Morning news diary-9 November: वाइफ का मर्डर, लाखों की चोरी, खुंटी में लूट, डिजनीलैंड मेला, एक्सीडेंट में मौत, आग, ठगी, अन्य

1. मध्य प्रदेश: बालाघाट में वाइफ ने तौलिया देने में देरी की तो हसबैंड ने फावड़े से किया वार, मौत

 मध्य प्रदेश: बालाघाट में वाइफ ने तौलिया देने में देरी की तो हसबैंड ने फावड़े से किया वार, मौत

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के किरनापुर पुलिस स्टेशन एरिया के हीरापुर गांव में वाइफ ने  तौलिया देने में देरी की तो हसबैंड ने फावड़े से कर दिया। महिला की मौत हो गयी है। पुलिस ने आरोपी वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी राजकुमार बहे (50) को अरेस्नेट कर जेल भेज दिया है।

पुलिस का कहना है कि राजकुमार अपनी पत्नी पुष्पा बाई (45) से स्नान करने के बाद तौलिया देने को कहा। उस वक्त उसकी पत्नी बर्तन धो रही थी, इसलिए तौलिया देने में देरी हो गई।पत्नी ने हसबैंड से कुछ देर रुकने के लिए कहा, क्योंकि वह उस समय बर्तन धो रही थी। इससे उसका हसबैंड नाराज हो गया। इसके बाद हसबैंड ने अपनी पत्नी के सिर पर फावड़े से वार कर दिया। पुलिस ने कहा कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी 23 वर्षीय बेटी ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उसे भी मारा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज किया गया है।

2. बिहारशरीफ :  रेलकर्मी के घर खिड़की तोड़कर ज्वेलरी समेत 13 लाख की संपत्ति चोरी

बिहारशरीफ :  रेलकर्मी के घर खिड़की तोड़कर ज्वेलरी समेत 13 लाख की संपत्ति चोरी

बिहारशरीफ। इस्लामपुर नगर के मुर्गीयाच मोहल्ले में रविवार की रात रेलकर्मी के घर के खिड़की तोड़कर चोरों ने घर में रखे सोने चांदी की ज्वेलरी समेत लगभग 13 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। चोरों की हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गई है। गृहस्वामी मिथलेश प्रसाद की पत्नी ललिता देवी ने बताया कि वह घर पर अकेले रहती है।  घर में ताला लगाकर छठ पर्व करने अपने मायके हुलासगंज थाना क्षेत्र के सोहानी विगहा मठ पर चली गई थी।

लुधियाना में रहते हैं महिला के हसबैंड

महिला का कहना है घर पर कोई नहीं था। हसबैंड मिथलेश प्रसाद लुधियाना में रहते हैं। मेरे दोनों पुत्र सन्नी कुमार एवं आदित्य कुमार रेलवे में नौकरी करता है।  घर के बाहर में लगे खिड़की का ग्रील का नट बोल्ट खोलकर खिड़की को उखाड़ कर चोरों का दल घर के अंदर घुसा।तीन कमरों में लगे ताला को तोड़ दिया। दो गोदरेज, तीन बक्सा का ताला से दस लाख रुपये मूल्य का सोने चांदी की ज्वेलरी, एक एलसीडी टीवी, एक मानिटर ,कपड़ा, बर्तन सहित अन्य जरूरतमंद कागजात चोरों ने चुरा लिया।

3. खूंटी: पिस्तौल की नोंक पर साढ़े छह लाख की लूट, क्रिमिनलों ने बैंक मित्र को बनाया निशाना

खूंटी: पिस्तौल की नोंक पर साढ़े छह लाख की लूट, क्रिमिनलों ने बैंक मित्र को बनाया निशाना

खूंटी। खूंटी-तमाड़ रोड पर खूंटी जिला के अड़की पुलिस स्टेशन एरिया जरंगा के निकट सोमवार को तीन क्रिमिनलों ने आर्म्स के बल पर दो बैंक मित्रों से लगभग साढे़ छह लाख रुपये की लूट लिए। इसके बाद तीनों एक ही बाइक से अड़की की ओर भाग निकले। बताया जाताा है कि सिंदरी निवासी बैंक मित्र विवेक कुमार गुप्ता उर्फ मिंटू गुप्ता और बैंक मित्र अन्नु देवी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अड़की ब्रांच से रुपये निकालकर वापस अपने घर लौट रहे थे। विवेक के पास तीन लाख दस हजार पांच सौ रुपये और अन्नु देवी के पास साढ़े तीन लाख रुपये थे। जारंगा ढीपा के पास खेसारी बेड़ा पुलिया ठोकर के सामने मास्क लगाये तीन क्रिमिनलों ने पिस्तौल दिखाकर दोनों को रोक रुपये लूट लिये। दोनों पीड़ितों ने अड़की पुलिस स्टेशन पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। 

