Morning news diary-7 September: राजगंज में नकली शराब फैक्ट्री पकड़ायी, कांस्टेबल की वाइफ की बॉडी मिली, अन्य
1. राजगंज में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ायी,चोरी की एंबुलेंस बरामद
धनबाद। राजगंज पुलिस ने सोमवार शाम दलुडीह के समीप ऊपरबंधा गांव में मिनी अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया है। करकट सीट से बने घर के एक कमरे में 30 लीटर कच्चा स्प्रिट, 14 गैलन में करीब 420 लीटर शराब, चार पेटी रोयल स्टैग मार्का अंग्रेजी शराब, एक बड़ा ड्रम सहित डोमनपुर नर्सिंग होम से चोरी गई एंबुलेंस एवं बिहार नंबर का मारुति ओमनी बरामद किया। मकान मालिम विनय विश्वकर्मा, जो मौके से फरार हो गया।
बताया जाता है कि रविवार की रात लगभग दो बजे डोमनपुर स्थित ऊं सांई नर्सिंग होम के सामने खड़ी एंबुलेंस चोरी हो गई थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।में गमछा से मुंह बांधे नकाबपोश आकर मास्टर चाबी से गेट खोलकर वाहन राजगंज की ओर लेकर भागे। नर्सिंग होम के संचालक ने राजगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस को छिपाये जाने वाले स्थान (ऊपरबंधा) को चिह्नित कर लिया। पुलिस टीम सादे लिबास में उक्त घर के बगल जमा हो गयी। ग्रामीणों की मौजूदगी में देर शाम घर का ताला तोड़ दिया। जहां चोरी की एंबुलेंस सहित एक ओमनी मिली। तलाशी के दौरान एक कमरे में रखा नकली अंग्रेजी शराब बनाने के लिए प्रयुक्त किए ने वाला स्प्रीट का सैकड़ों लीटर से भरा गैलन बरामद किया।
2. SNMMCH सुपरिटेंडेंट के हॉस्पीटल में ऑपरेशन के दौरान प्रसुता की बच्चेदानी फटी
धनबाद। एसएनएमएमसीएच सुपरटेंडेंट डॉ एके बरनवाल के प्राइवेट हॉस्पीटल में ऑपरेशन के दौरान एक प्रसुता की बच्चेदानी फट गयी। महिला की हालत बिगड़ने पर उसे एसएनएमएमसीएच में एडमिट करा दिया गया। फतेहपुर गिरिडीह निवासी सुरेंद्र मिस्त्री की पत्नी उमा देवी (26) को पांच सितंबर को प्रसव के लिए मेमको मोड़ स्थित श्रीराम हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया था। महिला का रविवार को ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद उसकी ब्लिडिंग नहीं रूक रही थी। एसएनएमएमसीएच के गायनी विभाग के डॉक्टरों ने इलाज कर किसी तरह ब्लिडिंग रोकी। परिजनों का कहना है कि श्रीराम हॉस्पीटल में इलाज के एवज में 32 हजार रुपये का बिल बनाया गया है। प्रसव के दौरान लड़की का जन्म हुआ,जो स्वस्थ्य है। परिजन नवजात को घर ले गये हैं। एसएनएमएमसीएच में महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे तीन यूनिट ब्लड चढ़ाया गया है. डॉक्टरों की टीम उसके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है।
3. लोदना ओपी में पोस्टेड कांस्टेबल की वाइफ की बॉडी मिली, डॉरी डेथ की FIR
धनबाद। लोदना ओपी में पोस्टेड कांस्टेबल मनबुल महतो की वाइफ रेखा देवी (32) की बॉडी सोमवार को उसके आवास भूदा में रहस्यमय स्थिति में मिला। महिला के शरीर पर चोट के निशान हैं। मृतका के पिता सिजुआ निवासी आशुतोष महतो ने धनसार पुलिस स्टेशन में अपने दामाद के खिलाफ दर्ज केस में दहेज के लिए प्रताड़ित करने, जहर खिलाकर मर्डर करने का आरोप लगाया है।रेखा दो 10 व आठ साल के दो बेटे हैं।
