मुंबई: क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को बाम्बे हाई कोर्ट मिली बेल
मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में फंसे बालीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बाम्बे मिल गई है। आर्यन खान की ओर से सीनीयर एडवोकेट मुकुल रोहतगी और सतीश मानेशिंदे ने हाईकोर्ट में बहस की। बेल मिलने के बाद मुकुल रोहतगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल या परसों तक आर्यन खान जेल से बाहर आ जायेंगे।
मुंबई।मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में फंसे बालीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बाम्बे मिल गई है। आर्यन के साथ-साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी हाई कोर्ट ने बेल दे दी है। जस्टिस नितिन सांब्रे की कोर्ट ने तीन दिन की लगातार सुनवाई के बाद गुरुवार को बेल पर फैसला सुनाया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों- आर्यन, अरबाज और मुनमुन को बेल दे दी। बेल मिलने के बाद मुकुल रोहतगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल या परसों तक आर्यन खान जेल से बाहर आ जायेंगे।
पटना के Amhara Construction के देवघर समेत कई ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड, नोट गिनने के मंगाई गई मशीन
आर्यन खान की ओर से सीनीयर एडवोकेट मुकुल रोहतगी और सतीश मानेशिंदे ने हाईकोर्ट में बहस की।अरबाज मर्चेंट के लिए अमित देसाई और मुनमुन धमेचा के लिए अली काशिफ खान ने जोरदार दलीलें दीं। कोर्ट में एनसीबी की ओर से एएसजी अनिल सिंह ने आर्यन की जमानत का पुरजोर विरोध किया। लेकिन मुकुल रोहतगी ने अपने जोरदार तर्कों से आर्यन को बेल दिलवा ही दी। हालांकि अभी बेल ऑर्डर की कॉपी नहीं आई है। और जब तक ऑर्डर की कॉपी नहीं आयेगी, तब तक आर्यन, अरबाज और मुनमुन को रिहा नहीं किया जायेगा।
Evening news diary-28 October:करंट से चोर की मौत, पुलिस पर हमला, आरोपी की मर्डर, अफीम बरामद, अन्य
आर्यन खान को बेल मिलने के बाद मुस्कुराए शाहरुख, मन्नत के बाहर फैन्स मनाये दिवाली
आर्यन खान की बेल मंजूर होनेा में खान परिवार के लिए आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है। शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर दिवाली जैसा माहौल है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने दो फोटो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में मुस्कुराते हुए शाहरुख खान, वकील सतीश मानशिंदे की लीगल टीम के साथ नजर आ रहे हैं, जो आर्यन खान के ड्रग्स केस संभाल रही है। सतीश की टीम ने कहा कि आर्यन खान को आखिरकार बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। जब से आर्यन को गिरफ्तार किया गया तब से अभी तक कोई कब्जा नहीं, कोई सबूत नहीं, कोई उपभोग नहीं, कोई साजिश नहीं.... सत्यमेव जयते।'
अबराम का वीडियो वायरल
आर्यन खान के छोटे भाई अबराम का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अबराम इस वीडियो में अपने घर 'मन्नत' से बाहर खड़े फैन्स को देख हाथ हिलाते दिख रहे हैं। अबराम का ये वीडियो, आर्यन की जमानत याचिका मंजूर होने के बाद का है। आर्यन खान की जमानत मंजूर होने पर शाहरुख खान के फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई है। बड़ी संख्या में फैन्स, शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर जमा हैं और सेलिब्रेट कर रहे हैं। फैन्स एक ओर जहां आतिशबाजी कर रहे तो वहीं दूसरी ओर आर्यन के लिए चीयरिंग भी कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ ट्विटर पर भी न सिर्फ आर्यन खान बल्कि मन्नत ट्रेंड हो रहा है।
धनबाद: झरिया में व्याप्त जल संकट समेत अन्य मामलों के एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह चिंतित, डीसी से मिली
आर्यन खान सात अक्टूबर से आर्थर रोड जेल में बंद हैं। आर्यन खान और अन्य को क्रूज से ड्रग्स पकड़े जाने के सिलसिले में दो अक्टूबर की आधी रात एनसीबी ने कस्टडी में लिया था।बाद में उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। इस मामले में कुल 20 लोगों को एनसीबी ने अरेस्ट किया था। इनमें से दो को लोअर कोर्ट से मंगलवार को बेल मिल गई थी।
NCB का गवाह किरण गोसावी अरेस्ट
पुणे पुलिस ने आर्यन खान ड्रग केस में एनसीबी के गवाह किरण गोसावी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के कमिश्नर ने इस बात की पुष्टि की है कि पुलिस ने क्रूज पार्टी ड्रग केस में एनसीबी के स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी को कस्टडीमें लिया है। गोसावी से धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ की जा रही है।2018 के धोखाधड़ी मामले में पुणे पुलिस द्वारा उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के बाद से फरार गोसावी ने दावा किया था कि महाराष्ट्र में उसकी जान को खतरा है।किरण गोसावी को 2018 में धोखाधड़ी के एक मामले में हिरासत में लिया गया है, जिसमें वह फरार था। 2019 में पुणे सिटी पुलिस ने उसे वांटेड घोषित किया। वह तब से लापता था। उसे केवल एनसीबी गवाह के रूप में क्रूज रेड के दौरान देखा गया था। 14 अक्टूबर को पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।पुणे सिटी पुलिस में दर्ज धोखाधड़ी मामले में एक आरोपी किरण गोसावी (ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ मामले में एनसीबी गवाह) को फरसखाना पुलिस स्टेशन पुणे ने औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है। उसे आज पुणे कोर्ट में पेश किया गया।