धनबाद: एयरटेल पेमेंट बैंक के स्टाफ से आठ लाख लूटकांड का खुलासा, आर्म्स के साथ तीन क्रिमिनल अरेस्ट

बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के कुर्मीडीह आम्रपाली हॉस्पीटल के समीप एयरटेल पेमेंट बैंक स्टाफ झरी महतो को गोली मारकर आठ लाख रूपये लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मामले में पुलिस ने तीन क्रिमिनलों को आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है। एसएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। मौके पर सिटी SP आर रामकुमार और डीएसपीअमर कुमार पांडे भी उपस्थित थे।

धनबाद: एयरटेल पेमेंट बैंक के स्टाफ से आठ लाख लूटकांड का खुलासा, आर्म्स के साथ तीन क्रिमिनल अरेस्ट
  • कारतूस, 28 हजार रुपये कैश व दो बाइक बरामद

धनबाद। बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के कुर्मीडीह आम्रपाली हॉस्पीटल के समीप एयरटेल पेमेंट बैंक स्टाफ झरी महतो को गोली मारकर आठ लाख रूपये लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।मामले में पुलिस ने तीन क्रिमिनलों को आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है। एसएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। मौके पर सिटी SP आर रामकुमार और डीएसपीअमर कुमार पांडे भी उपस्थित थे।

धनबाद: डीसी-एसएसपी ने किया राजेन्द्र सरोवर, राजा तालाब, पम्पू तालाब छठ घाटों का निरीक्षण
पश्चिम बंगाल के मुथूर फाइनांस लूटकांड में संलिप्त और लंबे समय तक जेल में रहने वाले पेशेवर क्रिमिनल के नेतृत्व में लूट घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने गैंग के तीन क्रिमिनलों रजाउल अंसारी, मो सरफराज अंसारी, दशरथ महतो को एक लोडेड देशी पिस्टल, 28 हजार कैश, चार कारतूस तीन मोबाइल, घटना में प्रयुक्त दो बाइक के साथ धर दबोचा है। कांड में शामिल अन्य क्रिमिनलों की भी पहचान किये जाने की बात पुलिस कह रही है। एसएसपी ने संजीव कुमार ने बताया कि दशरथ मंडल कुख्यात पेशेवर क्रिमिनल है। लूट कांड का मास्टर माइंड भी वही है। 

बड़े घटना को अंजाम देने के लिए बिहार से भी क्रिमिनलों को बुलाया गया था

एसएसपी ने बताया कि इस गैंग के द्वारा किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए बिहार से भी क्रिमिनलों को बुलाया गया था। किसी कारणवश इनके प्रोग्राम में तब्दीली आने के बाद लोकल क्रिमनल का साथ लेकर इस गैंग ने लूट कांड को अंजाम दिया। पुलिस गिरफ्त मे आये तीन क्रिमिनल बरवाअड्डा व गोविंदपुर के हैं। लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियो की भी जल्द पकड़ लिया जायेगा। तीनों क्रिमिनल गोविंदपुर और बरवड्डा क्षेत्र के है। तीनो का आपराधिक इतिहास रहा है।क्रिमिनलों ने गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया में जुलाई माह में हुए दो लूट, सितम्बर में बरवाअड्डा में ग्राहक सेवा केंद्र संचालको से हुई लूट की घटना में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है।

पुलिस टीम को ऐसे मिली सफलता 
एसएसपी ने बताया कि दो एक नवंबर को घटित लूटकंड के खुलासे के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम को गुप्त सुचना मिली की कुछ क्रिमिनल कमल कटेसरिया स्कुल के पास सुनसान में लूट की योजना बना रहे है। पुलिस ने रेड कर तीनो अरेस्ट किया। वंही अन्य तीन क्रिमिनल अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।