Morning news diary-6 August : युवक का मर्डर, हिंसक झड़प, दो युवकों को कुचला, डेटोनेटर ब्लास्ट,अन्य
1. धनबाद:: चोर समझ बिल्डर व स्टाफ ने युवक को पीट कर मार डाला
धनबाद। टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के बारामुड़ी में चोर समझ कर अनिल बाल्मिकी (25) को बिल्डर रजनीश सिन्हा, उसके स्टाफ गौरव समेत अन्य लोगों ने मिलकर गुरुवार की रात पीट-पीट कर मार डाला। पिटाई से अनिल बाल्मिकी बुरी तरह से जख्मी हो गया था। उसके सिर व शरीर के अन्य अंगों पर गहरे निशान थे। बिल्डर की सूचना पर धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस रात में मौके पर पहुंची और जख्मी अनिल को सदर हॉस्पिटल कराया था। वहां कुछ ही घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने रजनीश और गौरव को अरेस्ट कर लिया। बिल्डर रजनीश सिन्हा सदर अस्पताल की नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की प्रिंसिपल मंजू सिन्हा का पुत्र है। इस मामले में पुलिस ने मृतक अनिल बाल्मिकी की बहन विमला देवी के बयान पर रजनीश व गौरव के खिलाफ मर्डर की FIR दर्ज की है। अनिल मूलत: सिंदरी डोमगढ़ का रहने वाला था। वह बारामुड़ी में रह कर काम कर रहा था।
2. धनबाद: नावागढ़ बस्ती में दो पक्षों से हिंसक झड़प, पत्थरबाजी,फायरिंग,
धनबाद। मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया के नावागढ़ बस्ती में शुक्रवार की शाम पानी भरने के विवाद में दो पक्षों से हिंसक झड़प और पत्थरबाजी हुई।पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्ष के युवक घरों में घुसकर महिलाओं व पुरुषों को पीटते रहे। महिलाएं मदद के लिए चीख-चिल्ला रही थीं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गयी। एक पक्ष के लोग पुलिस की लाठी छीन कर दूसरे पक्ष के लोगों से भिड़ते रहे। एसपी रिष्मा रमेशन, बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू, बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, सीओ कमल किशोर सिंह, बाघमारा पुलिस अनुमंडल के कई थानों की पुलिस और पुलिस लाइन से बुलाये गये अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचीं. तब जाकर स्थिति कंट्रोल की जा सकी।पथराव से बस्ती के दर्जनों आवास क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई मकानों के शीशे टूट गये. एक कार व बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। पथराव में कई पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी भी घायल हो गये। पुलिस ने शेख गंजा को पकड़ा तो एक पक्ष के लोगों ने हिरासत लेने का विरोध शुरू कर दिया। उनलोगों का कहना था कि दूसरे पक्ष के दो युवकों को पकड़ने के बाद ही शेख गंजा को थाना ले जाने दिया जायेगा। वे लोग पुलिस वाहन को रोक कर हिरासत से शेख गंजा को छुड़ाने का प्रयास करने लगे। पुलिस लाठी चार्ज कर शेख गंजा को वाहन पर बिठा कर मधुबन ले गयी।
3. धनबाद: फायर एरिया में रहने वाले 9000 स्टाफ को अविलंब शिफ्ट कराये BCCL
धनबाद। कोल सेकरेटरी अनिल कुमार जैन ने कहा है कि भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले 9000 कोलकर्मियों को बीसीसीएल अविलंब शिफ्ट कराये। हमारी प्राथमिकता सिर्फ कोल प्रोडक्शन करना नहीं है, बल्कि जान-माल की सुरक्षा उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए वहां के लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित करना सुनिश्चित करे। जैन शुक्रवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये झरिया मास्टर प्लान का रिव्यू कर रहे थे। उन्होंने झरिया मास्टर प्लान के क्रियान्वयन को लेकर तैयार नयी ड्राफ्ट रिपोर्ट पर अफसरों से विस्तृत चर्चा की। बीसीसीएल की ओर से कहा गया कि प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित करने के लिए कंपनी 15713 आवास बना रही है। इनमें से 8000 आवास जेआरडीए को हैंडओवर किया जा रहा है, जबकि 7713 आवासों में बीसीसीएल कर्मियों की शिफ्टिंग की प्रक्रिया जारी है। पुनर्वास के लिए तैयार 6603 आवासों में अबतक 4205 कोलकर्मियों की शिफ्टिंग हो चुकी है। 