Morning news diary-5 November: युवक का मर्डर, कांस्टेबल करोड़पति, 1.6 करोड़ के मोबाइल जब्त, दिव्यांग को रौंदा, मौत,मर्डर लूट, अन्य

1. सोनीपत: पटाखे जलाने के विवाद में युवक मर्डर, जख्मी पिता-पुत्र की हालत गंभीर

 सोनीपत: पटाखे जलाने के विवाद में युवक मर्डर, जख्मी पिता-पुत्र की हालत गंभीर

नई दिल्ली। सोनीपत सिविल लाइन पुलिस स्टेशन एरिया के सैनीपुरा में पटाखा छोड़ने के विवाद में दो युवकों व उनके पिता को चाकुओं से गोद दिया गया। घायलों को हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के दौरान गौरव नामत एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने घायल सचिन की कंपलेन पर दो सगे भाईयों मोहित उर्फ लीमा और मनीष कुमार( पुत्र जसवंत सिंह) और इनके दो साथियों के खिलाफ मर्डर व जानलेवा हमले का एफआइआर दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद से सभी आरोपित फरार हैं।
सैनीपुरा मोहल्ला निवासी जख्मी श्यामसिंह सैनी ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात को छोटी दीवाली होने के चलते मेरा लका गौरव घर के बाहर गली में पटाखा चला रहा था। पटाखा चलाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मोहित उर्फ लीमा व उसका भाई जसवंत बाहर आकर झगड़ा करने लगे। इनके साथ दो अन्य युवक भी थे। शोर सुनकर वह और उसका दूसरा लड़का सचिन भी बाहर आ गये। मोहित और उसके साथियों को त्यौहार होने के चलते झगड़ा नहीं करने को समझाया, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं हुए। मोहित व उसका भाई मनीष अपने साथियों के साथ मिलकर श्याम, गौरव व सचिन को पकड़कर चाकू मारने शुरू कर दिया। चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पहुंच तीनों को बचाया।

आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। लोगों ने तीनों को हॉस्पीटल में एडमिट कराया और पुलिस को सूचना दी। हॉस्पीटल में इलाज के दौरान घायल गौरव की मौत हो गई। वहीं गंभीर हालत में श्यामसिंह और सचिन को पीजीआइ रेफर कर दिया गया।

2. मध्यप्रदेश 'करोड़पति' निकला हेड कांस्टेबल, रेड में दर्जनों गाड़ियों समेत करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

 मध्यप्रदेश 'करोड़पति' निकला हेड कांस्टेबल, रेड में दर्जनों गाड़ियों समेत करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

जबलपुर। एमपी पुलिस के हवलदार सच्चिदानंद सिंह उर्फ मटरू के लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना की रेड में लगभग साढ़े पांच करोड़ की संपत्ति जप्त हुई है। उसके दो ठिकानों रेड में कथित तौर पर लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति का पता चला है।
जबलपुर तिलवारा पुलिस स्टेशन के हवलदार सच्चिदानंद सिंह उर्फ मटरू के खिलाफ लोकायुक्त की जांच में यह खुलासा हुआ है कि हवलदार के बडे बेटे के नाम पर दस से अधिक बैंक अकाउंट हैं। वाइफ और छोटे बेटे के दो-दो बैंक अकाउंट है। रेड के दौरान करोड़ों की प्रॉपर्टी समेत 14 गाड़ियां बरामद की गयी है। आरोपी के पास से मकान, कृषि भूमि, फार्महाउस, सोने-चांदी के आभूषण, सात बाइक ल भी मिले हैं। हवलदार के पास बरगी हिल्स में 12 हजार वर्गफीट का प्लाट और मकान, बरगी के सुकरी में लगभद 12 एकड़ का फार्म हाउस है।हेड कांस्टेबल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। सच्चिदानंद के घर से 38 लाख रुपये कीमत के एक किलो वजनी सोने की ज्वेलरी व चार किलो चांदी के ज्वेलरी मिले हैं। सच्चिदानंद के तिलवारा जनकपुरी स्थित घर की कीमत लगभग 67 लाख व फार्म हाउस की कीमत 38 लाख रुपये हैं। सच्चिदानंद के बडे बेटे के नाम बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लगभग 10 से अधिक अकाउंट हैं। उक्त बैंक खातों से ट्रांजक्शन पर भी रोक लगा दी गई है। 

3. रोहतास: बर्थडे पार्टी में शराब पीकर कार से दिव्यांग को रौंदा मौत

 रोहतास: बर्थडे पार्टी में शराब पीकर कार से दिव्यांग को रौंदा मौत

रोहतास। शिवसागर पुलिस स्टेशन एरिया में NH-2 पर गुरुवार रोड पार कर रहे मानसिक रूप से दिव्यांग अधेड़ अयोध्या को कार से कुचल दिया। मौके पर ही उससकी मौत हो गई। घटना के बाद अक्रोशित स्थानीय लोगों ने सवार दो लोगोंको पकड़ जमकर पीटा। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने दोनों को आक्रोशित लोगों की चंगुल से छुड़ाया और उन्हें थाना ले गए। लोगों ने दुर्घटना के बाद मुआवजे की मांग हाईवे को जाम कर दिया। 
थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त कार से एक बीयर की बोतल व दो लोगों को नशे के हालत में पकड़ा गया है। पकड़े गए युवकों का मेडिकल टेस्ट भी कराया जायेगा। बताया जाता है कि कार में सवार युवक बर्थ डे मनाकर लौट रहे थे। वे नशे में थे।