4. धनबाद: AAP छोड़ JDU में शामिल हुए दीपनारायण

धनबाद: AAP छोड़ JDU में शामिल हुए दीपनारायण

धनबाद। जेडीयू का रविवार को जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह की अध्यक्षता धनबाद सर्किट हाउस में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व टुंडी विधानसभा के नेता दीप नारायण सिंह अपने साथियों के साथ जेडीयू में शामिल हो गये।कहा गया है कि 14 नवंबर को जेडीयू की ओर से एकसम्मेलन गोमो में दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में किया जायेगा। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बिहार विधान परिषद के सदस्य मो. गुलाम रसूल बलियावी, झारखंड के प्रभारी प्रवीण सिंह एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो मुख्य रूप से उपस्थित होंगे।

मिलन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने कहा कि दीप नारायण सिंह के पार्टी में आने से पार्टी में काफी मजबूती आयेगी। मौके पर महानगर अध्यक्ष राजू सिंह, प्रदेश के वरीय उपाध्याय गुलाब महतो, प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह,, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी हसीब खान, उचित महतो, महिला जिला अध्यक्ष अनीता देवी, पुष्पा पांडेय, शंकर चौरसिया, धनलाल दुबे, अशोक ङ्क्षसह, साधू पासवान आदि मौजूद थे।

5. धनबाद: एमएलए राज सिन्हा ने लहासा मार्केट का फीता काटकर किया उद्घाटन

धनबाद: एमएलए राज सिन्हा ने लहासा मार्केट का फीता काटकर किया उद्घाटन

धनबाद। एमएलए राज सिन्हा ने कोहिनूर मैदान में तिब्बती के द्वारा आयोजित लहासा मार्केट का उद्घाटन किया। हर साल ठण्ड से पहले तिब्बती के द्वारा धनबाद के कोहिनूर मैदान में गर्म कपडे का बाजार सजाया गया है। एमएलए ने दलाई लामा पर पुष्प अर्पित कर विधिवत शुरुआत किया। हर साल कोयलांचल वासियों का इंतजार रहता है कि तिब्बती का लहासा मार्केट में गर्म कपड़े उचित दर पर अच्छे क्वालिटी का गर्म कपड़े बिक्री करते हैं ।
 
झारखंड सरकार धनबाद में मैदान को कमी को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि तिब्बती हमेशा की तरह धनबाद में हर साल लहासा मार्केट लगाते आ रहे हैं। यहां की जनता इस मार्केट का बरसों से इंतजार करते हैं।  तिब्बतियों ने कहा की इस ग्राउंड की परमिशन लेने में काफी कठिनाई हुई है। इसलिए विलंब से लहासा मार्केट चालू किया गया। जिला प्रशासन से मैं मांग करता हूं कि पेंटासोल तथा इस ग्राउंड पर किसी भी तरह का पक्की करण भवन निर्माण ना किया जाए। धनबाद वासियों से अपील करता हूं कि तिबत्ती लहासा मार्केट को पूर्ण समर्थन करें और स्वागत भी करें सहयोग भी करे यहाँ पर आकर इनकी सामानों को खरीदारी करे।

6. धनबाद: स्वदेशी युद्धक खेल थांग- टा मास्टर्स ट्रेनिंग 16 नवम्बर से इम्फाल में

धनबाद: स्वदेशी युद्धक खेल थांग- टा मास्टर्स ट्रेनिंग 16 नवम्बर से इम्फाल में

धनबाद। स्वदेशी युद्धक खेल थांग-टा का चार दिवसीय मास्टर्स ट्रेनिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग सिस्टम ट्रेनिंग शिविर का आयोजन आगामी 16 नवम्बर से इम्फाल में होने जा रहा है। इस शिविर में भाग लेने के लिए झारखंड से चार सीनीयर मार्शल आर्टिस्ट को आमंत्रित किया गया है। इसमें रंजीत केशरी, विकाश कुमार, कृष्णा कुमार साव तथा मृत्युंजय कुमार (सभी धनबाद) शामिल हैं।

