Morning news diary-7 March : एक करोड़ कैश जब्त, ग्रेनेड अटैक, डबल मर्डर, गोली मारी, ज्वेलरी ठगी, रणविजय सिंह,अन्य

1. गोपालगंज: उत्तर प्रदेश से छपरा आ रही कार से मिले डेढ़ करोड़ कैश

गोपालगंज: उत्तर प्रदेश से छपरा आ रही कार से मिले डेढ़ करोड़ कैश

गोपालगंज। पुलिस ने  में गाड़ियों की चेकिंग के दौरान एक कार (UP27AD-9090) से 1,48,99,500 रुपये  कैश बरामद किया  है। ये पैसा यूपी के खलीलाबाद से छपरा के मशरक लाया जा रहा था। गोपालगंज में फुलवरिया पुलिस स्टेशन की पुलिस ने श्रीपुर के पास चोकिंग के दौरान कार से कैश बरामद किया। पुलिस कार सवार तीन लोगों को कस्टडी में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में कार से जब्त किए गए नोटों की गिनती की गई। नोटों को गिनने के लिए बैंक से पांच मशीनें मंगवाई गई थी। कार से मिले सभी नोट 500 और 2000 के हैं। कार सवार छपरा के मशरख गांव निवासी अनूप कुमार तिवारी, जलालपुर निवासी और ड्राइवर पृथ्वी साह, अंकित साव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ये पैसा मशरख के अंकुर सोनी का है। पैसा यूपी के संत कबीरनगर (खलीलाबाद) से लेकर छपरा के मशरख की तरफ जा रहा था।

2. श्रीनगर: अमीरा कदल बाजार में ग्रेनेड अटैक, एक पुलिसकर्मी समेत 11 घायल

श्रीनगर: अमीरा कदल बाजार में ग्रेनेड अटैक, एक पुलिसकर्मी समेत 11 घायल

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को मशहूर अमीरा कदल बाजार में हुए एक ग्रेनेड ब्लास्ट में एक पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 11 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने पूरा इलाका खाली कराकर सुरक्षा बलों  द्वासर्च ऑपरेशन चलाया गया।  न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुलिस के एक अफसर ने कहा कि शाम चार बजकर 20 मिनट पर आतंकवादियों ने हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर तैनात पुलिस और सुरक्षाबलों पर एक ग्रेनेड से हमला किया। उन्होंने कहा कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी और 10 अन्य लोग घायल हो गये। घायलों को श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में एडमिट किया गया है।

3. बिहार: मुजफ्फरपुर में ग्रामीण चिकित्सक की मर्डर के बाद आरोपित की भी मर्डर

बिहार: मुजफ्फरपुर में ग्रामीण चिकित्सक की मर्डर के बाद आरोपित की भी मर्डर

मुजफ्फरपुर। मोतीपुर पुलिस स्टेशन एरिया के पहाड़चक में रविवार शाम  ग्रामीण चिकित्सक बच्चा किशोर दुबे की गला रेतकर मर्डर दी गई। मर्डर से आक्रोशित लोगों ने आरोपित लाल मोहन मांझी को भी मार डाला।  इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की है।आरोपित लाल मोहन मांझी की बॉडी नही मिला है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

