Morning news diary-4 February: डकैती, मर्डर, सुसाइड, अफसर, नक्सली अरेस्ट, कोर्ट, डीएसपी,आईईडी बम,अन्य

1. सीतामढ़ी: भासर चौक पर ज्वेलरी कपड़े की दुकान में डकैती, 30 लाख लूटे

सीतामढ़ी: भासर चौक पर ज्वेलरी कपड़े की दुकान में डकैती, 30 लाख लूटे

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी टाउन के अंदर भासर चौक पर कपड़े व आभूषण की दुकान में डैकतों ने धावा बोलकर  पांच लाख रुपये कैश समेत 30 लाख की ज्वेलरी लूट लिये हैं। प्राइवेट गार्ड को डकैतों द्वारा बंधक बना लिया गया था।सूचना पाकर  पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गयी लेकिन क्रिमिनल भाग निकले।लगातार हो रही डकैती की वारदातों से आक्रोशित आमजन व व्यवसायियों ने मिलकर भासर चौक पर सड़क जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।

भासर चौक पर मथुरा प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार की दुकान फैंसी स्टोर्स एंड ज्वेलर्स में गुरुवार रात डेढ़ बजे आधा दर्जन क्रिमिनलों ने धेवा बोल दिया। राजेश ने बताया कि डकैतों द्वारा दुकान के शट्टर का ग्रील तोड़कर काउंटर से लगभग 30 लाख रुपये की ज्वेलरी, कपड़ा, कैश एवं अन्य सामान लूट लिया। चांदी के जेवर- पायल एवं अन्य सामान 20 किलोग्राम, सोने के जेवर-हार, मंगल सूत्र, कान का टॉप्स व अन्य जेवर 230 ग्राम, हीरे के जेवर-नथ किल तीन पीस, हीरे की अंगूठी पुरानी दो पीस, सोने का स्क्रैप एवं टूटा-फूटा सामान 30 ग्राम, कैश पांच लाख रुपये, ब्रांडेड कपड़ा सूटलेंथ 24 पीस, साड़ी 15 पीस, लहंगा आठ पीस डकैत ले गये।

2. मुजफ्फरपुर:  युवक की निर्मम हत्या, चाकू से निकाली आंख, सिर कुचला

मुजफ्फरपुर:  युवक की निर्मम हत्या, चाकू से निकाली आंख, सिर कुचला

मुजफ्फरपुर। 
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में क्रिमिनलों ने एक युवक की बेरहमी से मर्डर कर बॉडी को सड़क किनारे फेंक दिया। युवक की चाकू से आंख निकालने के बाद उसके सिर को कुचल दिया गया है। पूरे शरीर पर गंभीर जख्म व चाकू से गोदने के निशान थे। ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह मनियारी थाने के बलहिया-माधौल रोड में पैक्स गोदाम के पास सड़क किनारे खून से लथपथ बॉडी देख पुलिस को इसकी सूचना दी।

3. जन प्रतिनिधियों के खिलाफ कोर्ट में 4984 मामले लंबित, 1800 से अधिक पांच साल से भी पुराने

जन प्रतिनिधियों के खिलाफ कोर्ट में  4984 मामले लंबित, 1800 से अधिक पांच साल से भी पुराने

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने  बताया कि देश में सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के खिलाफ कुल 4984 मामले लंबित हैं। इसमें से 1899 मामले ऐसे हैं जो पांच साल से भी पुराने हैं। न्यायमित्र नियुक्त किये गये सीनीयर एडवोकेट विजय हंसारिया ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिसंबर 2018 तक कुल लंबित मामले 4,110 थे और अक्टूबर 2020 तक ये 4,859 थे।

एडवोकेट स्नेहा कलिता के माध्यम से दाखिल रिपोर्ट में कहा गया है, 'चार दिसंबर 2018 के बाद 2,775 मामलों के निस्तारण के बावजूद सांसदों- विधायकों के खिलाफ मामले 4122 से बढ़ कर 4984 हो गये। इससे प्रदर्शित होता है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले अधिक से अधिक लोग संसद और राज्य विधानसभाओं में पहुंच रहे हैं। यह अत्यधिक आवश्यक है कि लंबित आपराधिक मामलों के तेजी से निस्तारण के लिए तत्काल और कठोर कदम उठाए जाएं।'

