कुमार महतो पर नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया है।महिला ने रविवार को वेस्ट बोकारो ओपी लिखिति कंपलेन कर न्याय की गुहार लगाया है।
महिला ने कहा है कि मेरी मां मनवा देवी सीसीएल के चैनपुर साइडिंग में नौकरी करती थी। बीमारी के कारण मां की मौत पिछले 26 मई 2012 को हो गई थी।इसके बाद आरा बस्ती निवासी अमित कुमार महतो मेरे घर आया। मां के बदले मुझे नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर तीन लाख रुपये, बैंक पासबुक व नौकरी संबंधी कागजात ले गया। मेरी नियुक्ति वर्ष 2013 में अप्रुव हुई। इसके बाद अमित कुमार मेरे घर आया और एक लाख रुपये और मांगने लगा। उसने चेक पर साइन कराकर मेरे बैंक अकाउंट से एक लाख रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया।
बिहार: सारण के जेडीयू लीडर की चोरी गयी की स्कॉर्पियो कर्नाटक से बरामद, बीजेपी एमपी के बेटे पर आरोप
महिला का कहना है कि मेरा नियुक्ति पत्र जीएम (पीएंडआइआर) सीसीएल दरभंगा हाउस से आया।इसके बाद अमित दो लाख रुपये और मांगने लगा। मैंने और पैसे देने में असमर्थता जाहिर की। इसके बाद उसने एक अफसरका फर्जी साइन बनाकर मुझे मृत्यु घोषित कराकर उस कागज को जीएम (पीएंडआइआर) के पास भेजकर मेरी नौकरी की फाइल रुकवा दी। इसके बाद वह उक्त अफसर के पास गईं, और कहा कि यह उसका हस्ताक्षर नहीं है। अमित का हस्ताक्षर है। इस मामले में पुलिस स्टेशनमें मामला दर्ज कराने के लिए कहा, तो उन्होंने इससे साफ इन्कार कर दिया। आवेदन में महिला ने कहा है कि आज मेरा पूरा परिवार सड़क पर आ गया है। अमित से पैसा मांगने पर वह अब धमकी देने लगा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।