4. रोहतासः तीन दिन से लापता कॉलेज टीचर का मर्डर, नहर से मिली बॉडी

 रोहतासः तीन दिन से लापता कॉलेज टीचर का मर्डर, नहर से मिली बॉडी

रोहतास। नासरीगंज पुलिस स्टेशन एरिया के पड़ूरी गांव नहर से से एसपी जैन कॉलेज सासाराम के गेस्ट टीचर पंकज कुमार की बॉडी मिली है। पंकज कुमार 31 अक्टूबर से ही लापता थे। मर्डर से आक्रोशित परिजनों ने बॉडी के साथ मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के बांसा में रोड जाम किया।

बांसा गांव निवासी पंकज के चाचा रामनाथ शर्मा की भी छह सितंबर को गोली मारकर मडर्र कर दी गई थी। वह करवंदिया पंचायत के उप सरपंच थे। दो महीने के अंदर चाचा-भतीजे की मर्डर से कई सवाल उठ रहे हैं। जमीन की पुरानी रंजिश भी मर्डर की वजह बताई जा रही है। परिजनों का कहना है कि पंकज के लापता होने पर जब पुलिस को सूचना देने गए तो पुलिस ने लापरवाही बरती। चाचा की मर्डर के बाद भतीजे के गायब होने के उपरांत भी पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की।
पंकज के भाई पवन कुमार ने रोहतास पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले तीन दिनों से अपने भाई के लिए वह परेशान हैं। बार-बार पुलिस के पास जा रहे हैं लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। पुलिस कर्मियों ने कहा कि उसका भाई किसी लड़की को लेकर भाग गया होगा या फिर कहीं शराब पीकर उलट गया होगा। डीएसपी विनोद कुमार रावत ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की। जल्द से जल्द क्रिमिनलों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

5. पटना: बच्चे के सामने पिता को पिस्टल सटाकर लूटी सोने की चेन

पटना: बच्चे के सामने पिता को पिस्टल सटाकर लूटी सोने की चेन

पटना। राजधानी पटना में दीपावली के दिन गुरुवार की सुबह बच्चे के समाने ही पिता को पिस्टल सटाकर सोने की चेन लूट ली गई। 
पत्रकार नगर पुलिस स्टेशन एरिया के विजय नगर इलाके में आशीष कुमार उर्फ मोनू के साथ घटना हुई। आशीष कुमार गुड़गांव में एक बड़े सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी करते हैं। वर्क फ्रॉम होम की वजह से इन दिेनों पटना में ही रह रहे हैं। दिवाली के मौके पर बच्चे को लेकर आशीष बाजार से सामान लाने के लिए निकले थे। हनुमान नगर से वो वापस घर के लिए निकले। बच्चा स्कूटी पर आगे खड़ा था। घर से चंद कदम पहले ही सामने आकर एक बाइक रूकी, जिसपर तीन युवक सवार थे। बाइक चलाने वाले क्रिमिनल ने पहले गाली-गलौज की। इसके बाद सबसे पीछे बैठे क्रिमिनल ने अपने पास से पिस्टल निकाला और दूसरे हाथ से उसने गले से सोने की चेन लूट ली। विरोध करने पर पीछे वाले क्रिमिनल ने पिस्टल तान दिया था। आशीष ने पिस्टल पकड़ी तो उसकी पिटाई की गई। धक्का देने के कारण स्कूटी से गिर भी गये। गिरने से बच्चे को भी चोट आई। क्रिमिनल बाइक से फरार हो गए। जाते-जाते इशारा किया कि पीछे आये तो गोली मार देंगे। पुलिस टीम इलाके में लगे CCTV फुटेज से क्रिमिनलों की पहचान करने में जुटी है।

6. उत्तर प्रदेश: मथुरा में 1.6 करोड़ के मोबाइल के साथ अरेस्ट

 उत्तर प्रदेश: मथुरा में 1.6 करोड़ के मोबाइल के साथ अरेस्ट

मथुरा। नोयडा एसटीएफ व मथुरा पुलिस ने आठ करोड़ के मोबाइल लूट कांड का खुलासा कर लगभग एक करोड़ 60 लाख रुपए के मोबाइल बरामद किया है। मामले में पांच क्रिमिनलों को भी अरेस्ट किया गया है। पहले इस मामले में आठ आरोपियों को लूट के 113 मोबाइल बरामद के साथ पकड़ा गया था। 
मथुरा के फरह पुलिस स्टेशन एरिया में पांच अक्टूबर को हुई आठ करोड़ के मोबाइल लूट मामले में अभी तक दो करोड़ के मोबाइल बरामद करते हुए 13 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। ग्रेटर नोएडा के कासना से ओप्पो कंपनी से पांच अक्टूबर को एक कंटेनर 8990 मोबाइल लेकर बेंगलुरु के लिए चला था। फरह पुलिस स्टेशन एरिया के ग्वालियर बाईपास पर दो लोगों ने कंटेनर ड्राइवर से लिफ्ट मांगी। बबीना से आगे ललितपुर बॉर्डर के पास सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने ड्राइवर को घायल कर कंटेनर लूट लिया।