सांसदों और विधायकों के खिलाफ मामलों की तेजी से सुनवाई सुनिश्चित करने तथा सीबीआई व अन्य एजेंसियों की ओर से जल्दी से जांच कराने के लिए अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट समय-समय पर कुछ निर्देश जारी करता रहा है। हंसारिया ने कहा कि हाई कोर्ट की ओर से दाखिल स्थिति रिपोर्ट से भी साफ होता है कि कुछ राज्यों में विशेष अदालतें गठित की गई हैं जबकि अन्य में संबद्ध क्षेत्राधिकार की अदालतें समय-समय पर जारी निर्देशों के आलोक में सुनवाई कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है, 'क्षेत्राधिकार वाली ये अदालतें सांसदों-विधायकों के खिलाफ मामलों की सुनवाई के साथ-साथ खुद को आवंटित अन्य दायित्वों का भी निर्वहन कर रही हैं। कई राज्यों में, वहीं न्यायाधीश अनुसचूति जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम आदि जैसे विभिन्न विधानों के तहत एक विशेष अदालत हैं।

जस्टिस ने इस बात का जिक्र किया कि 25 अगस्त 2021 के आदेश के अनुसार, जांच में तेजी, मामलों की सुनवाई, अदालतों को बुनियादी ढांचे मुहैया करना और जांच में विलंब के कारणों का आकलन करने के लिए निगरानी समिति के गठन से जुड़े मुद्दे पर केंद्र सरकार द्वारा कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया है। उन्होंने कोर्ट से यह निर्देश जारी करने का अनुरोध किया कि सांसदों-विधायकों के खिलाफ मामलों की सुनवाई कर रहीं अदालतें विशेष रूप से इन्हीं मामलों की सुनवाई करें और इन मामलों की सुनवाई पूरी होने के बाद ही अन्य मामले लिए जाएं। 

4. मुंगेर: 10 माह पहले हुई थी शादी, दंपती ने की सुसाइड

मुंगेर: 10 माह पहले हुई थी शादी, दंपती ने की सुसाइड


मुंगेर। जिले के नक्सल प्रभावित धरहरा पुलिस स्टेशन एरिया के औड़ाबगीचा में नव दंपती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। कमरे  का दरवाजा बंद रहने पर शुक्रवार की सुबह रोशनदान से बच्चे को कमरे के अंदर भेजा गया। इसके कमरे का दरवाजा खुला। 
दोनों की मौत के बाद घर में चित्कार की गूंज से मुहल्ले में सनसनी फैल गई। 
घटना के पीछे तरह-तरह की बातें भी सामने आई। सूचना मिलते ही धरहरा पुलिस मौके पर पहुंची। पत्नी शिवानी कुमारी का शव बेड पर पड़ा हुआ मिला, गले में मफलर लपेटा हुआ था।पति गंगा कुमार पंजियारा पंखे से लटका मिला। पुलिस ने गंगा के घरवालों को सूचना दी है। युवक के पिता मनु पंजियारा ने दोनों के सुसाइड करने का आवेदन धरहरा पुलिस स्टेशन में दिया है। दोनों की शादी 10 माह पहले ही हुई थी। गंगा कुमार पंजियारा गोड्डा जिले के पत्थरगामा पुलिस स्टेशन एरिया के रामपुर का रहने वाला है। घरवालों का कहना है कि सुबह में देर तक ब कमरे का दरवाजा नहीं खुला।  दरवाजा पीटने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही थी। इसके बाद रोशनदान से बच्चे को अंदर भेजकर दरवाजा खोलवाया गया। गंगा गुरुवार की रात लगभग आठ बजे औड़ाबगीचा स्थित ससुराल पहुंचा था। रात में भोजन करने के बाद दोनों कमरे में सोने के लिए चले गये। अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 