2398 बीसीसीएल कर्मियों की शिफ्टिंग शेष है। मीटिंग में CIL चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, डीसी संदीप सिंह व डीटी संजय कुमार आदि शामिल थे। प्रभावित क्षेत्रों में स्थित बीसीसीएल के कुल 25000 आवासों को ध्वस्त करना है। अबतक 8956 आवास ध्वस्त किये जा चुके हैं। शेष 16044 फेजवाइज करने पर जोर दिया जा रहा है। कंपनी के लगभग 7036 आवासों पर अवैध कब्जा है। इनमें से 6800 कब्जेधारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। जिला प्रशासन की मदद से आवासों को कब्जा मुक्त कराने का प्रयास जारी है।
4. गिरिडीह: डुमरी में बाइक सवार दो युवकों को वाहन ने कुचला,पथराव-लाठीचार्ज
गिरिडीह। डुमरी-गिरिडीह मार्ग पर डुमरी पुलिस स्टेशन एरिया के जामतारा के समीप शुक्रवार की शाम रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। मृतकों में जामतारा निवासी गुरुचरण महतो का पुत्र रोहित कुमार (20) और उसका भगीन दामाद नावाडीह प्रखंड के पालमो निवासी जितेंद्र महतो (21) शामिल हैं। इससे आक्रोशित लोगों ने मुआवजा तथा स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर गिरिडीह मार्ग जाम कर दिया। इस दौरान डुमरी से लौट रहे एसपी अमित रेणु की गाड़ी रोककर लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे। एसपी को डुमरी लौटना पड़ा। सूचना मिलने पर डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, एसडीपीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, डुमरी थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, पीरटांड़ थाना प्रभारी दिलशान बिरुआ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण मुआवजा और ब्रेकर बनाये जाने तक बॉडी को नहीं उठने देने और सड़क जाम नहीं हटाने की बात पर अड़े रहे। रोड जाम कर रहे लोगों की पुलिस से कई बार झड़प हुई। अंतत: पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। भीड़ तितर-बितर होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।इसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए पुन: लाठीचार्ज कर जाम हटवा दिया।
5. धनबाद: एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग में डेटोनेटर ब्लास्ट से ओवरमैन व फीटर घायल
धनबाद। बीसीसीएल लोदना एरिया के जीनागोड़ा में एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग के एफ पैच में शुक्रवार की शाम ब्लास्टिंग के दौरान डेटोनेटर ब्लास्ट करने से बीसीसीएल के ओवरमैन पिंटू शर्मा एवं फिटर मुकेश चौधरी घायल हो गये। विस्फाेट से भगदड़ मच गयी। प्रोजेक्ट में धुआं से भर गया। सूचना मिलते ही बीसीसीएल के अफसर मौके पर पहुंचे। घायल ओवरमैन और फिटर को जेलगोड़ा रीजनल हॉस्पिटल भेजा गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद भेज दिया गया। बीसीसीएल स्टाफ का कहना है कि नियम विरुद्ध ब्लास्टिंग करायी जाती है। ब्लास्टिंग के समय कोई अफसर मौजूद नहीं रहते हैं। जबरन अधिक मात्रा में डेटोनेटर बोर होल में डलवाया जाता है। मैनेजमेंट की लापरवाही से घटना घटी है। बीजेपी लीडर घायल से हॉस्पिटल में जाकर मुलाकात की।