4. पश्चिम चंपारण: बेवफाई के शक में आशिक ने किन्नर व उसके प्रेमी को मारी गोली

पश्चिम चंपारण: बेवफाई के शक में आशिक ने किन्नर व उसके प्रेमी को मारी गोली

बेतिया (पश्चिम चंपारण)। बिहार के बेतिया में किन्नर एक आशिक युवक को छोड़ किसी अन्य युवक को दिल दे बैठी। उन दोनों के बीच जब प्रेम की पींगें बढ़ने लगी तो आशिक युवक इसे बर्दाश्त नहीं कर सका। उसने  सहयोगियों संग मिलकर किन्नर सहित दो को गोली मार दी। मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के आईटीआई मोहल्ले में  पंडिताइन किन्नर (35) के बाएं पैर और खसुआर लालगंज निवासी सद्दाम हुसैन को कमर में गोली लगी है। दोनों का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है। ग्रामीणों ने मौके से एक बदमाश को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि चार की संख्या में आए बदमाशों ने गोली मारी है। मामले में एक युवक को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मौके से एक खोखा भी बरामद की है। पंडिताइन किन्नर आईटीआई मोहल्ले में राम लखन सिंह यादव कॉलेज के समीप रहती हैं। कुछ वर्ष पहले चनपटिया पुरैना के गुड्डू अंसारी से उसका प्रेम संबंध था। दो वर्ष दोनों के प्रेम संबंध में दरार आ गई। फिर किन्नर ने सद्दाम हुसैन से अपनी नजदीकी बढ़ा ली। इससे पूर्व प्रेमी गुड्डू अंसारी काफी नाराज था। अघायल पंडिताइन किन्नर ने बताया कि 15 दिन पहले गुड्डू अंसारी ने उसे सद्दाम हुसैन से संबंध तोडऩे की धमकी भी दी थी। वह शनिवार को भी आया और संबंध नहीं तोडऩे पर जान से मारने की धमकी दी थी।

5. झारखंड से पूर्णिया आये प्रचार वाहन से हुई लूट का खुलासा, दो क्रिमिनल अरेस्ट

 झारखंड से पूर्णिया आये प्रचार वाहन से हुई लूट का खुलासा, दो क्रिमिनल अरेस्ट

पूर्णिया। झारखंड की एक कंपनी की प्रचार वाहन पिक अप की  मरंगा पुलिस स्टेशन एरिया इवेंट से पिछले 28 नवंबर को लौटने के दौरान एनएच 31 पर हुई हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस की स्पेशल टीम ने इस घटना में संलिप्त इंटर स्टेट लुटेरा गैंग के दो सदस्यों को भी अरेस्ट किया है। पुलिस लूटे गये वाहन समेत अन्य सामग्रियां भी बरामद कर ली है। पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों  में भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस स्टेशन एरिया के नया टोला निवासी अभिषेक कुमार व उफानी वार्ड नंबर आठ निवासी मो सुफयान आलम उर्फ भूटवा शामिल है। दोनों के खिलाफ नवगछिया समेत झारखंड के गोडडा में आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।
एसपी दयाशंकर ने बताया कि पुलिस ने लूटे गये पिक अप के साथ-साथ पिक अप में मौजूद एलईडी वर्ल्ड डिस्प्ले 24 पीस, राइजर चार पीस, लोहे के टी आकार का एक स्टेंड, लोहे का स्टेज फ्रेम नौ पीस, एलुमिनियम का गाजीबो तीन पीस, पावर सप्लाई बोर्ड एक, लोहे का 13 एलईडी स्टेंड व 13 फ्लेक्स फ्रेम भी बरामद किया है। पांच बंडल नीले रंग का कारपेट, एक काले रंग का कारपेट, लूटी गई एक मोबाइल व घटना के दौरान उपयोग में लाई गई दो अन्य मोबाइल भी बरामद किया गया है।

6. सासाराम: नक्सली रामदुलार यादव अरेस्ट

सासाराम: नक्सली रामदुलार यादव अरेस्ट

सासाराम।  जिला पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में कई नक्सली कांडों के फरार अभियुक्त रामदुलार यादव उर्फ दुल्ला यादव को शनिवार को नौहट्टा बस स्टैंड के पास से अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। एसपी आशीष भारती ने बताया जिले के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्धों की गिरफ्तारी को ले एसएसबी और जिला पुलिस द्वारा एरिया डोमिनेशन एवं छापेमारी की जा रही है। गुप्त सूचना मिली थी कि फरार नक्सली लादू लाल यादव नाजायज कार्य करने के लिए नौहट्टा में छिपा है। उन्होंने बताया कि सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही एसडीपीओ नवजोत सिमी के नेतृत्व में एसएसबी सहायक समादेष्टा अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष नौहट्टा, रोहतास व तिलौथू थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने नौहट्टा बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर छापेमारी की। जहां से वांछित नक्सली रामदुलार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी स्थित बंडा गांव का निवासी है।