5. बिहार:छह फर्जी आईटी अफसर अरेस्ट, लखीसराय में की थी लाखों की ठगी

बिहार:छह फर्जी आईटी अफसर अरेस्ट, लखीसराय में की थी लाखों की ठगी

पटना। लखीसराय में फर्जी आईटी अफसर बनकर ठगी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने पटना और शेखपुरा से छह फर्जी आईटी अफसरों को अरेस्ट किया है। इनके पास से पांच लाख रुपये कैश बरामद किये गए हैं। पुलिस की मानें तो ये रुपये पीड़ित बालू करोबारी संजय सिंह के यहां हुई फर्जी रेड कर ठगी की गयी राशि के ही हैं।

शहर के कवैया पुलिस स्टेशन एरिया के पंजाब नेशनल बैंक की गली में स्थित बालू करोबारी संजय सिंह के घर पर तीन दिन पहले फर्जी रेड की गई।  सात की संख्या में आये फर्जी आईटी अफसर गोदरेज अलमारी में रखे कैश को साफ कर दिया। घर वालों को आईटी ऑफिस आने को कहा जहां उन्होंने पैसे की गिनती करने की बात कही। फर्जी रेड की यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

6. मुंगेर: माइनिग टीम पर बालू तस्करों का हमला, मोबाइल छीने,उतरवाई वर्दी

मुंगेर: माइनिग टीम पर बालू तस्करों का हमला, मोबाइल छीने,उतरवाई वर्दी

मुंगेर। हवेली खड़गपुर पुलिस स्टेशन एरिया के भलुआकोल गांव में माइनिंग डिपार्टमेंट की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। हमलावरों ने वाहन का लुकिंग ग्लास तोड़ दिया। एक कांस्टेबल से जबरन वर्दी खुलवा लिया। ग्रामीणों के हमले में दो पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें आई है। हमलावरों को देखकर सभी किसी घर में जाकर खुद को सुरक्षित किया। टीम ने  हमले के पीछे बालू तस्करों का हाथ बताया है।

7. बिहार: अफसरों की कमी, ट्रेनिंग पर नहीं जायेंगे पांच IPS

बिहार: अफसरों की कमी, ट्रेनिंग पर नहीं जायेंगे पांच IPS

पटना। बिहार कैडर के पांच आइपीएस अफसर अब राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में सात फरवरी से चार मार्च तक होने वाले ट्रेनिग कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। होम डिपार्टमेट ने इस बाबत राष्ट्रीय पुलिस अकादमी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे दी है। पुलिस अफसरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल न हो पाने का कारण उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव व आगामी नगर निकाय चुनाव को बताया गया है। बता दें कि इसी महीने से बिहार के पड़ोसी राज्य यूपी में 403 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। विभागीय सचिव के सेंथिल कुमार ने पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बिहार कैडर के 14 आइपीएस अफसरों को पुलिस प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके कारण प्रशिक्षण अवधि में प्रतिस्थानी की कमी हो रही है। इसके अलावा राज्य में आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर भी जिलों में पदस्थापित पुलिस अधीक्षकों का प्रशिक्षण में भाग ले पाना संभव नहीं है। 

पांच अफसरों को मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए किया था नामित

गृह विभाग की ओर से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-9 के समादेष्टा नवीन चंद्र झा, भागलपुर के एसएसपी बाबू राम, मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंत कांत, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एसपी मीनू कुमारी और नवादा की एसपी धुरत सायली सावलाराम को मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए नामित किया गया था। 

8.  पुलिस-नक्सली में एनकाउंटर, फिर भाग निकला PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप

 पुलिस-नक्सली में एनकाउंटर, फिर भाग निकला PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप

रांची। खूंटी जिले से सटे पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत सिदमा गांव के जंगली इलाके में  पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच एनकाउंटर हुई। इस दौरान जंगल का फायदा उठाकर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप भाग निकला।एनकाउंटर के दौरान दोनों ओर से घंटे भर तक गोलियां चलीं। पुलिस की ओर से लगभग 40 से 50 और पीएलएफआई की ओर से110 से 120 राउंड गोलियां चलाई गई। पीएलएफआई के दस्ते में दिनेश गोप, मार्टिन केरकेट्टा और तिकेश्वर गोप समेत अन्य उग्रवादी थे।

