Morning news diary-17 March: चार की मौत, ब्राउन सुगर जब्त, महिला पर हमला, ट्रेनी विमान, रणविजय, पहला कदम
1. पश्चिम बंगाल: पानी की जगह शराब में कीटनाशक मिलाकर पी गये, चार की मौत
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर पुलिस स्टेशन एरिया राणा इलाके में पानी की जगह शराब में कीटनाशक मिलाकर पीने से चार लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय साहेब हलदर, 22 वर्षीय रजत हलदर, 29 वर्षीय मुनीर यादव और 18 वर्षीय गिरिधर यादव के रूप में हुई है।जबकि अन्य दो की हालत गंभीर है। गंभीर हालत में दोनों को बरुईपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया था।बाद में उन्हें चित्तरंजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। मरने वालों से दो बिहार के निवासी बताये जा रहे हैं।
बताया जाता है कि बारुईपुर पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत कृष्णमोहन रेलवे स्टेशन के पास राणा इलाके में रथिन गायन के घर पर पिछले रविवार से सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। मंगलवार को कार्यक्रम का आखिरी दिन था। मौके पर उसके छह दोस्त रथिन के घर आये थे। वे सभी उसके मुर्गी पालन फार्म में बैठ कर शराब पी रहे थे। इस दौरान उन्हें शराब में पानी मिलाने की जरूरत पड़ी. उसी समय एक युवक पानी का बोतल ले आया। बोतल से पानी और शराब मिलने के बाद यह घटना घटी। दरअसल उसके बोतल में फॉर्मेलिन था, जो असल में एक कीटनाशक है।
2. बिहार: BSF ने किशनगंज में 1.54 करोड़ के ब्राउन सुगर के साथ महिला को दबोचा
पटना। बीएसएफ की नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर की टीम ने पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में बिहार के किशनगंज एरिया से ब्राउन सुगर की तस्करी के आरोप एक महिला को दबोचा है। पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर निवासी महिला के कब्जे से प्लास्टिक के तीन पैकेट जब्त किये गये हैं। इनमें लगभग 1.20 किलो ब्राउन सुगर रखे थे। ब्राउन सुगर की कीमत लगभग 1.54 करोड़ रुपये आंकी गयी है।BSF को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत किशनगंज इलाके से ड्रग्स की तस्करी होने वाली है। इसी सूचना के आधार पर बीएसएफ की 152वीं बटालियन लोकल पुलिस के साथ किशनगंज के अलग-अलग इलाकों में जांच अभियान भी चलाया। इस दौरान किशनगंज बस स्टैंड के पास एक महिला की संदिग्ध गतिविधि देखकर उसके बैग की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के तीन पैकेट में ब्राउन सुगर मिले। बीएसएफ ने आरोपी महिला को लोकल पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है।
3. पश्चिमी सिंहभूम: महिला समिति सदस्य रेशमा कीअंगुलियां काटी, जानलेवा
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा में बुधवार को आर्म्स से लैश बाइक सवार तीन क्रिमिनलों ने महिला समिति की सदस्य रेशमा खातून के घर पर धावा बोल दिया। धारदार हथियार से निर्ममतापूर्वक रेशमा खातून की दो अंगुलियां काटकर गिरा दीं। उनके सिर व पीठ पर धारदार हथियार से कई वार किए। इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।घटना को अंजाम देकर भाग निकले।गंभीर हालत में रेशमा खातून को सदर अस्पताल में ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद रेशमा की गंभीर हालत को देखते हुए जमशेदपुर के लिए रेफर किया गया है। रेशमा की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
4. जमशेदपुर: लैंड करते समय ट्रेनी विमान का अगला पहिया नहीं खुला, बड़ा हादसा टला
जमशेदपुर। सोनारी एयरपोर्ट पर बुधवार दोपहर एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि बड़ी घटना टल गयी। पायलट कैप्टन शैलेश प्रजापति व ट्रेनी सत्यजीत को दुर्घटना के बाद टीएमएच ले जाकर चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया।यह हादसा सोनारी एयरपोर्ट स्थित पायलट ट्रेनिंग सेंटर अलकेमिस्ट एविएशन का छह सीटर डबल इंजन पाइपर सेसना ट्रेनी विमान में हुआ। इसमें ट्रेनी सत्यजीत को ट्रेनिंग देने के लिए पायलट कैप्टन शैलेश प्रजापति ने साथ लेकर उड़ान भरी थी। तीन चक्र उड़ान के बाद विमान के लैंड करने के दौरान अगला पहिया नहीं खुला, जिससे जोर की रगड़ के साथ उसके दोनों डैने अगल-बगल जमीन पर रगड़ते हुए आगे जाकर रुक गये।घटना के समय विमान की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी। लोगों और टावर ने जैसे ही यह स्थिति देखी, अफरातफरी मच गयी। सोनारी एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी, वहां मौजूद अग्निशमन की गाड़ी और अन्य सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची। दोनों को सुरक्षित प्लेन से बाहर निकाला।दोनों को झटके से थोड़ी परेशानी हुई थी, लेकिन बाहर से चोट नहीं नजर आ रहा था। इसके बावजूद एहतियातन उन्हें चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया।
5. धनबाद:जरुतमंदों को होली के लिए रणविजय ने नएये कपड़े एवं राशन सामग्री भिजवाया
धनबाद। एचएमएस के प्रदेश उपाध्यक्ष रणविजय सिंह के सहयोग से एकुसुंडा जीवन ज्योति कुष्ट आश्रम के असहाय परिवारों को होली के ए नए कपड़े एवं महिलाओं के लिए कपड़े और आश्रम के परिवारों के लिए राशन दिया गया।श्री सिंह ने आश्रम के मुखिया को कहा कि आपको जब भी किसी चीज की जरूरत होगी हम आपकी हर संभव मदद करेंगे।मौके पर संतोष सिंह, बाबर अली आदि मौजूद थे।
6. पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने पार्कलेन रिसोर्ट मनाई होली
धनबाद। पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने गुरुवार को गोविंदपुर के पार्कलेन रिसोर्ट में होली मनाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिसोर्ट के डायरेक्टर रंजीत यादव ने कहा कि दिव्यांग भी हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं।इस अभिन्न अंग को मुख्यधारा में लाने के लिए पहला कदम द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है उन्होंने दिव्यांगों की हर संभव सेवा करने की बात कही। डायरेक्टर संतोष यादव एवं प्रीति यादव ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा मानवता की सेवा है। इस अवसर पर पहला कदम की संचालिका अनिता अग्रवाल ने दिव्यांगों के साथ होली मनाने के लिए पार्कलेन रिसोर्ट प्रबंधन का आभार जताया और कहा कि समाज के सहयोग से ही उनकी संस्था आगे बढ़ रही है । इस अवसर पर दिव्यांगों ने होली गाये और रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम में समाजसेवी गणेश यादव, बलराम अग्रवाल, सुशांत सिंह, कशिश व्यास, सर्वजीत सिंह, महेश कुमार व रत्नेश कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।