कांस्टेबल मनबुल का कहना है कि छह दिन पूर्व उसका झगड़ा पत्नी से हुआ था. उसने रेखा की पिटाई की थी. इस बीच रेखा ने जहर खा लिया. किसी को उसके जहर खाने का एहसास नहीं हुआ। उसने केवल तबीयत खराब होने की बात कही थी। इसके चलते उसका इलाज स्थानीय झोला छाप चिकित्सक से किया जा रहा था। अचानक सोमवार की सुबह रेखा की तबीयत काफी खराब हो गयी। उसे हॉस्पीटल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
4. गिरिडीह डीसीओ पर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप, वीडियो वायरल,कृषि मंत्री ने दिया जांच का आदेश
गिरिडीह। जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडीओ में एक व्यक्ति से धान क्रय केंद्र खोलने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख ने जांच का आदेश दिया है उन्होंने विभागीय सचिव को पूरे मामले की जांच करने को कहा है।श्री बादल ने कहा कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा किसी व्यक्ति से धान क्रय केंद्र खोले जाने को लेकर राशि की मांग की जा रही है। यह मामला काफी गंभीर है।
5. नगदा खान हादसे के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
धनबाद। नगदा खान हादसा की बरसी पर बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद समेत अन्य अफसर,ट्रेड यूनियन के लीडर व मजदूरों ने नगदा पहुंचकर हादसे में शहीद 50 मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद मजदूरों के परिजनों ने भी समाधी स्थल पर श्रद्धांजलि दी।
बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि आगे इस प्रकार की घटना न हो इसके लिए हमलोग तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारे कर्मियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, एक्स एमएलए अरूप चटर्जी, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के महामंत्री एके झा , बीसीसीएल के डीटी चंचल गोस्वामी, जीएम सेफ्टी आशुतोष द्विवेदी, जीएमपी, EWZके जीएम जेएस महापात्रा, बाघमारा विधायक प्रतिनिधि शरद महतो, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो आदि ने श्रद्धांजलि दी।
नगदा माइंस में वर्ष 2006 की छह सितंबर की शाम 17 नंबर इंक्लाइन में हुए एक गैसीय विस्फोट में 50 श्रमिक काल के गाल में समा गये थे। जबकि चार श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गये थे। चारों ईलाज के बाद ठीक हो गये थे। बीसीसीएल प्रबंधन शहीद श्रमिकों की याद में कोलियरी कार्यालय परिसर में शहीद स्मारक का निर्माण करवाया है। शहीद स्मारक पर प्रत्येक वर्ष शहीद श्रमिकों को श्रद्धांजलि देने बीसीसीएल अफसर, शहीद श्रमिकों के परिजन एवं श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचते हैं।
6. झरिया एमएलए ने संविदा कर्मियों को नियमित करने की विधानसभा में उठाई आवाज
धनबाद। झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने सोमवार को झारखंड विधानसभा में जिला स्तरीय व राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में संविदा, दैनिक, अनुबंध पारिश्रमिक पर नियुक्त व कार्यरत कर्मियों को नियमित करने की आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि क्या सबंधित विभाग को इन कर्मियों के बारे में विहित प्रपत्र उपलब्ध कराने को लेकर पत्राचार किया गया है। प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग ने बताया कि सबंधित सभी विभाग को कर्मियों की सेवा शर्तो में सुधार व नियमित करने की मांग की समीक्षा कर अपना अभिमत देने को कहा गया है। विकास