पलामू। जिले के पाटन पुलिस स्टेशन एरिया पुलिस ने कुंदरी जंगलों से वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को अरेस्ट किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी के दो बाइक, एक आटो रिक्शा, सिलाई मशीन, किराना दुकान के सामान व चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है। यह जानकारी सदर एसडीपीओ के. विजय शंकर ने प्रेस कांफ्रेस में दी।
उन्होंने बताया कि पिछले पांच मार्च को पाटन पुलिस स्टेशन एरिया से दो प्लसर बाइक चोरी की गई थी। वहीं 13 मार्च को एक दुकान का ताला तोड़ कर चोरी किया गया था। पुलिस को गुरूवार की रात गुप्त सूचना मिली कि एक इंडिगो कार से कुछ लोग इधर-उधर घुम रहे है। कुंदरी जंगल के पास एक कार के पास टार-पांच व्यक्ति खड़ा होकर आपस मे बात-चीत कर रहे थे। पुलिस गाड़ी को आते देख कार छोड़कर सभी भागने लगे। पुलिस ने इसमें एक व्यक्ति दीपक कुमार गुप्ता उर्फ डिक्की को दौड़कर पकड़ लिया। शेष सभी रात्री मे अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।बाद में इसकी निशान देही पर छतरपुर लोहराही के कमलेश यादव, ग्राम करमडीहा थाना नौडीहा बाजार के पिन्टु राम व कवउल छतरपुर के सतेन्द्र यादव को अरेस्ट कर लिया गया। सभी मे पाटन, नावाबाजार, रेहला, छतरपुर पुलिस स्टेशन व गढ़वा जिले के टाउन पुलिस स्टेशन एरिया से चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है। इस गैंग में बिहार के औरंगाबाद के दो सहित 10 सदस्य हैं। पुलिस सभी के गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।