9. धनबाद:मर्डर केस में आजीवन कारावास, चिल्ड्रन कोर्ट ने सुनाया फैसला

धनबाद:मर्डर केस में आजीवन कारावास, चिल्ड्रन कोर्ट ने सुनाया फैसला

धनबाद। मर्डर केस केमुख्य आरोपी को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।  दोषी 17 साल का है, अधिवक्ताओं का कहना है झारखंड में हत्याकांड में किसी नाबालिग को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने का यह पहला मामला है। धनबाद चिल्ड्रन कोर्ट में एडीजे फर्स्ट ने सौरभ मर्डर केस में  17 साल के नाबालिग को यह सजा सुनाई है।कोर्ट ने दोषी पर दस हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। 

झरिया के सब्जी पट्टी निवासी रामचंद्र साव ने 29 जुलाई 2017 को झरिया सब्जी पट्टी के रहेनवाले झरिया पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआइआर में कहा था कि वह अपने बड़े बेटे श्याम सागर और छोटे बेटे सौरभ के साथ बाजार से वापस घर लौट रहे थे। राधा कृष्णा रोड पर विकास साव, संटी कुमार रावत, सोनू व नाबालिग पहले से घात लगाये बैठे थे। सभी ने उनका पीछा किया और सुनसान स्थान पर छोटे बेटे सौरभ पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सौरभ बुरी तरह जख्मी हो गया था। इलाज के दौरान सौरभ की मौत हो गई। पुलिस ने 25 अक्टूबर 2017 को कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था।अभियोजन पक्ष की ओर से कुल नौ गवाह अदालत में पेश किये गये।एडवोकेट जावेद ने बताया कि मृतक की बहन के साथ नाबालिग अपने दोस्तों के साथ अश्लील हरकत करता था। इसका सौरभ विरोध किया करता था। इसी कारण सौरव की मर्डर की गयी थी। एडवोकेट जावेद ने बताया दिल्ली के निर्भया कांड के बाद जुवेनाइल एक्ट में संशोधन किया गया था। इसके बाद उस कानून के मद्देनजर झारखंड में पहली बार किसी कोर्ट ने नाबालिग को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

10. फर्जी जाति प्रमाणपत्र से नौकरी पाने वाले डीएसपी को हाई कोर्ट से राहत नहीं

फर्जी जाति प्रमाणपत्र से नौकरी पाने वाले डीएसपी को हाई कोर्ट से राहत नहीं

रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एके चौधरी की कोर्ट में फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर नौकरी पाने वाले डीएसपी मधुसूदन के खिलाफ दर्ज एफआइआर को निरस्त करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने डीएसपी मधुसूदन को राहत देने से इन्कार करते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी।

लोअर कोर्ट में अपनी बात रखने को कहा

हाई कोर्ट ने कहा कि वे लोअर कोर्ट में अपनी बात रख सकते हैं। एसटीएफ में डीएसपी रहे मधुसूदन के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पर नौकरी पाने के मामले में एसीबी ने वर्ष 2013 में मामला दर्ज किया था। सुनवाई के दौरान उनकी ओर से कहा गया कि वे बनिया जाति से आते हैं, लेकिन उन्हें पासवान जाति के लोगों ने गोद लिया है। इसलिए उनका जाति प्रमाण पत्र सही है।एसीबी के अधिवक्ता सूरज कुमार वर्मा की ओर से इसका विरोध किया गया। कहा गया कि उन्हें दूसरी जाति के लोगों द्वारा गोद लिए जाने की प्रक्रिया सही नहीं है। लोअर कोर्ट में ही अपनी बात कहनी चाहिए। इसके बाद अदालत ने डीएसपी की याचिका को खारिज कर दिया।