आयुक्त की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति का भी गठन किया गया है। जल्द कार्रवाई जारी होगी। विधायक पूर्णिमा ने इस दौरान वर्ष 2017 से लंबित इंटरमीडिएट स्तर के कंप्यूटर अनुभव हिदी टंकण अर्हता धारक पद के लिए प्रकाशित विज्ञापन का मामला भी उठाया। कहा कि संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा वर्ष 2017 में हुई थी। राज्य के गैर अनुसूचित जिला के अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, लेकिन आज तक अंतिम मेधा सूची लंबित है। विभाग की ओर से कहा गया कि जिला स्तरीय मेधा सूची का प्रकाशन लंबित है। कार्रवाई संबंधित विभाग के पास समीक्षात्मक है।
7. गोविदपुर में वंशिका बाइक शोरूम से सवा दो लाख की चोरी
धनबाद। गोविदपुर पुलिस स्टेशन एरिया टुंडी रोड सुंदर पहाड़ी स्थित बीजेपी लीडर व सांसद प्रतिनिधि बलराम प्रसाद साव की हीरो बाइक शोरूम वंशिका ऑटो में चोरी हो गयी है। शोरुम के एस्बेस्टस की छत तोड़कर रविवार की रात सवा दो लाख रुपये का सामान चुरा लिया गया। इस संबंध में शोरूम संचालक के पुत्र उज्जवल साहा ने सोमवार को गोविदपुर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई है। गोविदपुर पुलिस शोरूम पहुंच मामले की तहकीकात की। शोरूम से एक लाख 40 हजार के बाइक पार्ट्स, लैपटाप, प्रिटर, स्टेबलाइजर, पंखा, इनवर्टर , बैटरी, डीजल, ग्रीस, 80 हजार के अन्य सामान और सात हजार कैशकी चोरी हुई है। शोरूम के सीसीटीवी कैमरा में रविवार की रात 12: 45 बजे एक चोरो के घुसने की फोटो दिख रही है। इसके बाद सीसीटीवी कैमरा को बंद कर दिया गया। सीसीटीवी कैमरा में शोरूम का गार्ड कहीं नजर नहीं आ रहा है। वह सुंदर पहाड़ी गांव का ही रहनेवाला है। पुलिस को उसकी भूमिका पर संदेह है।
8. विधानसभा में नमाज के लिए कमार आवंटित किये जाने के खिलाफ बीजेपी का धरना
धनबाद। झारखंड विधान सभा में नमाज़ के लिए एक कमरा आवंटन के विरोध में प्रदेशव्यापी धरना कार्यक्रम के तहत बीजेपी धनबाद महानगर के द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह व संचालन महानगर के महामंत्री नितिन भट्ट ने की।
इस अवसर पर महानगर भाजपा के प्रभारी अभय सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार राज्य में तुष्टिकरण के हिसाब से काम कर रही है। धार्मिक उन्माद फैलाकर समाज को बांटना चाहती है। विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा दिये गये आदेश से बहुसंख्यक समाज आहत है। इसके खिलाफ भाजपा चरणबद्ध आंदोलन कर सरकार को यह निर्णय वापस लेने को मजबूर करेगी।विधानसभा लोकतंत्र का वह मंदिर है, जिसे किसी धर्म या पंथ की परिधि में समेट कर नहीं रखा जा सकता।लेकिन झारखंड विधानसभा में किसी वर्ग विशेष के लिए नमाज कक्ष का आवंटन किया जाना न केवल एक गलत परंपरा की शुरुआत है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के भी विपरीत है।
जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जब विधानसभा में मुस्लिम समाज के लोग नमाज पढ़ सकते हैं तो हिंदू समाज के लोग हनुमान चालीसा क्यों नहीं पढ़ सकते। विकास, रोजगार, कानून व्यवस्था इत्यादि मुद्दों पर फेल हेमंत सोरेन सरकार कभी तालिबान का समर्थन कर, तो कभी विधानसभा परिसर में नमाज़ स्थल का आवंटन कर 'बांटो और राज करो' का खेल खेल रही है। राज्य के लिए इससे दुर्भाग्यपूर्ण बात भला और क्या हो सकती है?
बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने कहा की हम तुष्टिकरण की राजनीति का कड़ा विरोध करते हैं।फिर भी सरकार हठधर्मिता पर अड़ी रही तो बहुसंख्यक समाज को भी पूजा अर्चना करने के लिए सोमवार से रविवार तक स्थान उपलब्ध कराया जाए।प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने कहा कि विधानसभा में नमाज स्थल खोलने का हम कड़ा विरोध करते हैं। यह तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है। राज्य सरकार मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाना चाहती है।अगर बहुसंख्यक समाज की सोचते हैं तो सोमवार को भगवान शिव से शुरू कर रविवार को सूर्य देव तक की आराधना के लिए भी स्थायी स्थल तय करें।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमितिे के सदस्य रमेश राही, उपाध्यक्ष संजय झा, मानस प्रसून, उमेश यादव, वीरेन्द्र हांसदा, अमलेश सिंह, रीता प्रसाद, चंद्रशेखर मुन्ना, जयंत चौधरी, मौसम सिंह, राजकुमार मंडल,अभिषेक पांडे,बच्चू राय ,पप्पू सिंह,ललन मिश्रा,चुन्ना सिंह, स्वरूप भट्टाचार्य,अमरजीत कुमार, रिंकु सिन्हा,उमेश सिंह,शशी प्रकाश, मनोज सिन्हा, रजनीश तिवारी, प्रभात सिन्हा, सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
9. मिस इंटरनेशनल मनीषा चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस में शामिल
धनबाद। तृणमूल कांग्रेस का मिलन समारोह सोमवार को जिला परिषदन में का आयोजन किया गया। इसमें एक्स एमपी सह टीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रसेन, पूर्व राज्य सभा सांसद सह तृणमूल ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जामुदा समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मिस इंटरनेशनल रह चुकी मनीषा चक्रवर्ती के साथ दर्जनों लोग पार्टी में शामिल हुए।मनीषा चक्रवर्ती अभी सिर्फ पार्टी में शामिल हुई।आगामी 17 सितंबर को केंद्रीय नेतृत्व उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायेगी।
तृणमूल के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू ने कहा कि निगम चुनाव में उनकी पार्टी पूरे दमखम के साथ उम्मीदवारों को उतारेगी।उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर संगठन को पहले से और भी मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जाएगा।पिछले दो सालों में आई कोरोना की लहर के कारण संगठन के ऊपर प्रभाव पड़ा है। प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर बैठा थोड़ा शिथिल पड़ गये हैं।रांची में बैठक के बाद यहां पहुंचे हैं।इसके बाद संथाल परगना का दौरा के बाद पूरे झारखंड का हम दौरा कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि मनीषा चक्रवर्ती एक बड़ी ही नामी गिरामी चेहरा है।इसलिए नियमतः उनका केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई जायेगी।
10. जेपी हॉस्पीटल के स्टाफ ने पेसेंट के परिजनों को पीटा, आयुष्मान भारत कार्ड से इलाज पर इनकार
धनबाद। सरायढेला-बलियापुर बाइपास रोड मे स्थित जेपी हास्पिटल हमेशा विवाद में घिरा रहता है। कभी पेसेंट के मौत के मामले हो या पैसों के लिए मरीज को बंधक बनाने का मामला हो। हॉस्पीटल के स्टाफ पर पेसेंट के परिजनों के साथ मारपीट का आरोप लगा है। पुर्वी टुंडी निवासी अरुण रजक ने अपनी गर्भवती पत्नी फूल कुमारी को इलाज के लिए जेपी हॉस्पीटल में एडमिट करवाया था। पेसेंट के परिजन को बताया गया था कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड का लाभ अस्पताल में मिलेगा। पेसेंट के परिजनों से पहले आयुष्मान भारत कार्ड, आधार कार्ड ले लिया गया। इसके बाद पेसेंटके परिजन से इलाज के नाम पर पैसे की मांग की जाने लगी। पैसे देने में असमर्थता जताई तो वहां मौजूद गार्ड और स्टाफ ने बदसलूकी की। स्टाफ ने चार लोगों पिटाई कर दी। एक महिला तो हॉस्पीटल कैंपस में ही बेहोश हो गई। इसके बाद सभी घायलों को SNMMCH में एडमिट कराया गया। बीजेपी लीडर सह हॉस्पीटल संचालक प्रदीप मंडल ने कहा कि छोटी-मोटी बहस आज हुई है। कुछ लोग वीडियो बना रहे थे, जिसका महिला स्टाफ ने विरोध किया। मारपीट व सर फटने के बात पर कहाकि कोई अगर गिर जाता है तो उसका भी सिर फट जाता है।
11. सालनपुर बस्ती में महिला के गले से चेन झपटा
धनबाद। रामकनाली ओपी एरिया के सलानपुर बस्ती स्थित सार्वजनिक मां रक्षा काली मंदिर के समीप बाइक सवार क्रिमिनलों ने लोबिन दास की पत्नी के गले से सोने की चेन झपट भाग निकले। महिला घटना सोमवार सुबह 6:15 बजे की अपनी पुत्री को स्कूल बस पर चढ़ाकर घर लौट रही थी। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल सिजुआ की बस में बच्ची को चढ़ाने के बाद जैसे ही एक अन्य महिला के साथ वह आगे बढी तभी बस्ती के दूसरे रास्ते से बाइक पर दो युवक सवार होकर आये। बाइक धीरे की, इसके बाद महिला के गले पर झपट्टा मारा। उसके गले की चेन झपटकर भाग निकले।