7. जमशेदपुर: काशीडीह में पुलिस वाला बता महिला की ज्वेलरी ले भागा

जमशेदपुर: काशीडीह में पुलिस वाला बता महिला की ज्वेलरी ले भागा

जमशेदपुर। साकची पुलिस स्टेशन एरिया में बाराद्वारी चन्द्रावली अपार्टमेंट की निवासी उषा देवी  से रविवार की तड़के पुलिस का धौंस दिखाकर क्रिमिनल उसके जेवर लेकर भाग निकले। ज्वेलरी की कीमत साढ़े चार लाख रुपये बतायी जा रही है। उषा देवी रविवार सुबहमॉर्निंग वॉक करके घर लौट रही थी। चन्द्रावली अपार्टमेंट के गेट के भीतर घुस ही रही थी कि पीछे से किसी ने उसे आवाज दी। कहा पुलिसवाला बुला रहा है। महिला के मुताबिक उस वक्त सामने से पुलिस की गाड़ी भी गुजर रही थी। महिला आवाज देनेवाले युवक के पास आई। तभी उस युवक ने बताया कि दो दिन पहले ही यहां महिला से ठगी हुई है। आप ज्वेलरी पहन कर घूम रही है। मजाक बनाए हुए है। उस तरह की घटना दोबारा नहीं घटे, इसे लेकर उसे सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। सुरक्षा का ध्यान रखे। उसके झांसे में आ गई। युवक को अपने जेवर उतारकर शाल में लपेट कर रखने लगी। शॉल लेकर युवक भाग निकला। महिला जबतक कुछ समझ पाती। युवक अपने साथी के साथ बाइक से भाग गया। महिला ने साकची पुलिस स्टेशन में कंपलेनकी है। वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गयी है। बदमाशों ने मानगो में शनिवार को महिला अंजना को  बेहोश कर ज्वेलरी लेकर भाग निकले थे।

8. कोडरमा: तिलैया और डोमचांच में रुपये उड़ाने वाले गैंग का खुालास,13अरेस्ट

कोडरमा: तिलैया और डोमचांच में रुपये उड़ाने वाले गैंग का खुालास,13अरेस्ट

कोडरमा।  तिलैया पुलिस स्टेशन एरिया बैंक ऑफ बड़ौदा और डोमचांच स्थित बैंक ऑफ इंडिया  के सामने से पैसे निकालकर घर जा रहे लोगों से रुपये भरे बैग को गायब करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने तिलैया और डोमचांच में हाल के दिनों में  पैसे उड़ा लेने की घटनाओं का खुलासा कर  इंटर स्टेट गैंग के 13 सदस्यों को अरेस्ट किया है। इसमें छह महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस गिरफ्त में आये सभी आरोपी ओड़िशा के अलावा पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश से है। इसके पास से तीन बाइक, विभिन्न कंपनियों के मोबाइल, 17 हजार 50 रुपये कैश एवं अन्य सामान बरामद किया गया है। यह जानकारी एसडीपीओ अशोक कुमार ने दी। पकड़े गये लोग गुमो स्थित एक पुराने स्कूल भवन में रहते थे। ये पुराने कपड़ों का व्यापार करने के बहाने रैकी कर घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार लोगों में देव कुमार (19 वर्ष) पिता भोला कुमार, सिद्धांत राव (21 वर्ष) पिता शिवनाथ राव, कावाड़ी आकाश (19 वर्ष) पिता स्वर्गीय कावाड़ी करूल, कावाड़ी चिरंजिवी (25 वर्ष) पिता काबाड़ी करूलु चारों निवासी पूर्वकोट जाजपुर रोड थाना कोरय जिला जाजपुर ओड़िशा. इसके अलावा अवना इन्की (22 वर्ष) पिता अउला सूर्यनारावण निवासी आठ पोस्ट पूर्वेकुट थाना कुरे जिला जाजपुर ओडिशा, पेटला राजेश (20 वर्ष) पिता पेटला राजू भुगोल मंगलाम थाना बेटर कुंटा जिला नेलरूर आंध्र प्रदेश, अउला लोकनाथ (25 वर्ष) पिता हनुमन सिंह निवासी आठ पोस्ट पूर्वेकोट थाना कोर्ट जाजपुर ओड़िशा, प्रतिमा राव (27 वर्ष) पति संजय राव निवासी तेतुलबेड़िया थाना मथुरापुर दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल, आउला उर्मिला (20 वर्ष) पति आउला कैलाश, उर्मिला राव (38 वर्ष) पति स्वर्गीय भोला राव, आरती राव (20 वर्ष) पति वेंकी राव, रूपा राव (20 वर्ष) पति आउला लोकनाथ, जगदीश परीदास (27 वर्ष) पति कावाड़ी चिरजिवी निवासी पाचो पता जाजपुर रोड ओडिशा शामिल हैं। 