11. रांची: पीएलएफआई का एरिया कमांडर अमर मुंडा अरेस्ट

रांची: पीएलएफआई का एरिया कमांडर अमर मुंडा अरेस्ट

रांची। पुलिस ने तुपुदाना इलाके में छिपे पीएलएफआई का एरिया कमांडर अमर मुंडा उर्फ कान्डो मुंडा को अरेस्ट किया है। खरसीदाग ओपी के टोन्को गांव से अमर को दबोचा गया है।एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का कुछ उग्रवादी खरसीदाग इलाके में संगठन की मजबूती में जुटा हुआ है। इसके बाद क्यूआरटी को गिरफ्तारी का जिम्मा दिया।अमर मुंडा अपनी पत्नी और बच्चे के साथ कुछ दिनों से टोन्को में ही रह रहा था। उसके खिलाफ कर्रा और खूंटी में दर्जन भर से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने अमर को खूंटी की जिम्मेदारी दी थी। वह रांची के तुपुदाना, खरसीदाग, रिंग रोड इलाके में संगठन को मजबूत करने में जुटा हुआ था।संगठन के नाम पर व्यवसायियों से लेवी वसूलता था। अमर की गिरफ्तारी रांची पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धी है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस यह जांच कर रही है कि इलाके में और कितने उग्रवादी सक्रिय हैं।

12. धनबाद: शकुंतला मिश्रा से मिलीं रागिनी सिंह, मदद का दिलाया भरोसा

धनबाद: शकुंतला मिश्रा से मिलीं रागिनी सिंह, मदद का दिलाया भरोसा

धनबाद। बीजेपी लीडर व एक्स एमएळए संजीव सिंह की वाइफ रागिनी सिंह ने कर्माटांड़ स्मार्ट सिटी गोविंदपुर में स्मार्ट सिटी विकास एवं कल्याण समिति की अध्यक्षा शकुंतला मिश्रा से मुलाकात की। मिश्रा के आवासीय कार्यालय में मुलाकात के दौरान रागिनी ने गत दिनों उनके साथ घटित घटना पर अपना दुख जताते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इसके बाद रागिनी ने स्मार्ट सिटी के प्रांगण में ही बन रहे माता जी के मंदिर निर्माण का अवलोकन किया। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी वासियों के हर सुख दुख में वे हमेशा खड़ी रहेंगी। किसी को कोई भी परेशानी होने पर बेहिचक उनसे संपर्क कर सकता है। वे अपने सामर्थ्य भर उनका साथ देने के हमेशा तत्पर रहेंगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि माता जी के मंदिर निर्माण में उनका पूर्ण रूप से सहयोग रहेगा।  स्मार्ट सिटी के विकास के लिए वे सभी सार्थक प्रयास करने का प्रयास करेंगी।

कार्यक्रम का संचालन स्मार्ट सिटी विकास एवं कल्याण समिति के महामंत्री विवेकानंद पासवान व स्वागत उपाध्यक्ष विश्वनाथ चौरसिया ने किया। मौके पर उपाध्यक्ष वी मिश्रा, मनीष सिंहा, विजय श्रीवास्तव, एके बर्नवाल, आतीश कुमार सिंह, शिवानंद प्रसाद, पूनम देवी, जागो देवी, शांति पासवान, रंजू देवी, अमृता सिंह, सविता श्रीवास्तव, करुणा सिन्हा, गीता विश्वकर्मा, सरस्वती देवी, पूनम राजेंद्र, शहादत अंसारी, साजिद अंसारी, होरिल पंडित, नरेश कुमार सिंह के आलावा कई अन्य उपस्थित थे।

13. धनबाद: तोपचांची में मिला 10-10 किलो का दो आईईडी बम

धनबाद: तोपचांची में मिला 10-10 किलो का दो आईईडी बम

धनबाद। पुलिस ने उग्रवाद प्रभावित तोपचांची पुलिस स्टेशन एरिया के गणेशपुर बस्ती से सेआगे मधुकट्टा के कच्ची रास्ते के समीप 10-10 किलो का दो आईईडी बम बरामद किया गया है। तोपचांची थाना प्रभारी सुरेश मुंडा और 154 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को मिली गुप्त सुचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन 10-10 किलो का दो आईईडी बम बरामद किया गया। बम को डिफ्यूज कर दिया गया है। उग्रवादी इलाके में आईईडी बम लगाकर सीआरपीएफ और पुलिस को क्षति पहुचाने के फिराक में थे।