थांग-टा  फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित होने वाली इस चार दिवसीय शिविर के दौरान सभी प्रतिभागियों को विशेष रूप से इस स्वदेशी खेल की थांगलोन (तलवार युद्ध शैली), खुतलोन (निःशस्त्र युद्ध शैली), तथा थांग- हाइबा (जोड़ा तलवार युद्ध शैली) की स्पर्धाओं में व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षित किया जायेगा। इसके अलावा वर्ष 2022 में हरियाणा में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया युथ गेम्स के दौरान थांग-टा प्रतियोगिता की तकनिकी संचालन के लिए कुछ चयनित थांग-टा निर्णायकों को इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग सिस्टम से भी अवगत कराते हुए उन्हें टी.आर.एस. स्कोरिंग सिस्टम में प्रशिक्षित किया जायेगा।

7. धनबाद: केंदुआ में  दुकानदार को झांसा देकर 65 हजार का ज्वेलरी ले भागा

धनबाद: केंदुआ में  दुकानदार को झांसा देकर 65 हजार का ज्वेलरी ले भागा

धनबाद। केंदुआ बाजार स्थित एसके ज्वेलर्स में सोमवार की शाम खरीदारी करने आया युवक दुकानदार को झांसा देकर लगभग 65 हजार रुपये मूल्य की चेन व अंगूठी ले भागा। सूचना मिलते ही केंदुआडीह थानेदार बिनोद उरांव मौक पहुंचे व छानबीन की।  दुकानदार संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि एक युवक दुकान में आया व एक सोने की चेन व दो (एक लेडिस व एक जेंट्स) अंगूठियां पसंद कर पैक करवाया। उसने अपना नाम जाहिद व पता केंदुआ चार नंबर बताते हुए बिल बनाने को कहा।जब वह बिल बनाने लगे तो मौका देख युवक एक सोने की चेन व एक लेडिस अंगूठी चुपके से पैकिंग बैग से निकाल मोबाइल पर बात करने के बहाने निकलकर भाग गया। कुछदेर तक जब युवक नहीं लौटा तो दुकानदार ने अपना बैग चेक किया तो उसमें से सोने की चेन और एक अंगूठी गायब थी।

8. धनबाद: टुंडी में पेड़ से टकरायी कार, मां-बेटी की मौत

धनबाद: टुंडी में पेड़ से टकरायी कार, मां-बेटी की मौत

धनबाद। गोविंदपुर-टुंडी रोड के कमारडीह भोजूडीह (टुंडी) के पास सोमवार की सुबह रोज एक्सीडेंट में पोषण सखी सुनीता मंडल (32) व उसकी आठ साल की बेटी सत्या की मौत हो गयी। जबकि सुनीता के पिता लक्ष्मण मंडल व भाई सत्यदेव मंडल समेत तीन लोग घायल हो गये। सुनीता बलियापुर के दुधिया निवासी स्व कैलाश मंडल की पत्नी थी।

छठ में पर्व के लिए जा रही थी मायके 
सुनीता मंडल अपनी पुत्री सत्या के साथ छठ पर्व के लिए मायके टुंडी के पुरनाडीह अपने पिता एवं भाई के साथ बलेनो नेक्सा कार (जेएच10बीएच/6581) से जा रही थी।भोजूडीह और कपासटांड़ के बीच तीखे मोड़ पर कार असंतुलित होकर एक सूखे पेड़ से टकराकर 15 फीट नीचे खेत में जा गिरी।मौके पर पहुंचे लोकल लोगों ने सभी घायलों को कार से बाहरप निकाला। बच्ची सत्या कार में फंस गयी थी। उसकी मौेके पर ही मौत हो गयी।

9. धनबाद: एसएनएमएमसीएच से कैदी फरारी मामले में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

धनबाद: एसएनएमएमसीएच से कैदी फरारी मामले में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

धनबाद। एसएनएमएमसीएच शनिवार की शाम कैदी बिट्टू तुरी की फरारी मामले में पुउसकी सुरक्षा में तैनात तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।  इन तीनों पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है। सस्पेंड होनेवालों में बिनोद सोरेन, शिव शंकर पासवान और रोहित किस्कू शामिल है।