9. बिहार:अरवल में बैंक स्टाफ ने ही निकाल लिये कस्टमर्स के अकाउंट से लाखों रुपये

बिहार:अरवल में बैंक स्टाफ ने ही निकाल लिये कस्टमर्स के अकाउंट से लाखों रुपये

पटना।  मगध सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक की अरवल ब्रांच में लगभग नौ लाख रुपये का घोटाला हुआ है। घोटाले का आरोप बैंक के सहायक अनुबंध अमित कुमार पर लगा है। बैंक मैनेजर हिमांशु अविनाश ने मामले में अरवल पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराया है। अमित कुमार की आइडी और पासवर्ड से करपी  के पदरपुरा गांव निवासी गायत्री देवी के अकाउंट से 19 चेक के माध्यम से नौ लाख नौ हजार पांच सौ रुपये की अवैध निकासी का आरोप लगाया गया है।गायत्री देवी के पुत्र अंजनी कुमार द्वारा पासबुक में एंट्री कराने पर उसको पता चला कि अकाउंट नौ लाख रुपये निकाल लिए गए हैं। उन्होंने आपत्ति जताया कि मेरे द्वारा कोई चेक प्राप्त नहीं किया गया है। आपत्ति मिलने के बाद पूरे मामले की जांच कराई तो जांच में यह मामला सही पाया गया। बैंक में ही कार्यरत अनुसेवी सुनील कुमार ग्राम मोथा थाना अरवल के माध्यम से चेक निर्गत कराया गया। कथित मनोज शर्मा का हस्ताक्षर कर रुपये की निकासी की गई। बदनामी से परेशान अफसर इस प्रकरण में सहायक अनुबंध अमित कुमार से धनराशि वसूलकर प्रकरण को दबाने में लगे हैं।

10. चतरा: बिहार भेजी जा रही शराब जब्त, पुलिस ने वाहन सहित तस्कर को दबोचा

चतरा: बिहार भेजी जा रही शराब जब्त, पुलिस ने वाहन सहित तस्कर को दबोचा

चतरा। जिला पुलिस को रविवार को अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। वाहन के साथ शराब तस्कर को भी पुलिस ने दबोचा है। होली को ध्यान में रखकर शराब की यह खेप बिहार ले जाने की तैयारी थी। पुलिस कप्तान राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम सदर पुलिस स्टेशन ए्रिया के ऊंटामोड गांव में दिनेश्वर दांगी के घर की तलाशी ली । घर के पास ही खड़ी बोलेरो (जेएच 10 एम 6822) की जवानों ने वाहन की तलाशी ली, सीट के नीचे से 43 पेटियां शराब मिली।आगे की सीट को छोड़कर शेष जगह में अवैध शराब की पेटियां रखी हुई थीं। पुलिस ने दिनेश्वर दांगी को अरेस्ट कर लिया। एसडीपीओ बताया कि 43 पेटियां में 500 एमएल का 1032 बोतल मैकडेवल अंग्रेजी शराब, पांच जार, 500 पीस बोतल का ढक्कन, 500 एमएल का 50 पीस खाली बोतल, 400 पीस मैकडेवल का स्टिकर, एक ड्राम, मोबाइल व तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो जब्त किया गया है।

11.  HMS का उपाध्यक्ष बनने पर रणविजय सिंह को BJKMS एसईसीएल सचिव ने दी बधाई

 HMS का उपाध्यक्ष बनने पर रणविजय सिंह को BJKMS एसईसीएल सचिव ने दी बधाई

धनबाद। बिहार जनता खान मज़दूर संघ के एसईसीएल सचिव ने एचएमएस प्रदेश उपाध्यक्ष सह बी.जे.के.एम.एस के महासचिव रणविजय सिंह से मुलाकात कर बधाई दी है। श्री सिंह को बुके भी भेंट किया। श्री सिंह ने भी उनको शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।एसईसीएल सचिव ने श्री सिंह को छत्तीसगढ़ आने का आग्रह किया।

