जमशेदपुर: एसीबी ने MGM पुलिस स्टेशन के SI मोहन कुमार 10 हजार घूस लेते किया अरेस्ट

एसीबी टीम ने पूर्वी सिंहभूम जिले के एमजीएम पुलिस स्टेशन में पोस्टेड एसआइ मोहन कुमार को मंगलवार को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है। 2018 बैच का एसआइ ने रुपये के लेनदेन के एक मामले की जांच में मामला रफा दफा करने के लिए पीड़ित से एक लाख रुपये की मांग की थी। रुपये नहीं देने पर केस दर्ज कर जेल भेजने की धमकी भी दी थी।

जमशेदपुर: एसीबी ने MGM पुलिस स्टेशन के SI मोहन कुमार 10 हजार घूस लेते किया अरेस्ट
घूसखोर एसआइ मोहन कुमार(फाइल फोटो)।
  • पैसा नहीं देने पर दी थी ये धमकी

जमशेदपुर। एसीबी टीम ने पूर्वी सिंहभूम जिले के एमजीएम पुलिस स्टेशन में पोस्टेड एसआइ मोहन कुमार को मंगलवार को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है। 2018 बैच का एसआइ ने रुपये के लेनदेन के एक मामले की जांच में मामला रफा दफा करने के लिए पीड़ित से एक लाख रुपये की मांग की थी। रुपये नहीं देने पर केस दर्ज कर जेल भेजने की धमकी भी दी थी।
एसआई को अरेस्ट करने के बाद एसीबी ने टीम ने उसके  घर की भी तलाशी ली। एनएच 33 किनारे निवासी विनोद गोप से घूस ले रहा था। एसीबी ऑफिस में एसआई से पूछताछ के बाद में कोर्च में पेश कर घूसखोर दारोगा को  जेल भेज दिया गया है। विनोद गोप से एक केस को मैनेज करने के लिए एसआइ ने एक लाख की रिश्वत मांगी थी।

धनबाद: 60 ASI का ट्रांसफर,पुलिस स्टेशन व ओपी से कई हुए लाइन क्लोज

विनोद गोप ने दारोगा के खिलाफ घूस मांगने की कंपलेन एसीबी में की। एसीबी की जांच में एसआइ पर लगे आरोप सही पाये गये। इसके बाद एसीबी में मामला दर्ज किया गया। एसआई ने 10 हजार रुपये कर विनोद को आज एनएच किनारे मिलने बुलाया। वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने पैसे लेते दारोगा को रंगेहाथ पकड़ लिया गया।