12. BJKMS पदाधिकारियों ने HMS का उपाध्यक्ष बनने पर रणविजय को बधाई दी

BJKMS पदाधिकारियों ने HMS का उपाध्यक्ष बनने पर रणविजय को बधाई दी

धनबाद।बीससीएल एरिया 4 के बीजीकेएमएस पदाधिकारी छोटू सिंह नेतृत्व में दर्जनों यूनियन के सदस्यों ने महासचिव रणविजय सिंह(बी.जे.के.एम.एस)से गोकुल बंगलो धैया में मुलाकात की। उन्हें एचएमएस का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई दी।श्री सिंह को मिठाई खिलाया और शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया।

13. धनबाद: टाटा सिजुआ 1 नम्बर में आयोजित श्री श्री संतोषी पूजा में रणविजय सिंह आमंत्रित

धनबाद: टाटा सिजुआ 1 नम्बर में आयोजित श्री श्री संतोषी पूजा में रणविजय सिंह आमंत्रित

धनबाद। टाटा सिजुआ 1 नम्बर में आयोजित श्री श्री संतोषी पूजा समिति के सदस्य सुरेंद्र नोनिया एवं उनके साथियों ने एचएमएस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बीजेकेएम एस महासचिव रणविजय सिंह से मुलाकात की। श्री सिंह को संतोषी पूजा में आने का आमंत्रण पत्र दिया।

14. बिहार: भोजपुर में बहू ने सास पर फेंका खौलता हुआ दूध, बुरी तरह झुलसी

बिहार: भोजपुर में बहू ने सास पर फेंका खौलता हुआ दूध, बुरी तरह झुलसी

आरा। आरा के टाउन पुलिस स्टेशन एरिया आरण्य देवी मोहल्ले में शनिवार को विवाद में बहू ने सास पर गर्म दूध फेंक दिया गया। सास बुरी तरह झुलस गई। जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। झुलसी महिला विनोद कुमार की पत्नी सूर्य कुमारी देवी है। विनोद कुमार के अनुसार उनकी बहू अक्सर मामूली बात को लेकर घर में झगड़ा करती थी। मायके भाग जाती थी। उनका पुत्र शनिवार की सुबह कारोबार सहित अन्य चीजों में हिस्सा लगाने और अलग रहने के लिए कहने लगा। इसी बात को लेकर सास-बहु में तीखी नोकझोंक हुई। इसी बीच सास चाय बनाने किचन में गई थी। तभी बहू ने सास पर गर्म दूध फेंक दिया।

15. साहिबगंज: सांप्रदायिक माहाैल बिगाड़ने की साजिश, पुलिस अलर्ट

साहिबगंज: सांप्रदायिक माहाैल बिगाड़ने की साजिश, पुलिस अलर्ट

साहिबगंज। शिवगादी स्थित बाबा गाजेश्वर नाथ धाम के तुलसी चबूतरे को एक धर्म विशेष के युवक ने अपमानित किया है। उसने चबूतरे पर पैर रख फोटो खिंचवाया। इसके बाद फोटो को वायरल कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव है। पुलिस स्थिति को कंट्रोल कर लिया है। तुलसी स्थान पर असामाजिक तत्व के द्वारा पैर रखकर फोटो खिंचवाने के फेसबुक पर वायरल होने के बाद रविवार को शिवगादी प्रबंध समिति की ओर से असामाजिक तत्व की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आवेदन दिया गया। पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लियाहै।  बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार, कोटलपोखर थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह, बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार शिवगादी प्रबंध समिति के अलावा बरहेट बाजार के कई लोगों के साथ थाना परिसर में बैठक की। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में असामाजिक तत्व की गिरफ्तार करने की बात कही है। पुलिस ने असामाजिक तत्वों के परिजन को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया था। बैठक के बाद बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी सहित अन्य पुलिस प्रशासन शिवगादी पहुंचकर मामले को लेकर विस्तृत जानकारी प्रबंध समिति के लोगों से ली। इस संबंध में एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि शिवगादी प्रबंध समिति के सचिव के द्वारा आवेदन दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर संबंधित मामले के दोषी व्यक्ति को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है।